इस्लामाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर पानी खत्म हो गया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना ख्वाजा ने वीडियो बनाकर बताया कि एयरपोर्ट के वॉशरूम में पानी नहीं है।
हिना ने सवाल उठाते हुए कहा कि,
आज के दिन जब हमें पाकिस्तान की उपलब्धियों को लेकर जश्न मनाना चाहिए, यहां किसी वॉशरूम में पानी नहीं आ रहा है। लोग वुजू करना चाह रहे हैं, बच्चों को लेकर वॉशरूम जाना चाह रहे हैं और पानी नहीं है। हमारे एयरपोर्ट्स का, हमारे इंस्टीट्यूशन्स का, हमारे सिस्टम्स का यह हाल क्यों हो गया है।
हिना के माता-पिता श्रीनगर के रहने वाले थे
हिना ख्वाजा पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेस हैं। वह मूल से कश्मीरी हैं। उनके माता-पिता बंटवारे के दौरान पाकिस्तान चले गए थे। उनके माता-पिता मुहम्मद अली जिन्ना और पाकिस्तान आंदोलन के कट्टर समर्थक थे।
हिना ने अपने करियर की शुरुआत टॉक शो होस्ट के रूप में की और बाद में अभिनय में कदम रखा था। हिना को इश्क गुमशुदा और जिंदगी गुलजार है जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है।
हिना ख्वाजा ने ‘जिंदगी गुलजार है’ में सपोर्टिव रोल निभाया था। उनके किरदार का नाम जरीना था।
पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी को लताड़ लगा चुकी हैं
हिना ने 2022 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई थी। दरअसल मरियम नवाज ने 2022 में तत्कालीन पीएम इमरान खान पर तंज करते हुए कहा था कि पाकिस्तान जल्द ही पुराने पाकिस्तान में बदलने वाला है।
मरियम नवाज की ये बात हिना ख्वाजा को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके नवाज शरीफ की बेटी को जमकर लताड़ लगाई थी।
हिना ने तब वीडियो शेयर कर कहा था- मैंने आज तक कभी नहीं चाहा कि किसी के बारे में या किसी के लिए, कोई तख्त अल्फाज का इस्तमाल करुं। लेकिन मरियम नवाज साहिबा, अपने मुझे मजबूर कर दिया है ये कहने पर कि आपके मन में खाक। आपने मेरे पास कहने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। आपकी इच्छाएं कभी पूरी न हो।”
हिना आगे कहती हैं, “मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि हमें कभी भी पुराना पाकिस्तान वापस न जाना पड़े, वो पाकिस्तान जिसे आपकी पार्टी और उसके सहयोगियों ने बनाया था। अल्लाह पाकिस्तान को अंदर और बाहर के दुश्मनों से बचाएं। वह हमारी सेना और उन नेताओं की रक्षा करें, जो इस देश के भले के अलावा कुछ नहीं चाहते हैं। वह हमारे मार्गदर्शक बनें, यह एक सच्चे पाकिस्तानी की दुआ है।
पति और मां ने किया एक्टिंग में सपोर्ट
हिना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत से पहले पाकिस्तान डिजाइन इंस्टिट्यूट में प्रोडक्ट्स डिजाइनिंग का काम किया। उन्होंने रोजर दाऊद बयात से शादी की थी, जोकि दुबई में बिजनेसमैन थे। उनकी मौत हो चुकी है। वह अपनी सफलता का क्रेडिट अपने पति दाऊद और अपनी मां को देती है, जिन्होंने उनका एक्टिंग करियर में हमेशा सपोर्ट किया।
एक इंटरव्यू में हिना ने कहा था कि “मैंने कभी टीवी पर एंकर या अभिनेत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था। मैं एक इंडस्ट्रियल डिजाइनर हूं। मेरा पहला काम एक टॉक शो के लिए क्रिएटिव डिजाइन करना था। इसमें एक होस्ट की कमी थी।
मैंने इसे होस्ट किया। कुछ ही समय बाद मैं यूके चली गई। जब दो साल बाद लौटी तो बातें मुलाकातें शो किया। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए पूरी तरह से बेहद अलग था।” साल 2020 में हिना ZEE5 वेब-सीरीज चुरैल्स में भी नजर आई थीं।
हिना अपने पति रोजर दाऊद बयात के साथ। रोजर की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। तस्वीर- सोशल मीडिया।
पूरा वीडियो देखने के लिए सबसे ऊपर दी गई तस्वीर पर क्लिक करें…
———————————-
यह खबर भी पढ़ें…
PAK पीएम ने फिर भारत से बातचीत की इच्छा जताई:कहा- दोनों देश मिलकर कश्मीर, पानी और आतंकवाद का मुद्दा हल करें
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि वह भारत के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को मिलकर कश्मीर, पानी और आतंकवाद जैसे मुद्दों को हल करना चाहिए। शरीफ ने यह बात अजरबैजान के लाचिन में पाकिस्तान-तुर्की-अजरबैजान त्रिपक्षीय समिट में कही। यहां पढ़ें पूरी खबर…