Tuesday, July 1, 2025

Brij Bhushan Singh acquitted in sexual harassment case of female wrestler | बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवान यौन शोषण केस खत्म: नाबालिग ने कहा था- दबाव और बहकावे में आकर लगाया आरोप, गोंडा में जश्न – Gonda News

- Advertisement -


गोंडा8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को नाबालिग पहलवान से यौन शोषण मामले में बरी कर, केस क्लोज कर दिया। पिछली सुनवाई में नाबालिग अपने बयान से पलट गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने ये निर्णय लिया।

नाबालिग ने 1 अगस्त, 2023 को बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान कहा था कि उसने किसी राजनीतिक या भावनात्मक दबाव में आकर ये आरोप लगाए थे। ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी। जिसमें वह खुद को पीड़िता मानती हो। इस बयान के बाद कोर्ट ने इसे ‘गंभीर परिवर्तनीय साक्ष्य’ माना था।

नाबालिग पहलवान ने माना था कि वह दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है। उसे क्लोजर रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं है। दिल्ली पुलिस ने 15 जून, 2023 को इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। यौन शोषण का मामला क्लोज होने के बाद गोंडा में जश्न का माहौल है।

2 एफआईआर दर्ज की गई थीं दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में 2 एफआईआर दर्ज की थी। एक एफआईआर भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई थी। जिसमें हरियाणा की महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। दूसरी FIR पॉस्को एक्ट के तहत हुई। पॉस्को केस में नाबालिग शिकायतकर्ता ने अपने आरोप वापस ले लिए थे।

अब पढ़िए FIR में नाबालिग ने क्या आरोप लगाए थे…

पढ़िए नाबालिग के पिता के आरोप

नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा था- बेटी ने एशियन चैंपियनशिप में 62KG फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल जीता। फिर 16 साल की उम्र में झारखंड के रांची में नेशनल गेम्स में जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। यहीं पर फोटो लेने के बहाने बृजभूषण ने जबरन बेटी को अपने करीब खींचा। उसे बाहों में इतना कसकर जकड़ लिया कि वह खुद को छुड़ाने के लिए हिल तक नहीं पाई। बृजभूषण हाथ उसके कंधे से नीचे ले गया।

बृजभूषण ने उनकी बेटी से कहा कि तुम मुझे सपोर्ट करो और मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा। पहलवान बोली कि मैं अपने बलबूते यहां तक आई हूं और मेहनत करके आगे तक जाऊंगी।

बृजभूषण ने कहा कि एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल जल्द होने वाले हैं। कोऑपरेट नहीं किया तो खमियाजा ट्रायल्स में भुगतना पड़ेगा। बृजभूषण ने नाबालिग पहलवान को कमरे में बुलाया। नाबालिग पहलवान प्रेशर में थी कि उसका करियर बृजभूषण बर्बाद न कर दे इसलिए वह मिलने चली गई। वहां पहुंचते ही बृजभूषण ने उसे अपनी तरफ खींचा और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। नाबालिग पहलवान इससे पूरी तरह सहम गई। उसने किसी तरह खुद को छुड़ाया और कमरे से बाहर भाग निकली।

इसके बाद 2022 के मई महीने में एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल हुए, जहां बृजभूषण के कहे मुताबिक नाबालिग पहलवान के साथ भेदभाव किया। इसी ट्रायल में एक और बात हुई। ट्रायल में एथलीट के स्टेट से ही रेफरी और मैट चेयरमैन, दोनों नहीं हो सकते। नाबालिग पहलवान के ट्रायल के दौरान उसे दिल्ली के पहलवान के साथ लड़ाया गया जिसमें रेफरी और मैट चेयरमैन दोनों दिल्ली से थे। यह नियमों का उल्लंघन था।

नाबालिग पहलवान ने वहीं पर इसका विरोध किया तो उससे दो-टूक कहा गया कि उसे खेलना होगा, वरना दूसरे एथलीट को वॉकओवर यानी विजेता घोषित कर दिया जाएगा। नाबालिग पहलवान के मैच के वक्त रिकॉर्डिंग को स्विच ऑफ और ऑन किया जाता रहा ताकि वीडियो में गड़बड़ी कर सकें।

ये सब बृजभूषण के कहने पर किया गया, क्योंकि मेरी बेटी ने उसकी यौन इच्छा पूरी करने से इनकार कर दिया था। 2022 में जब नाबालिग पहलवान लखनऊ ट्रायल्स में प्रैक्टिस कर रही थी तो बृजभूषण फिर उसके पास आया। बृजभूषण ने उसे पर्सनली मिलने को कहा। नाबालिग पहलवान ने कहा कि बार-बार परेशान न करें।

अब पढ़िए वो मामला जो दिल्ली साउथ रेवेन्यू कोर्ट में चल रहा है…

बृजभूषण कल अयोध्या जाएंगे नाबालिग से यौन शोषण का मामला खत्म होने के बाद कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह कल दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वह सीधे हनुमानगढी जाकर बजरंगबली का आशीर्वाद लेंगे। श्रीराम मंदिर में भी दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद गोंडा के लिए रवाना होंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष ने जमकर की आतिशबाजी नाबालिग से यौन शोषण का मामला खत्म होने के बाद गोंडा में बृजभूषण के क्षेत्र में जश्न का माहौल है। लोग पटाखे और राकेट छोड़ रहे हैं। नवाबगंज नगर पालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने नवाबगंज बाजार में जमकर आतिशबाजी की। एक दर्जन से अधिक गोले और पटाखे दागे।

जश्न की तस्वीरें देखिए…

बृजभूषण के खिलाफ मामला खत्म होने के बाद गोंडा में जमकर आतिशबाजी हो रही है।

गोंडा में लोग जमकर पटाखे और रॉकेट छोड़ रहे हैं।

बाजारों में लोग इक्ट्‌ठा होकर बृजभूषण के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।

प्रतीक भूषण बोले- ये जीत आगे भी जारी रहेगी भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा- हमने एक झूठे और मनगढ़ंत मामले में न्यायिक विजय प्राप्त की है। प्रत्येक तथ्यहीन आरोप अब न्याय के कठघरे में धराशायी हो रहा है। यह सत्य की जीत है और यह जीत आगे भी कायम रहेगी।

—————————-

ये भी पढ़ें:

BJP जिलाध्यक्ष ने जिसे गले लगाया, वह महिला सामने आई:गोंडा में FIR कराई, बोली- वे मेरे भाई जैसे, बदनाम किया जा रहा

गोंडा में भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिस महिला को ऑफिस के अंदर गले लगाया। वह महिला सामने आई है। महिला ने सफाई दी कि भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उसके भाई जैसे हैं।

मेरी और भाजपा जिलाध्यक्ष की छवि खराब करने के लिए राजनीतिक साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया। इससे मेरी सामाजिक छवि को ठेस पहुंची है। महिला ने वायरल वीडियो को लेकर छपिया थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया। (पढ़ें पूरी खबर)

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -