Tuesday, July 1, 2025

UPSC का शुरू क‍िया नया ऑनलाइन एप्‍लीकेशन पोर्टल, होंगी ये खूब‍ियां – news18 hindi

- Advertisement -


नई द‍िल्‍ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार से अपना नया एप्‍लीकेशन यानी क‍ि आवेदन पोर्टल https://upsconline.nic.in शुरू क‍िया है. उम्‍मीदवारों को अब इसी नए पोर्टल के जर‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन और एप्‍लीकेशन फॉर्म भरना होगा. UPSC ने कहा है क‍ि नया आवेदन पोर्टल 28.05.2025 से शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही, CDS परीक्षा-II, 2025 और NDA&NA-II, 2025 के लिए जाे लोग एप्‍लीकेशन फॉर्म जमा करना चाहते हैं, उन्‍हें बता दें क‍ि केवल नए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के जर‍िए ही स्वीकार किए जाएंगे.

क्‍यों शुरू क‍िया नया पोर्टल? 

यूपीएससी की ओर से जो यह सूचना दी गई है, उसके मुताब‍िक इस व्यवस्था से उम्मीदवारों को पहले तीन हिस्से कभी भी भरने की सुविधा मिलेगी और किसी भी UPSC Exam के लिए आवेदन करने के लिए तैयार रहने में मदद मिलेगी, जिससे समय की बचत होगी और अंतिम समय की भागदौड़ से बचा जा सकेगा. आसान शब्‍दों में इसे समझें तो आप यूपीएससी की महत्‍वपूर्ण परीक्षाओं के ल‍िए फॉर्म भरने से पहले ही उसके कुछ ह‍िस्‍से को भरकर रख सकते हैं.

दिल्ली मेट्रो क‍िराए पर म‍िल 50% छूट, हर दिन कर सकते हैं आधे दाम में यात्रा; जानें कैसे

यूजर्स ये भी ध्‍यान दें क‍ि सभी आवेदकों को नए पोर्टल पर आवेदन भरना और अपने दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है. इसके लिए वेबसाइट http://upsconline.nic.in का उपयोग करें. पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) मॉड्यूल अब लागू नहीं होगा.

जो लोग फॉर्म भरना चाहते हैं उन्‍हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का उपयोग करें, जिससे आईडी और अन्य विवरणों का सत्यापन और प्रमाणीकरण आसान, सहज और निर्बाध हो सके. UPSC ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार आप एक बार ऐसा कर लेते हैं तो इसके बाद ये सभी परीक्षाओं के लिए स्थायी और सामान्य रिकॉर्ड के रूप में काम करेगा.

सैम अल्‍टमैन का OpenAI मॉडल उतरा बदतमीजी पर, नहीं ले रहा कमांड; एलन मस्‍क ने ली चुटकी

नई वेबसाइट, पुरानी से कैसे अलग?
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल http://upsconline.nic.in पर चार हिस्से गए हैं, जो होम पेज पर चार अलग-अलग कार्ड्स में व्यवस्थित हैं. इनमें से तीन हिस्से – अकाउंट क्रिएशन, यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन और कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म, जो सभी परीक्षाओं के लिए सामान्य जानकारी रखते हैं और उम्मीदवार कभी भी इन्हें भर सकते हैं.

चौथा हिस्सा यानी एग्‍जाम में,  परीक्षा के ल‍िए नोटिस, परीक्षा के ल‍िए आवेदन और आवेदन का स्‍टेटस शामिल है.  इस हिस्से को उस वक्‍त यूज करना है जब परीक्षा का नोट‍िफ‍िकेशन आ जाएगा या आवेदन प्रक्र‍िया शुरू हो जाएगी.  यह व्यवस्था उम्मीदवारों को पहले तीन हिस्से कभी भी भरने और किसी भी UPSC परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए तैयार रखने में मदद करेगी, जिससे समय की बचत होगी और अंतिम समय की भीड़ से बचा जा सकेगा.

बता दें क‍ि UPSC हर साल कई परीक्षाएं आयोजित करता है, जिसमें प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा भी शामिल है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन करने के लिए होती है. इसके अलावा, केंद्रीय सरकार के ग्रुप ‘A’ और ग्रुप ‘B’ पदों के लिए कई भर्ती परीक्षाएं और इंटरव्‍यू भी आयोजित किए जाते हैं.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -