Wednesday, July 2, 2025

Brevis is the joint fastest fifty scorer for CSK dainik bhaskar moments and records | ब्रेविस CSK के जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी स्कोरर: अहमदाबाद में IPL सीजन का सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर बना, म्हात्रे की लगातार 5 बाउंड्री; मोमेंट्स-रिकार्ड्स

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रन से हरा दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 230 रन बनाए। जवाब में GT 18.3 ओवर में 147 रन बनाकर सिमट गई।

रविवार को रोचक मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। डेवाल्ड ब्रेविस चेन्नई के लिए जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी स्कोरर बने। अहमदाबाद में किसी एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर बना। आयुष म्हात्रे ने अरशद खान के ओवर में लगातार 5 बाउंड्री लगाई।

पढ़िए CSK Vs GT मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकार्ड्स…

म्हात्रे ने अरशद के ओवर में लगातार 5 बाउंड्री लगाई

आयुष म्हात्रे ने अरशद खान के ओवर से 28 रन बनाए। दूसरे ओवर में उन्होंने लगातार 5 बाउंड्री लगाई। इनमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। नीचे देखिए किस बॉल पर क्या हुआ…

  • दूसरी बॉल पर सिक्स: अरशद खान ने शॉर्ट लेंथ गेंद फेंकी। म्हात्रे ने शानदार पुल शॉट खेला। गेंद सीधा लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स के लिए गई।
  • तीसरी बॉल पर सिक्स: अरशद ने इस बार फुल लेंथ गेंद डाली। म्हात्रे बैकफुट पर रहे और शानदार लॉफ्टेड शॉट खेलते हुए गेंद को स्टैंड्स में पहुंचा दिया।
  • चौथी बॉल पर चौका: अरशद की बॉल इस बार मिडिल स्टंप से लेट स्विंग के साथ अंदर की ओर आई। म्हात्रे ने इसे शानदार टाइमिंग के साथ कवर की दिशा में चौका जड़ दिया।
  • पांचवीं बॉल पर चौका: म्हात्रे ने अरशद की फुल डिलीवरी पर स्टांस खोलकर मिडविकेट के ऊपर से फ्लिक शॉट मारा। बॉल यहां चौके के लिए गई।
  • छठी बॉल पर सिक्स: ओवर की आखिरी गेंद अरशद ने बाउंसर डाली लेकिन लाइन सही नहीं थी। म्हात्रे ने इसे लेग साइड पर फाइन लेग की दिशा में हुक कर दिया। बॉल सिक्स के लिए गई।

आयुष म्हात्रे ने अरशद के ओवर में 3 छक्के लगाए।

सिराज के कैच से म्हात्रे आउट

चौथे ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद सिराज के शानदार कैच से आयुष म्हात्रे आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर आयुष ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में बहुत ऊपर चली गई। लॉन्ग ऑफ पर खड़े सिराज ने सूरज की तेज रोशनी के बावजूद अपनी नजर गेंद से नहीं हटाई और पूरी तरह हाथ फैलाकर सिर के ऊपर कैच लपक लिया। कैच पूरा होते ही गुजरात के कप्तान शुभमन गिल दौड़कर आए और सिराज को गले लगाया।

आयुष म्हात्रे का 34 रन पर कैच लेते सिराज।

शाहरुख से उर्विल का कैच छूटा

उर्विल पटेल को चेन्नई की पारी के नौवें ओवर में जीवनदान मिला। इसी ओवर में चौका लगाकर उन्होंने चेन्नई का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

  • दूसरी बॉल पर कैच छूटा: राशिद खान ने ओवरपिच बॉल फेंकी। उर्विल पटेल ने सीधा शॉट खेला। यहां शाहरुख खान से लॉन्ग ऑन में कैच ड्रॉप हो गया। इस समय उर्विल 25 रन पर थे।
  • चौथी बॉल पर चौका लगा: चेन्नई ने इसी ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया। उर्विल पटेल ने राशिद खान की चौका लगाकर टीम को 100 रन तक पहुंचाया।

शाहरुख खान ने उर्विल का 25 रन पर कैच छोड़ा। उन्होंने मैच में बॉलिंग करके एक विकेट भी लिया।

कॉन्वे की सिक्स से फिफ्टी, अगली बॉल पर बोल्ड

14वें ओवर में डेवोन कॉन्वे ने फिफ्टी पूरी की। अगली ही बॉल पर राशिद खान ने उन्हें बोल्ड भी कर दिया।

  • दूसरी बॉल पर सिक्स: राशिद खान ने ओवरपिच गेंद फेंकी। डेवोन कॉन्वे ने अपना स्टांस खोला और साइट स्क्रीन के सामने सिक्स लगा दिया। इस सिक्स से उनका अर्धशतक पूरा हुआ।
  • तीसरी बॉल पर बोल्ड: इस बार राशिद खान ने लगभग यॉर्कर लेंथ की बॉल फेंकी। कॉन्वे शॉट खेलने में जल्दबाजी कर गए और बोल्ड हो गए। उन्होंने 52 रन की पारी खेली।

डेवोन कॉन्वे को राशिद खान ने बोल्ड किया।

ब्रेविस ने सिराज की लगातार बॉल पर सिक्स लगाया

डेवाल्ड ब्रेविस ने 19वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 19 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। ब्रेविस ने मोहम्मद सिराज के ओवर में लगातार दो छक्के और एक चौका लगाया। सिराज के इस ओवर से 20 रन आए।

डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 बॉल पर 57 रन बनाए।

फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स…

  • चेन्नई ने IPL में अपना 35वां 200+ का स्कोर बनाया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बेंगलुरु है, जिसने 33 बार यह कारनामा किया है।
  • राशिद खान ने IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने के रिकॉर्ड में मोहम्मद सिराज की बराबरी की। मोहम्मद सिराज ने 2022 में कुल 31 छक्के खाए थे, जबकि राशिद खान ने यह रिकॉर्ड 2025 में बराबर किया। उनके बाद 2022 में वनिंदु हसरंगा और 2024 में युजवेंद्र चहल को 30 छक्के लगे।
  • गुजरात टाइटंस की IPL इतिहास में रनों से सबसे बड़ी हार हुई। चेन्नई सुपर किंग्स ने GT को 83 रन से हराया। इससे पहले 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को चेन्नई में 63 रन से हराया था।

अहमदाबाद में किसी सीजन में सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर बना

एक IPL सीजन में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा 200+ का स्कोर अहमदाबाद में बना है। इस साल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 9 बार टीमें 200+ का स्कोर बना चुकी हैं। इससे पहले 2024 में दिल्ली और ईडन गार्डन्स दोनों मैदानों पर 8-8 बार 200 से अधिक रन बने थे। वहीं 2023 में वानखेड़े स्टेडियम पर भी 8 बार यह आंकड़ा पार हुआ था।

ब्रेविस CSK के लिए जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी स्कोरर

डेवाल्ड ब्रेविस अब चेन्नई के लिए जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में मोईन अली और अजिंक्य रहाणे की बराबरी की है। ब्रेविस ने आज 19 बॉल पर अर्धशतक लगाया।

CSK के लिए IPL में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, जिन्होंने 2014 में वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों में यह कारनामा किया था। उनके बाद तीन खिलाड़ियों ने 19 गेंदों में अर्धशतक जमाया है। 2022 में मोईन अली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में, 2023 में अजिंक्य रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में, 19-19 गेंदों में फिफ्टी पूरी की।

————————- मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से हराया

IPL-18 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रन से हरा दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 230 रन बनाए। जवाब में GT 18.3 ओवर में 147 रन बनाकर सिमट गई। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -