स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2025 का आज आखिरी डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में पहली बार भिड़ेंगी।
गुजरात की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं और CSK पर जीत टॉप-2 में उनकी जगह पक्की कर देगी। यह मैच GT का आखिरी लीग मैच भी होगा। गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा और वे वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे।
वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
पहले मैच का प्रीव्यू…
मैच डिटेल्स, 67वां मैच GT vs CSK तारीख- 25 मई स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट- 3:30 PM
GT एक मैच से आगे
हेड टु हेड में GT एक मैच से CSK से आगे है। दोनों के बीच 7 IPL मैच खेले गए हैं। 4 में गुजरात और 3 में चेन्नई को जीत मिली। दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 बार भिड़ीं, दो बार गुजरात और एक बार चेन्नई को जीत मिली। दोनों के बीच 2023 सीजन का फाइनल भी इसी मैदान पर हुआ था, इसमें CSK को 5 विकेट से जीत मिली थी।
GT के बाटर शानदार फॉर्म में
GT के खिलाड़ियों ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। सीजन के टॉप-2 स्कोरर इसी टीम के हैं। साई सुदर्शन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं। दूसरे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल हैं। वहीं, टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं।
CSK के बैटर्स पूरे सीजन जूझते नजर आएं
CSK के लिए पूरा सीजन काफी निराशाजनक रहा। टीम का कोई भी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं दिखा। टीम के बैटर्स जूझते नजर आएं। ऑलराउंडर शिवम दूबे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 13 मैचों में 340 रन बनाए हैं। वहीं, नूर अहमद फिलहाल पर्पल कैप होल्डर हैं।
पिच रिपोर्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से हमेशा से बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। इस सीजन में गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही है। इस वजह से बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं। हालांकि मैच की शुरुआत में नई गेंद से गेंदबाजों के लिए भी यहां कुछ मदद मिलती है। यहां पिछले छह में से पांच मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। ऐसे में यहां टॉस भी अहम भूमिका में होगा।
वेदर रिपोर्ट रविवार को अहमदाबाद का मौसम काफी गर्म रहेगा। इस मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मियों के साथ उमस का भी सामना करना होगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉन्वे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
_________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL मैच मोमेंट्स पंजाब-दिल्ली मैच में 8 कैच छूटे:DC सीजन में हाईएस्ट कैच ड्रॉप करने वाली टीम; करुण ने कैच छोड़कर सिक्स का इशारा किया
IPL-18 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया। शनिवार को मैच में 8 कैच छूटे। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम बनी। करुण नायर ने कैच छोड़ने के बाद सिक्स का इशारा किया। विपराज निगम के ओवर ट्रिस्टन स्टब्स ने जोश इंग्लिश को स्टंपिंग आउट किया। पूरी खबर
IPL का गणित गुजरात का टॉप-2 फिनिश दांव पर:CSK ने आज हराया तो एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा; पंजाब की मुश्किलें भी बढ़ीं
IPL में लीग स्टेज के 4 ही मैच बचे हैं और अब तक यह तय नहीं हुआ कि कौन सी टीमें टॉप-2 में फिनिश करेंगी। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराकर उनके टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को कम कर दिया। आज चेन्नई सुपर किंग्स भी गुजरात टाइटंस का काम बिगाड़ सकती है। पूरी खबर
क्या इंग्लैंड में भारत को टेस्ट सीरीज जिता पाएंगे शुभमन:युवा टीम को जीत की पटरी पर लाने की मुश्किल; 5 बड़े चैलेंज
25 साल के शुभमन गिल भारत के नए टेस्ट कप्तान बनाए गए। वे रोहित शर्मा की जगह लेंगे। जिनकी कप्तानी में टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली 2 सीरीज हार गई। शुभमन के सामने सबसे पहली और बड़ी चुनौती टीम इंडिया का विनिंग कमबैक कराना ही है। पूरी खबर
IPL मैच प्री-व्यू आज दूसरा मैच, SRH vs KKR:कोलकाता हेड टु हेड में आगे, अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद से दूसरी बार होगा सामना
IPL के 18वें का आज आखिरी डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर