Tuesday, July 1, 2025

lsg vs rcb in last league match dainik bhaskar live updates match | आखिरी लीग मैच में LSG Vs RCB: इस सीजन में पहली बार दोनों टीमों का मुकाबला, क्वालिफायर-1 खेलने के लिए बेंगलुरु को जीतना जरूरी

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का सामना रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी।

फिलहाल बेंगलुरु 13 मैचों में 8 जीत, 4 हार और एक बेनतीजा मैच से 17 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। टीम को अगर टॉप-2 में रहकर क्वालीफायर-1 खेलना है, तो हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा। वहीं टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी लखनऊ जीत के साथ इस सीजन को अलविदा कहना चाहेगी।

LSG अभी पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। टीम के 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के बाद 12 पॉइंट हैं। अगर लखनऊ यह मैच जीतती है तो सनराइजर्स हैदराबाद को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ जाएगी।

मैच डिटेल्स, 70वां मैच LSG Vs RCB तारीख- 27 मई स्टेडियम- इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

हेड टु हेड में RCB एक मैच से आगे

RCB और LSG के बीच IPL के इतिहास में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच में RCB को जीत मिली है और 2 मैच LSG ने अपने नाम किए हैं। 2024 के सीजन में दोनों टीम सिर्फ 1 मैच में भिड़ी थी। उस मैच को लखनऊ ने 28 रन से अपने नाम किया था। IPL 2023 में दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किया था।

मार्श-मार्करम शानदार फॉर्म में

लखनऊ सुपर जाएंट्स के ओपनर्स शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मैच में LSG ने गुजरात को 33 रन से हराया था। उस मुकाबले में मिचेल मार्श ने शतक और निकोलस पूरन ने अर्धशतक लगाया था। खराब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत आखिरी मैच में अच्छी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

मिचेल मार्श इस सीजन के चौथे हाईएस्ट रन स्कोरर हैं। उन्होंने 12 पारियों में 46.66 की औसत और 161.84 की स्ट्राइक रेट के साथ 560 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले मैच में 117 रन बनाए थे। मार्श के साथी एडेन मार्करम ने 13 में 445 रन बनाए हैं।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में बैन की वजह से पिछले मैच से बाहर रहे दिग्वेश राठी LSG के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने अब तक 12 मैच में 14 विकेट लिए हैं। उनका साथ देने के लिए टीम में शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे बॉलर हैं।

कोहली टॉप बैटर, हेजलवुड की वापसी

विराट कोहली RCB के बेस्ट बैटर रहे हैं। उन्होंने अब तक 12 पारियों में 60.88 की औसत और 145.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 548 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 42 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में कप्तान रजत पाटीदार बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे। उन्हें उंगली में चोट थी।

बॉलिंग में सीजन के चौथे हाईएस्ट विकेट टेकर जोश हेजलवुड की वापसी हो गई है। भारत-पाक तनाव के बीच हेजलवुड अपने घर ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जिसके बाद उनके वापस नहीं आने की बात हो रही थी। हालांकि हेजलवुड बेंगलुरु का कैंप दोबारा जॉइन कर चुके हैं। उन्होंने 10 पारियों में 17.27 की औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट और टॉस फैक्टर

लखनऊ के भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में काली और लाल मिट्टी की पिच है। जिसके चलते कभी लो-स्‍कोरिंग तो कभी हाई-स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। लाल मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और गति मिलती है, जिस वजह से गेंद बल्‍ले पर ठीक से आती है और बल्‍लेबाज बड़े शॉट खेलते हैं। वहीं, काली मिट्टी की पिचों पर गेंद थोड़ा फंसकर आती है, जिस कारण स्पिन गेंदबाजों को टर्न अधिक मिलता है।

IPL 2025 के लीग चरण में अब तक खेले गए मैचों में ओस भी एक फैक्‍टर है। ओस के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजों को गेंद को ग्रिप करने में परेशानी होती है, जिसका फायदा उठाते हुए बल्‍लेबाजी करने वाली टीम के लिए रन चेज करना आसान हो जाता है। ऐसे में टॉस महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा। टॉस जीतने वाला कप्‍तान पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करेगा।

लखनऊ स्टेडियम में IPL के अब तक 21 मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं, जबकि चेज करने वाली टीम को 11 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।

वेदर कंडीशन

लखनऊ में लखनऊ और बेंगलुरु के मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि इस दौरान तेज गर्मी रहेगी। तापमान 35 डिग्री से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG): ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, दिग्वेश राठी, आकाश दीप, आवेश खान, और विलियम ओरूर्के।

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): रजत पाटीदार ( कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा।

________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच रिकॉर्ड्स सूर्या ने सचिन का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा:मुंबई से किसी सीजन के टॉप स्कोरर बने; वाधेरा के डाइविंग कैच से रोहित आउट

सोमवार को रिकार्ड्स का दिन सूर्यकुमार यादव के नाम रहा। उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के 2 रिकॉर्ड तोड़े। पहले सूर्या ने सचिन तेंदुलकर के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वे MI के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने। इसके बाद सूर्या ने सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ा। वे किसी सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर भी बने। पूरी खबर पढ़ें…

IPL का गणित आज जीती तो क्वालिफायर-1 खेलेगी RCB:हारी तो एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा, पंजाब ने टॉप-2 में जगह पक्की की; सुदर्शन टॉप स्कोरर​​​​​​​

IPL में लीग स्टेज का आखिरी मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होगा। RCB अगर जीती तो टॉप-2 में पहुंच जाएगी। वहीं LSG जीती तो बेंगलुरु को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा। दूसरी ओर, सोमवार को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -