Wednesday, July 2, 2025

IPL Playoff Qualification Scenario 2025 Update | GT RCB PBKS MI | गुजरात का टॉप-2 फिनिश दांव पर: CSK ने आज हराया तो एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा; पंजाब की मुश्किलें भी बढ़ीं

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL में लीग स्टेज के 4 ही मैच बचे हैं और अब तक यह तय नहीं हुआ कि कौन सी टीमें टॉप-2 में फिनिश करेंगी। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराकर उनके टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को कम कर दिया। आज चेन्नई सुपर किंग्स भी गुजरात टाइटंस का काम बिगाड़ सकती है।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

दिल्ली ने पंजाब का गणित बिगाड़ा

शनिवार को जयपुर में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। प्लेऑफ से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

  • पंजाब किंग्स को 13 मैचों में चौथी ही हार मिली, टीम 8 जीत और एक बेनतीजा मैच से 17 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर कायम है। PBKS को अब टॉप-2 में फिनिश करना है तो मुंबई के खिलाफ आखिरी मैच जीतना ही होगा।
  • दिल्ली कैपिटल्स को 14 मैचों में 7वीं जीत मिली, टीम ने 15 पॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर रहकर अपना सीजन फिनिश किया। DC ने लगातार 5 मैच जीतकर सीजन शुरू किया था, लेकिन 6 मैच हारने के बाद टीम प्लेऑफ की रेस में पिछड़ गई। उनका एक मैच बेनतीजा भी रहा था।

गुजरात के पास टॉप करने का मौका

IPL में आज का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात के 13 मैचों में 9 जीत और 4 हार से 18 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल नंबर-1 पर है और हारकर भी इसी पोजिशन पर रहेगी। हालांकि, गुजरात आज अगर जीत गई तो टीम का टॉप-2 में फिनिश करना कन्फर्म हो जाएगा। वहीं हारने के बाद टॉप-2 में जगह बनाने के लिए टीम को पंजाब और बेंगलुरु के आखिरी मैच में हारने की दुआ करनी होगी।

चेन्नई और गुजरात के बीच 2023 IPL का फाइनल हुआ था, तब CSK को जीत मिली थी।

चेन्नई बिगाड़ सकती है गुजरात का खेल

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और फिलहाल 10वें नंबर पर है। आज गुजरात को बड़े अंतर से हराकर टीम के पास नंबर-9 पर पहुंचने का मौका है। हारने से भी टीम को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि, चेन्नई अगर जीत गई तो गुजरात के टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को कम कर सकती है।

हैदराबाद-कोलकाता में छठे स्थान की जंग

IPL में दूसरा मैच प्लेऑफ से बाहर हो चुकीं सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। SRH 13 मैचों में 5 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 11 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर है। वहीं KKR 13 मैचों में 5 जीत और 2 बेनतीजा मैच से 12 पॉइंट्स लेकर 7वें नंबर पर है। आज का मैच जीतने वाली टीम छठे नंबर पर पहुंच जाएगी।

KKR और SRH के बीच पिछले सीजन का फाइनल हुआ था। दोनों टीमें इस सीजन प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकीं।

टॉप-2 में फिनिश करना क्यों जरूरी?

IPL में फाइनल खेलने के लिए प्लेऑफ सिस्टम अपनाया जाता है, जिसमें टॉप-2 पोजिशन में फिनिश करने वाली टीमें क्वालिफायर-1 में भिड़ती हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली फाइनल में पहुंचती है, वहीं हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका रहता है।

3 और 4 नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर होता है, इसे जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम से भिड़ती है। क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है। वहीं एलिमिनेटर हारने वाली टीम बाहर हो जाती है। फाइनल में पहुंचने के ज्यादा मौकों को देखते हुए ही टीमें टॉप-2 पोजिशन में रहना चाहती हैं।

साई सुदर्शन टॉप स्कोरर

गुजरात के साई सुदर्शन 18वें सीजन के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं। उनके नाम 13 मैचों में 638 रन हो गए। गुजरात के शुभमन गिल 636 रन बनाकर दूसरे और मुंबई के सूर्यकुमार यादव 583 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।

प्रसिद्ध टॉप विकेट टेकर

गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनके नाम 13 मैच में 21 विकेट हैं। चेन्नई के नूर अहमद भी 21 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

पूरन ने 40 छक्के लगाए

18वें सीजन के टॉप सिक्स हिटर निकोलस पूरन के 13 मैचों में 40 सिक्स पूरे हो गए। लखनऊ के ही मिचेल मार्श 32 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव 30 सिक्स लगाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच मोमेंट्स पंजाब-दिल्ली मैच में 8 कैच छूटे:DC सीजन में हाईएस्ट कैच ड्रॉप करने वाली टीम; करुण ने कैच छोड़कर सिक्स का इशारा किया

IPL-18 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया। शनिवार को मैच में 8 कैच छूटे। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम बनी। करुण नायर ने कैच छोड़ने के बाद सिक्स का इशारा किया। विपराज निगम के ओवर ट्रिस्टन स्टब्स ने जोश इंग्लिश को स्टंपिंग आउट किया। पूरी खबर

क्या इंग्लैंड में भारत को टेस्ट सीरीज जिता पाएंगे शुभमन:युवा टीम को जीत की पटरी पर लाने की मुश्किल; 5 बड़े चैलेंज

25 साल के शुभमन गिल भारत के नए टेस्ट कप्तान बनाए गए। वे रोहित शर्मा की जगह लेंगे। जिनकी कप्तानी में टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली 2 सीरीज हार गई। शुभमन के सामने सबसे पहली और बड़ी चुनौती टीम इंडिया का विनिंग कमबैक कराना ही है। पूरी खबर

IPL मैच प्री-व्यू आज दूसरा मैच, SRH vs KKR:कोलकाता हेड टु हेड में आगे, अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद से दूसरी बार होगा सामना

IPL के 18वें का आज आखिरी डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर

IPL मैच प्री-व्यू आज पहला मैच, GT vs CSK:जीत से टॉप-2 में जगह पक्की कर लेगी गुजरात, चेन्नई के खिलाफ एक जीत से आगे

IPL 2025 का आज आखिरी डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में पहली बार भिड़ेंगी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -