Tuesday, July 1, 2025

एलन मस्क ने लॉन्च किया ‘X Money’, जल्द ही X ऐप से सीधे कर पाएंगे पेमेंट – news18 Hindi

- Advertisement -


नई द‍िल्‍ली. एलन मस्क ने कहा था क‍ि वो ट्व‍िटर यानी X को एवरीथ‍िंग ऐप बना देंगे. यानी आप यहां खबरों से लेकर एंटरटेंमेंट और पेमेंट करने तक की सुव‍िधा पा सकेंगे. मस्‍क इस ओर बढते हुए लगातार X (पहले ट्विटर) की क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं और उनकी नई पहल ‘X मनी’ प्लेटफॉर्म को पूरी तरह बदलने वाली है.  ये एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम होगा जो X में ही शामिल होगा. मस्क का लक्ष्य X को एक ऐसे ऐप में बदलना है, जैसे चीन का WeChat है. जहां यूजर्स एक ही प्लेटफॉर्म पर बातचीत कर सकते हैं, कंटेंट देख सकते हैं और अब वित्तीय लेन-देन भी कर सकते हैं.

चुनिंदा यूजर्स के लिए बीटा रोलआउट
ये फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग फेज में है और इसे सीमित संख्या में यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. मस्क ने इस डेवलपमेंट की पुष्टि तब की जब एक X यूजर ने रोलआउट के बारे में अनुमान लगाया. उन्होंने यह भी बताया कि चूंकि यह फीचर लोगों की बचत से जुड़ा है, इसलिए इसे सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ सावधानीपूर्वक लॉन्च किया जा रहा है.

Upcoming smartphone in June 2025: OnePlus 13s से Nothing Phone (3) तक, जानें जून में आ रहे कौन से धाकड़ फोन

वीजा कार्ड और वॉलेट सपोर्ट
साल की शुरुआत में, X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने बताया कि यूजर्स अपने X मनी वॉलेट से वीजा डेबिट या क्रेडिट कार्ड लिंक कर सकेंगे. इससे वॉलेट को तुरंत रिचार्ज करना, पी2पी (पियर-टू-पियर) पेमेंट्स और बैंक अकाउंट से पैसे निकालना संभव होगा. यह GPay और PhonePe जैसी लोकप्रिय सेवाओं की तरह काम करेगा.

क्रिप्टो पेमेंट्स का भविष्य?
रिपोर्ट्स के अनुसार, X मनी बाद में क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्शन्स को भी सपोर्ट कर सकता है, जिसमें बिटकॉइन खरीदारी भी शामिल होगी. अगर 2025 के अंत तक इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया, तो X मनी कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स को भी संभव बना सकेगा, जिससे इसकी उपयोगिता और बढ़ जाएगी.

चीन के छूटे पसीने, भारत ने स‍िर्फ एक महीने में अमेर‍िका को भेजे 30,00,000 iPhone; 76% ग‍ि‍रा चीन से शिपमेंट्स

सुपरऐप विजन 
लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑडियो कॉलिंग और अब डिजिटल पेमेंट्स जैसी सुविधाओं के साथ, X एक सुपरऐप बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि X मनी के रोलआउट की सटीक तारीख अभी अज्ञात है, इसका बीटा टेस्टिंग मस्क की सोशल मीडिया अनुभव को दोबारा पर‍िभाष‍ित करने की महत्वाकांक्षा में एक बड़ा कदम है.

सुरक्षित पेमेंट टूल्स को सोशल नेटवर्किंग और मीडिया फीचर्स के साथ इंटीग्रेट करके, X अपने माइक्रोब्लॉगिंग रूट्स से आगे बढ़कर एक मल्टीफंक्शनल प्लेटफॉर्म बनने की ओर बढ रहा है.  जैसे-जैसे बीटा टेस्टिंग जारी है और ग्लोबल रोलआउट करीब आता है, X मनी जल्द ही यूजर्स के ऑनलाइन इंटरैक्शन, ट्रांजेक्शन और एंगेजमेंट के तरीके को बदल सकता है, जिससे X भविष्य के सोशल-फिनटेक कन्वर्जेंस में एक लीडर के रूप में स्थापित हो सकता है.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -