Tuesday, July 1, 2025

India gets second gold from 4×400 meter mixed relay, Tejaswin gets silver in decathlon; total medals become 8 | एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप: 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले से भारत को दूसरा गोल्ड, डेकाथलॉन में तेजस्विन को सिल्वर; कुल मेडल 8 हुए

- Advertisement -


  • Hindi News
  • Sports
  • India Gets Second Gold From 4×400 Meter Mixed Relay, Tejaswin Gets Silver In Decathlon; Total Medals Become 8

साउथ कोरिया1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डेकाथलॉन में तेजस्विन शंकर मेडल में रेस के समय।

भारत की 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। साउथ कोरिया में हो रहे टूर्नामेंट में रूपल चौधरी, संतोष कुमार, विशाल टीके और सुभा वेंकटेशन की भारतीय चौकड़ी ने 3 मिनट और 18 सेकंड के समय के साथ टॉप स्थान हासिल किया। इनमें से रूपल ने दिन की शुरुआत में इंडविजुअल विमेंस 400 मीटर में सिल्वर मेडल भी जीता।

चीन की टीम दूसरे स्थान पर रही

4×400 मीटर मिक्स्ड रिले में चीन की टीम 3 मिनट 20 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रही। टीम को सिल्वर मेडल मिला। जबकि श्रीलंका ने 3 मिनट के 21.95 सेकंड के साथ कांस्य पदक जीता।इससे पहले, रूपल ने 400 मीटर और पूजा ने 1500 मीटर में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यूनुस शाह ने मेंस की 1500 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

यूनुस शाह ने मेंस की 1500 मीटर में ब्रॉन्ज जीता।

डेकाथलॉन में तेजस्विन ने सिल्वर जीता

डेकाथलॉन, जिसमें 10 गेम होते हैं। इसमें तेजस्विन शंकर ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। वे 10वें रेगुलेशन इवेंट के बाद 7618 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे चीन के फेई जियांग (7634) से पीछे और जापान के कीसुके ओकुडा (7602) से आगे रहे। प्रवीण चित्रावेल ने भी मेंस ट्रिपल जंप में 16.90 मीटर के बेस्ट परफॉरमेंस के साथ सिल्वर मेडल जीता।

डेकाथलॉन के बाद सभी देश के प्लेयर्स। इस गेम में 2 दिन 10 अलग-अलग ट्रैक और फील्ड इवेंट होते हैं।

भारत ने अब तक 8 मेडल जीते

भारत 26वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अब तक अलग-अलग कॉम्पटीशन में 8 मेडल जीत चुका है। पॉइंट्स टेबल में देश तीसरे पायदान पर हैं। भारत ने 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज जीते हैं। इससे पहले 2023 सीजन में भी भारत ने 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले में गोल्ड मेडल जीता था। इसमें आज जीतने वाली टीम से सुभा वेंकटेशन हिस्सा थी।

गुलवीर सिंह ने पहला गोल्ड दिलाया

मंगलवार को नेशनल रिकॉर्ड होल्डर गुलवीर सिंह ने 10,000 मीटर में गोल्ड जीता। यह इस एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का पहला गोल्ड था। पूजा ने महिलाओं की 1500 मीटर में 4 मिनट 10 सेकेंड का समय लेकर एक और सिल्वर मेडल जीता। वहीं दिल्ली की लिली दास इस रेस में चौथे स्थान पर रही। चीन की ली चुनहुई ने स्वर्ण पदक जीता।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -