Tuesday, July 1, 2025

मैसेज के आख‍िर में क्‍यों ल‍िखा रहता है- P, G, T या S, समझ लें वरना बैंक खाली कर देंगे स्‍कैमर्स – News18 HIndi

- Advertisement -


नई द‍िल्‍ली. आपने गौर क‍िया होगा क‍ि जब आपके पास SMS या संदेश आता है, तो उसके आख‍िर में P, T, S और G जैसे suffixes जुड़े होते हैं. कभी आपने सोचा है क‍ि एसएमएस के आख‍िर में ये अल्‍फाबेट क्‍यों लगे होते हैं. दरअसल ये suffixes भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) निर्धारित करता है. SMS संदेशों को उनके कंटेंट और उद्देश्य के आधार पर इसी तरह वर्गीकृत क‍िया जाता है. TRAI इसके जर‍िए यूजर्स को स्‍पैम और स्‍कैम से बचाता है. आइये जानते हैं क‍ि एसएमएस के आख‍िर में P, T, S और G जैसे suffixes का क्‍या मतलब होता है.

Upcoming smartphone in June 2025: OnePlus 13s से Nothing Phone (3) तक, जानें जून में आ रहे कौन से धाकड़ फोन

-P (प्रोमोशनल):
मैसेज के आख‍िर में अगर -P ल‍िखा है तो इसका मतलब ये हुआ क‍ि प्रोमोशनल संदेश है. ये संदेश उत्पादों या सेवाओं का विज्ञापन या प्रचार करने के लिए डिजाइन किए गए होते हैं. आमतौर पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक आ सकते हैं.

-S (सर्व‍िस से संबंधित):
अगर लास्‍ट में -S ल‍िखा है तो ये सेवा-संबंधित संदेश होगा. जैसे क‍ि अकाउंट अपडेट से संबंधित या ग्राहक द्वारा सब्सक्राइब की गई सेवाओं में बदलाव की सूचनाएं आद‍ि जैसे संदेशों के आख‍िर में -S ल‍िखा होता है.

इंड‍िया का बेस्‍ट सेल‍िंग फोन SAMSUNG Galaxy S24 म‍िल रहा आधी कीमत पर, यहां से खरीदें

-T(लेन-देन):
-T ल‍िखा है तो ट्रांजेक्‍शन के ल‍िए संदेश होगा.जैसे क‍ि वन-टाइम पासवर्ड (OTP), ऑर्डर की पुष्टि, शिपिंग सूचनाएं और बैंक अकाउंट बैलेंस अपडेट आद‍ि. ये संदेश किसी भी समय भेजे जा सकते हैं, यहां तक कि प्रोमोशनल संदेशों के सामान्य समय के बाहर भी, क्योंकि इनमें लेन-देन से संबंधित आवश्यक जानकारी होती है जिसे कस्‍टमर तुरंत प्राप्त करने की अपेक्षा करते हैं.

-G(सरकारी):
-G ल‍िखा है तो मैसेज सरकार की तरफ से भेजा गया होगा. इनमें सार्वजनिक स्वास्थ्य घोषणाएं, आपातकालीन अलर्ट, सरकारी सेवा अपडेट या अन्य आधिकारिक सूचनाएं शामिल हो सकती हैं जो सार्वजनिक जागरूकता के लिए आवश्यक होती हैं. इनकी महत्वपूर्ण प्रकृति को देखते हुए, सरकारी संदेशों को प्राथमिकता दी जाती है और इन्हें किसी भी समय भेजा जा सकता है.

ज‍िन संदेशों के आख‍िर में कुछ न ल‍िखा हो 
अगर आपके पास कोई ऐसा संदेश या एसएमएस आया है, ज‍िसके आख‍िर में कुछ नहीं ल‍िखा है तो वो पर्सनल मैसेज हो सकता है या स्‍कैमर का. ऐसे में आपके ल‍िए स्‍कैमर्स के मैसेज को पहचानना आसान हो जाता है.

क्‍या स्‍कैमर्स भी एसएमएस के आख‍िर में ल‍िख सकते हैं  P, T, S और G ? 
नई ये संभव नहीं है. क्‍योंक‍ि ऐसा करने के ल‍िए ट्राई से व‍िषेश परम‍िशन की जरूरत होती है और इसके ल‍िए कंपनी को वजह भी बतानी होती है. इसल‍िए स्‍कैमर्स ऐसा नहीं कर सकते हैं.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -