Tuesday, July 1, 2025

Important match for RCB, if they lose they will have to play eliminator Lucknow ekana | RCB के लिए अहम मैच,हारे तो एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा: आखिरी लीग मैच से पहले विराट कोहली ने नहीं की प्रैक्टिस, सम्मानजनक विदाई के लिए पंत का जोर – Lucknow News

- Advertisement -


IPL का अंतिम लीग मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। इसके एक दिन पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने देर शाम तक इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस की। RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन में मैदान पर

.

बैटिंग प्रैक्टिस के लिए जाते LSG कप्तान रिषभ पंत।

रिषभ पंत ने एक घंटे की बैटिंग प्रैक्टिस

LSG कप्तान रिषभ पंत ने करीब एक घंटे तक बैटिंग प्रैक्टिस की। लाल मिट्टी की पिच पर बैटिंग कर रहे पंत शुरुआती गेंदों पर स्ट्रगल करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद बड़ी हिट्स मैदान पर लगाई। मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने की कोशिश करते पंत दिखाई पड़े। कई बड़े शॉट्स भी लगाए। हालांकि, गेंद और बल्ले का संपर्क कई बार अच्छे ढंग से नहीं होने पर कैच भी उठा। निकोलस पूरन,एम सिद्धार्थ, डेविड मिलर, एडम मार्कम, अब्दुल शमद,आयुष बदौनी, दिग्वेश राठी सहित अन्य खिलाड़ी भी मैदान पर पसीना बहाते दिखे थे।

RCB के खिलाड़ियों ने लाल मिट्टी की पिच पर प्रैक्टिस की।

RCB के गेंदबाजों का यॉर्कर पर फोकस

RCB के तेज गेंदबाजों का फोकस यॉर्कर लेंथ की गेंदों पर रहा। बिना बल्लेबाज गेंदबाजों ने यॉर्कर से सीधे स्टंप में हिट करने की प्रैक्टिस करते दिखे। टीम की तरफ से कप्तान रजत पाटीदार, जीतेश शर्मा, फिल साल्ट, स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, सुयश शर्मा, यश दयाल और टिम डेविड प्रैक्टिस में नजर आए। विराट कोहली मैदान पर ही नहीं आए। इसके एक दिन पहले उन्होंने एक घंटे तक लाल मिट्टी की पिच पर बैटिंग की थी। इस दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए थे।

प्रैक्टिस सेशन में कुछ इस अंदाज में दिखे डेविड मिलर।

लाल मिट्टी की पिच पर LSG नहीं जीती मैच

लखनऊ सुपर जेंट्स ने आईपीएल में अभी तक इस सत्र में कुल 6 मैच इकाना स्टेडियम में खेले हैं। इनमें से तीन में लाल मिट्टी के पिच पर खेलकर टीम हार चुकी है। इसके साथ ही तीन मैच काली मिट्टी के पिच पर हुए हैं इसमें टीम ने दो माचो में जीत दर्ज की है एक मैच में टीम को हार मिली है।

इकाना स्टेडियम में एलएसजी के मुकाबलों पर नजर

  • 1 अप्रैल- पंजाब किंग्स आठ विकेट से जीता
  • 14 अप्रैल- चेन्नई सुपरकिंग्स पांच विकेट से जीता
  • चार अप्रैल- लखनऊ 12 रन से जीता (बनाम मुंबई)
  • 22 अप्रैल- दिल्ली कैपिल्टस आठ विकेट जीता
  • 12 अप्रैल- लखनऊ छह विकेट से जीता (बनाम गुजरात)
  • 27 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद छह विकेट से जीता

पिछले मैच की प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली और मोहम्मद शमी।

बेंगलूर के क्वालीफायर में पहुंचने के लिए मैच अहम मैच

बेंगलुरु 13 मैचों में 8 जीत, 4 हार और एक बेनतीजा मैच से 17 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। टीम को अगर टॉप-2 में रहकर क्वालीफायर-1 खेलना है, तो हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा। वहीं टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी लखनऊ जीत के साथ इस सीजन को अलविदा कहना चाहेगी।

LSG अभी पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। टीम के 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के बाद 12 पॉइंट हैं। अगर लखनऊ यह मैच जीतती है तो सनराइजर्स हैदराबाद को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ जाएगी।

RCB और LSG के बीच IPL के इतिहास में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच में RCB को जीत मिली है और 2 मैच LSG ने अपने नाम किए हैं। 2024 के सीजन में दोनों टीम सिर्फ 1 मैच में भिड़ी थी। उस मैच को लखनऊ ने 28 रन से अपने नाम किया था। IPL 2023 में दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किया था।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -