Wednesday, July 2, 2025

Israel controls 77% of Gaza Strip, Hamas media office says | इजराइल का गाजा के 77% हिस्से पर कब्जा: गाजा मीडिया ऑफिस ने UN से मदद मांगी; इजराइली हमले में महिला डॉक्टर के 9 बच्चों की मौत

- Advertisement -


तेल अवीव9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने गाजा पट्टी के 77% हिस्से पर कंट्रोल हासिल कर लिया है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा गाजा के सरकारी मीडिया ऑफिस ने रविवार को किया।

उन्होंने इजराइल पर नरसंहार के आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।

बयान में कहा गया है कि इजराइली सेना ने बफर जोन, सुरक्षा कॉरिडोर और भारी गोलीबारी के जरिए गाजा के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों को अपने कब्जे में लिया है।

वहीं, गाजा पर 23 मई को हुए इजराइली हमले में खान यूनिस की एक महिला डॉक्टर अल-नज्जर के 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक मृत बच्चों की उम्र 7 महीने से 12 साल तक थी। डॉक्टर के पति को भी इस हमले में गंभीर चोटें आई है।

इजराइल-हमास जंग से जुड़ी 4 तस्वीरें…

इजराइली हमलों में मारे गए फिलीस्तीनियों के जनाजे के दौरान शोक मनाते लोग भावुक हो उठे। तस्वीर 25 मई की है।

फिलीस्तीनी महिला अपने पोते-पोतियों के साथ तंबू के सामने बैठकर खाना खा रही हैं।

एक इजराइली अपाचे हेलिकॉप्टर उत्तरी गाजा के ऊपर फ्लेयर्स छोड़ता हुआ उड़ता दिखाई दे रहा है। यह दृश्य इजराइल की ओर से गाजा सीमा के पास से देखा गया। तस्वीर 24 मई की है।

गाजा के खान यूनुस शहर में एक तबाह इमारत के मलबे में बचावकर्मी जीवित लोगों और शवों की तलाश कर रहे हैं। तस्वीर 23 मई की है।

नेत्जारिम कॉरिडोर पर इजराइल का कंट्रोल

मीडिया ऑफिस ने कहा कि इजराइल ने नेत्जारिम कॉरिडोर के जरिए गाजा को दो हिस्सों में बांट दिया है, जिससे फलस्तीनी नागरिकों की आवाजाही लगभग नामुमकिन हो गई है। कार्यालय का कहना है कि इजराइल ने राफा और गाजा सिटी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों को ‘नो-गो जोन’ घोषित कर दिया है, जिससे लाखों लोग विस्थापित हो गए हैं।

नेत्जारिम कॉरिडोर गाजा को दो भागों में बांटती है। इस साल की शुरुआत में इजराइल-हमास के बीच जब सीजफायर को लेकर डील हुई थी तब इजराइल ने नेत्जारिम कॉरिडोर छोड़ दिया था। लेकिन कुछ ही समय बाद इजराइल ने जंग फिर से शुरू कर दी और फिर से इस कॉरिडोर को अपने कब्जे में ले लिया।

गाजा में 70% बिल्डिंग तबाह हुई

गाजा के मीडिया कार्यालय ने इजराइल पर आरोप लगाया कि वह गाजा पट्टी से फलस्तीनी आबादी से खाली करने की साजिश रच रहा है। ऑफिस ने कहा कि इजराइली सेना जबरन बेदखली, बमबारी और सहायता रोककर गाजा को तबाह कर रही है। यह नरसंहार और नस्लीय सफाई है।%

कार्यालय ने दावा किया कि गाजा का 70% से ज्यादा नागरिक बुनियादी ढांचा नष्ट हो चुका है, और 19 लाख लोग (85% आबादी) अपने घरों से बेघर हो गए हैं।

इजराइली अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज किया। गाजा में अपनी कार्रवाइयों को हमास के खिलाफ ‘टारगेट ऑपरेशन’ करार दिया। उन्होंने कहा कि हमास जानबूझकर आम लोगों के इलाके में सैन्य ढांचे स्थापित करता है, जिससे नागरिक हताहतों की संख्या बढ़ती है।

UN के एक आंकड़े के मुताबिक गाजा में 1 लाख से अधिक इमारतें बर्बाद हो चुकी हैं।

इजराइल बोला- हमास के खत्म होने तक हमले जारी रहेंगे

इजराइली अधिकारियों ने कहा कि उनके हमले आतंकी संगठन हमास को खत्म करने के लिए हैं। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने हाल ही में घोषणा की थी कि गाजा में सैन्य अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक हमास पूरी तरह नष्ट नहीं हो जाता। उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध के बाद गाजा इजराइली सेना (IDF) के पूर्ण नियंत्रण में रहेगा, और सहायता वितरण भी इजराइल की निगरानी में होगा।

संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने गाजा में मानवीय संकट पर चिंता जताई है। यूनिसेफ और विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने 12 मई को चेतावनी दी कि गाजा में 96% बच्चे कुपोषित हैं, और अकाल का खतरा मंडरा रहा है।

बीते 1 सप्ताह में 500 से ज्यादा लोगों की मौत

इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ अपने सैन्य अभियान को और तेज कर दिया है, जिससे मानवीय संकट भयावह हो गया है। शनिवार और रविवार (24-25 मई 2025) को इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 182 फलस्तीनी मारे गए, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।

इजराइल सेना के हमले में बीते एक सप्ताह में 500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। 19 जनवरी 2025 को इजराइल ने सीजफायर तोड़ दिया था। इसके बाद से अब तक गाजा में 2,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

7 अक्टूबर 2023 से शुरू इजराइल-हमास जंग में अब तक 55,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें हजारों बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं।

………………………………………

इजराइल-हमास संघर्ष से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

इजराइल को ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने चेतावनी दी:गाजा में जंग नहीं रोकी तो ठोस कार्रवाई करेंगे; 22 देशों ने मदद मुहैया कराने को कहा

इजराइल के विरोध में अब पश्चिमी देश भी खुलकर सामने आ रहे हैं। ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने इजराइल गाजा में जंग रोकने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -