Wednesday, July 2, 2025

India Pakistan Water Dispute; Randhir Jaiswal Shehbaz Sharif | Border Terrorism | भारत बोला-पाकिस्तान से सिर्फ PoK खाली करने पर बात होगी: हमारा स्टैंड क्लियर आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं हो सकती

- Advertisement -


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को भारत-पाकिस्तान तनाव, अमेरिकी टैरिफ और वीजा और बांग्लादेश समेत कई मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा रवैया साफ है कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकती।

भारत ने कुछ साल पहले आतंकियों की एक लिस्ट पाकिस्तान को सौंपी थी। उन सभी आतंकियों को हमारे हवाले करे। PoK पर उन्होंने अवैध कब्जा कर रखा है। हम इस पर से पाकिस्तान के कब्जा हटाने के बारे में बात करेंगे।

पाकिस्तान में आतंकियों के सम्मान के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां आतंकियों को माला पहनाना, उनकी सराहना करना नई बात नहीं है। पाकिस्तान आतंकवाद का ग्लोबल सेंटर है यह दुनिया भी समझती है। अगर पाकिस्तान में आतंकी खुले मंच से भारत विरोधी बयान दे रहे हैं तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है।

पाकिस्तान के साथ कोई भी संबंध द्विपक्षीय ही रहेगा

रणधीर जायसवाल ने कहा- जहां तक ​​पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों का सवाल है, हमारा रुख साफ है। कोई भी संबंध द्विपक्षीय होना चाहिए। हम दोहराना चाहेंगे कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।

जहां तक ​​सिंधु जल संधि का सवाल है, यह तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन देना बंद नहीं कर देता। इस मामले में पीएम मोदी का भी यही कहना है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता।

PAK पीएम ने भारत से बातचीत की इच्छा जताई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हाल में तुर्किये, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान के दौरान पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने ईरान और अजरबैजान में भारत के साथ बातचीत की इच्छा जताई।

शरीफ ने अजरबैजान में कहा कि दोनों देशों को मिलकर कश्मीर, पानी और आतंकवाद जैसे मुद्दों को हल करना चाहिए। इससे पहले वो ईरान में भी भारत के साथ बातचीत करने के बारे में कह चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

शरीफ ने बुधवार को अजरबैजान के लाचिन में पाकिस्तान-तुर्की-अजरबैजान त्रिपक्षीय समिट में हिस्सा लिया।

ईरान से लापता भारतीय का सवाल ईरानी सरकार के सामने रखा

बुधवार को ईरान से तीन भारतीयों के लापता होने की खबर आई थी। इस पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस बात को हमारे दूतावास ने वहां पर ईरानी सरकार के सामने रखा है और हर तरह का सहयोग मांगा है।

हम ईरानी सरकार से इस मामले को लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने हमें सहयोग करने का भरोसा दिया है। इसके साथ ही हम उनके परिवार के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।

तीनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं। उन्हें ईरान में ठहरने के बहाने एजेंटों ने अगवा कर लिया। अब युवकों के परिजनों से उन्हें छोड़ने के बदले करोड़ों रुपए मांगे जा रहे हैं।

धोखे से ईरान में उतारा गया

इन युवाओं ने ऑस्ट्रेलिया जाने की फ्लाइट दिल्ली से ली थी, लेकिन इन्हें स्टे का बहाना लगाकर ईरान उतारा गया। एक मई से ईरान में बंधक बनाया गया है। एक मई से लगातार फोन आ रहे थे। लेकिन 11 दिनों से परिवारों से बात नहीं हुई।

होशियारपुर के एक एजेंट ने इन तीन युवकों को विदेश भेजा था। लेकिन अब एजेंट भी अपना कारोबार बंद कर फरार है। परिवार का कहना है कि वीडियो कॉल में बच्चों के जख्मों के निशान दिख रहे थे। पिछले 10-11 दिनों से कॉल नहीं आई।

युवकों ने वीडियो कॉल पर परिवार वालों को चोट के निशान दिखाए थे।

पहले डेढ़ करोड़ अब 55 लाख रुपए मांगे

पता चला है कि पीड़ित परिवारों से पहले पहले डेढ़ करोड़ रुपए मांगे गए थे। फिर जब पैसे नहीं दिए तो एक करोड़ और आखिर में 55 लाख रुपए पर मांगे जा रहे है। आरोपी परिवार वालों को धमकियां दे रहे थे कि अगर केस किया मीडिया में लेकर गए तो इसके खतरनाक नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

————————————

यह खबर भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया जाने निकले 3 पंजाबी युवक ईरान में अगवा:पाकिस्तानी खातों में फिरौती की मांग; होशियारपुर के ट्रैवल एजेंट पर केस

दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए निकले तीन पंजाबी युवकों को ईरान में ठहरने के बहाने एजेंटों ने अगवा कर लिया। अब युवकों के परिजनों से उन्हें छोड़ने के बदले करोड़ों रुपए मांगे जा रहे हैं। उन्हें पाकिस्तानी बैंक खातों में पैसे जमा कराने की धमकी दी जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -