Tuesday, July 1, 2025

Punjab Mohali Mullanpur Cricket stadium LSGvsRCB match Update | weather report | IPL 2025  | IPL के क्वालिफायर-एलिमिनेटर मुकाबलों पर तेज बारिश का साया: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया; मुल्लांपुर स्टेडियम में लगातार 2 मैच खेले जाने हैं – Chandigarh News

- Advertisement -


मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में 28 और 29 मई को होने वाले 2 प्लेऑफ मैच में बारिश और तेज हवाएं बाधा बन सकती है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है।

22 मार्च से चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अब अपने अंतिम चरण में है। लीग स्टेज का अब केवल एक ही मैच शेष है, जो 27 मई को लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। 28 मई को कोई मैच नहीं है। 29 मई से प्लेऑफ मुकाबले होंग

.

क्वलीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले के लिए चंडीगढ़ के पास बने मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम को चुना गया है, जहां 28 मई और 29 मई को मैच होंगे। मगर, इन दोनों मैचों पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

चंडीगढ़ में मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरिंदर पॉल ने अनुमान जताया है कि 29 और 30 मई को बारिश के साथ तेज हवा भी चलेगी। चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में मौसम का यह असर दिखाई देगा।

उधर, मौसम विभाग की इस चेतावनी पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) का कहना है कि उनकी ओर से दोनों मैच की पूरी तैयारी है। दोनों दिनों में बारिश कैसी होती है, इस पर उनकी नजर रहेगी।

मौसम विभाग और PCA के सूत्रों ने क्या कहा…

तेज बारिश के साथ तेज हवा भी चलेगी मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरिंदर पॉल ने कहा कि 29 और 30 मई को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में आंधी और बारिश का अलर्ट है। इसका असर IPL के मैचों पर भी पड़ सकता है।

पीसीए हर स्थिति से निपटने को तैयार PCA के सूत्रों ने बताया कि 29 और 30 मई को होने वाले मैच की पूरी तैयारी है। अभी हाल में जो मैच हुए थे, वे बड़े अच्छे तरीके से हुए। 29 और 30 मई की बारिश व तेज हवा बताई जा रही है, उस दौरान अगर कुछ देर बारिश आकर रुक जाती है, तो मैच फिर से करवाया जा सकता है।

स्टेडियम में लगा खास हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम PCA के सूत्रों के मुताबिक, स्टेडियम में मॉडर्न हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगा है। इस सिस्टम से बारिश के बाद 25-30 मिनट के भीतर मैदान से पानी को तेजी से निकाल दिया जाता है। हेरिंगबोन सिस्टम में आम तौर पर एक प्रमुख पाइप होता है, जो ढलान के साथ कई छोटे पाइपों से जुड़ा होता है, जिससे मैदान का पानी तेजी से घटता है। इससे उम्मीद है कि हल्की बारिश के बाद भी मैच पूरे हो सकेंगे। अगर बारिश नहीं रुकती है, तो फिर कुछ नहीं कहा जा सकता।

मुल्लांपुर में होने वाले आगामी मैच

  • 29 मई को होगा क्वालिफायर-1 : IPL के इस सीजन में कुल 70 मैच होने हैं। इनमें से 68 हो चुके हैं। केवल 26 और 27 मई के मुकाबले शेष रहते हैं। इन दोनों दिनों के मुकाबलों के बाद टॉप-टू फिनिश करने वाली टीमें 29 मई को क्वालिफायर-1 में भिड़ेंगी।
  • 30 मई को होगा एलिमिनेटर राउंड : क्वालिफायर-1 राउंड में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। इसके लिए उसे 30 मई को मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में खेलना होगा। यदि टीम यहां जीत जाती है तो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, अन्यथा उसे तीसरे नंबर पर रहकर संतोष करना पड़ेगा।

बारिश के अलर्ट के बाद मैचों का क्या होगा

  • IPL के आयोजक बारिश के अलर्ट को देखते हुए किसी दूसरे स्टेडियम में मैच शिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि, अभी ऐसी कोई योजना नजर नहीं आती है।
  • अगर मैच के पहले या बीच में बारिश हुई तो मैच रुकने के साथ कम ओवरों का हो सकता है। बारिश लगातार जारी रही तो फिर मैच रद्द भी किया जा सकता है।
  • अगर मैच रद्द हुए तो यह मुकाबले दोबारा खेले जा सकते हैं। हालांकि, लीग मैचों में ऐसा नहीं हुआ। दोनों टीमों को अंक बांट दिए गए थे।

मुल्लांपुर स्टेडियम में हुए IPL मैच

18वां मैच राजस्थान ने 50 रन से जीता था IPL के इस सीजन का 18वां मैच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। 5 अप्रैल को हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला था। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 205 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 155 रन ही बना सकी थी। राजस्थान ने 50 रन से मैच जीता था। जोफ्रा ऑर्चर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

22वें मैच पंजाब ने 18 रन से जीत दर्ज की थी 8 अप्रैल को इस स्टेडियम में 22वां मैच पंजाब और चेन्नई सुपर किंग के बीच हुआ था। पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम 201 रन ही बना सकी थी। इस तरह पंजाब ने यह मुकाबला 18 रन से अपने नाम किया था। पंजाब के लिए 103 रन बनाने वाले प्रियांश आर्य प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

IPL के 22वें मैच पंजाब ने चेन्नई को हराया था। पंजाब के लिए 103 रन बनाने वाले प्रियांश आर्य प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

31वें मैच में पंजाब ने किया था कमाल मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में 15 अप्रैल को खेले गए 31वें मैच में पंजाब की टीम ने एक बार फिर बाजी मारी थी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 16 रन से शिकस्त दी थी। पहले खेलते हुए पंजाब की पूरी टीम 16वें ओवर में मात्र 111 रन बनाकर आउट हो गई थी। मगर, यजुवेंद्र चहल (4 विकेट) और मार्को जॉनसन (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते पंजाब ने यह मैच जीत लिया था। कोलकाता की पूरी टीम मात्र 95 रन पर ढेर हो गई थी। यजुवेंद्र चहल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

31वें मैच में पंजाब ने केकेआर को हराया था। यजुवेंद्र चहल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

37वें मैच में RCB की टीम पड़ी थी भारी 20 अप्रैल को मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 37वें मैच में RCB की टीम पंजाब पर भारी पड़ गई थी। पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 157 रन का टारगेट दिया था, जिसे RCB ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया था। विराट कोहली ने 73 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

यह टेबल 25 मई तक हुए मुकाबलों की है।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -