Tuesday, July 1, 2025

Virat Kohli; IPL PBKS vs RCB 2025 Qualifier 1 LIVE Score Update | Rajat Patidar Philip Salt | क्वालिफायर-1, PBKS vs RCB: दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार भिड़ेंगी, सीजन में तीसरी बार होगा सामना

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL 2025 का क्वालिफायर-1 आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें IPL इतिहास में पहली बार प्लेऑफ मुकाबले में भिड़ेंगी।

दोनों टीमें सीजन में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले जब दो मुकाबले खेले गए तो दोनों ने एक-एक जीते।

मैच डिटेल्स, क्वालिफायर-1 PBKS vs RCB तारीख- 29 मई स्टेडियम- महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM

पंजाब एक जीत से आगे

RCB और PBKS के बीच IPL इतिहास में अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें PBKS को 18 और RCB को 17 मैचों में जीत मिली है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछले मुकाबले में बेंगलुरु को 7 विकेट से जीत मिली थी।

श्रेयस ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

पंजाब की बैटिंग मजबूत है। टीम के ओपनर्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की जोड़ी इस सीजन में 173.49 की स्ट्राइक रेट से 923 रन चुकी है। टॉप-3 बैटर्स की बात करें तो टीम के टॉप ऑर्डर ने 177.02 के स्ट्राइक रेट से 1418 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे। नेहल वधेरा और शशांक सिंह ने कई अहम पारियां खेली हैं। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 14 मैचों में कुल 514 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका बेस्ट नाबाद 97 रन है। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 14 मैचों में 18 विकेट लिए है।

कोहली RCB के टॉप स्कोरर, 8 फिफ्टी लगा चुके

बेंगलुरु के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि विराट कोहली अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। वे मौजूदा सीजन के 13 मैचों में 60.20 की एवरेज और 147.51 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बना चुके हैं। इनमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विकेट टेकर्स में टीम के जोश हेजलवुड टॉप पर हैं। उन्होंने 10 मैचों में कुल 18 विकेट हासिल झटके हैं।

पिच रिपोर्ट महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रैंडली है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं। यहां अभी तक IPL के 9 मैच खेले गए हैं। 5 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 4 में पहले चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 219/6 है, जो पंजाब ने इसी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन गुरुवार को मुल्लांपुर का मौसम काफी गर्म रहेगा। यहां आज काफी तेज धूप रहेगी। बारिश की कुछ खास संभावना नहीं है। तापमान 24 से 39 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 17 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह उमरजई , हरप्रीत बरार, काइल जैमिसन और अर्शदीप सिंह।इम्पैक्ट सब: विजयकुमार वैशाख

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम सिफर्ट, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड। इम्पैक्ट सब: नुवान थुषारा

______________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालीं टीमें बाहर:2025 में 200+ स्कोर बढ़े, शतक कम लगे, बेस्ट रन रेट वाली पंजाब टॉप पर; IPL कम्पेरिजन

आज IPL का पहला प्लेऑफ मैच खेला जाएगा। 2024 में प्लेऑफ खेलने वालीं 4 में से 3 टीमें 2025 के टॉप-4 में जगह नहीं बना सकीं। RCB ही दोनों सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम रही।

पिछले साल जहां 6 बार टीमों ने पारी में 250 से ज्यादा रन बनाए थे, वहीं इस बार 2 ही बार टीमें इस आंकड़े को पार कर सकीं। दोनों बार यह कारनामा छठे स्थान पर रही SRH ने किया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -