Wednesday, July 2, 2025

Punjabi Singer Jazzy-B Visit Victoria Legislative Assembly ; Dispute Called As Khalistani | British Columbia | ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा पहुंचे 3 पंजाबी सिंगर: नेताओं संग लंच और फोटो सेशन; कुछ MLA ने खालिस्तान समर्थक कहकर जताया विरोध – Amritsar News

- Advertisement -


ब्रिटिश कोलंबिया की राजधानी विक्टोरिया में प्रांतीय विधानसभा में पंजाबी सिंगर्स जैजी बी, चन्नी नट्टन और इंदरपाल मोगा।

‘जिने मेरा दिल लुटेया’, ‘नाग’ और ‘जवानी’ जैसे गाने वाले पंजाबी सिंगर जैजी बी एक बार फिर विवाद में घिर गए है। इस बार मामला ब्रिटिश कोलंबिया की राजधानी विक्टोरिया में प्रांतीय विधान सभा का है, जिसका जैजी बी ने दो अन्य पंजाबी सिंगरों चन्नी नट्टन और इंद्

.

इनके फोटो सोशल मीडिया पर आते ही विवाद भी शुरू हो गया है। विधानसभा के एक MLA ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर लिखा- यह हमारी विधानसभा का अपमान है। उधर, एक अन्य विधायक ने शेयर किया- “आज कुछ प्रमुख खालिस्तान समर्थक व्यक्तियों का विधान सभा में स्वागत किया गया”।

बता दें कि जसविंदर सिंह बैंस उर्फ जैजी बी पंजाब के नवांशहर इलाके से आते हैं और कनाडा में रहते हैं। जैजी बी के गाने यूथ में काफी पॉपुलर रहे हैं। उन्होंने अक्षय कुमार की ‘केसरी’ और सैफ अली खान की ‘जवानी जानेमन’ जैसी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।

ब्रिटिश कोलंबिया की राजधानी विक्टोरिया में प्रांतीय विधान सभा में मौजूद पंजाबी सिंगर।

यहां सिलसिलेवार जानिए विधानसभा में क्या हुआ…

तीनों पंजाबी सिंगर्स ने किया विधानसभा का दौरान पंजाबी सिंगर जैजी बी, चन्नी नट्टन और इंद्रपाल मोगा ने ब्रिटिश कोलंबिया की राजधानी विक्टोरिया में प्रांतीय विधान सभा का दौरा किया। तीनों को विधानसभा के संसदीय डाइनिंग रूम में दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उन्होंने विधान सभा में प्रीमियर डेविड एबी और अन्य विधायकों से मुलाकात की। तस्वीरें भी खिंचवाईं।

सम्मानित किया गया, जैजी बी ने शेयर की फोटो प्रांतीय विधान सभा के दौरे के दौरान तीनों सिंगर को सम्मानित भी किया गया। इसके लिए जैजी बी ने एक दिन पहले यानि 28 मई 2025 को इसकी फोटो अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर की। जिसमें उसने इस सम्मान के लिए प्रीमियर डेविड एबी और सदन के अध्यक्ष राज चौहान के अलावा स्पेंसर चंद्र हर्बर्ट का आभार भी जताया।

जैजी बी ने कहा-

QuoteImage

गर्मजोशी से भरे आतिथ्य और विधान सभा के सदस्यों के साथ जुड़ने के अवसर के लिए धन्यवाद। शानदार लंच की मेजबानी के लिए स्पीकर माननीय राज चौहान को फिर से विशेष धन्यवाद। साथ ही कार्यक्रम के समन्वय के लिए प्रीमियर कार्यालय से श्रुति प्रकाश और 5X से हार्पो मंदर को धन्यवाद।

QuoteImage

विधायक स्टीव कूनर जैजी-बी की तारीफ करते हुए।

विधायक स्टीव कूनर ने की तारिफ स्टीव कूनर ने तीनों के विधान सभा दौरे के लिए सभी की प्रशंसा भी की। स्टीवन कूनर, जो रिचमंड-क्वींसबोरो निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, एक अनुभवी वकील हैं। 2024 में कंजर्वेटिव पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधान सभा में प्रवेश किया है। उनका पंजाबी संगीत से गहरा नाता है, क्योंकि उनके पिता केएस कूनर 1980 के दशक में एक प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर थे। अब जानिए इस कार्यक्रम पर क्यों छिड़ा विवाद…

इंडिपेंडेंट विधायक डलास ब्रॉडी ने बताया अपमान विधानसभा में कंजर्वेटिव पार्टी के विधायक स्टीव कूनर ने इन कलाकारों जैजी बी, चन्नी नट्टन और इंद्रपाल मोगा की प्रशंसा की, जिसे लेकर राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया। इंडिपेंडेंट विधायक डलास ब्रॉडी ने इस सम्मान को “विधानसभा का अपमान” बताया। विवाद का केंद्र जैजी बी रहे, जिन पर खालिस्तानी आंदोलन से जुड़ाव के आरोप लगाए गए।

वैंकूवर-क्विलचैना निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही डैलस ब्रॉडी की तरफ से की गई पोस्ट।

सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की पोस्ट अक्टूबर 2024 से ब्रिटिश कोलंबिया की विधान सभा में वैंकूवर-क्विलचैना निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही डैलस ब्रॉडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा- “आज कुछ प्रमुख खालिस्तान समर्थक व्यक्तियों का बीसी विधान सभा में स्वागत किया गया, जिसमें बीसी कंजरवेटिव्स और एनडीपी– दोनों दलों के विधायक शामिल थे। इन व्यक्तियों में से कुछ ने अपने म्यूजिक वीडियो में खुलेआम हिंसक चरमपंथियों और हत्यारों का महिमामंडन किया है। यह हमारी विधानसभा का अपमान है।”

जैजी बी का विवादों से पुराना नाता जैजी बी पहले भी विवादों में रह चुके है। 2021 में भारत सरकार की तरफ से जैजी बी के द्विटर अकाउंट को बैन करने का अनुरोध किया गया था। सरकार की ओर से कहा गया था कि रैपर और सिंगर पंजाब के अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले और खालिस्तान को ग्लोरिफाई कर रहे है।

इसके अलावा 2024 में जैजी बी के गाने ‘मड़क शौकीनां दी’ को भी लेकर भी विवाद खड़ा हो गया था। इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जिसमें महिलाओं के आपत्तिजनक शब्द यूज किया था। गाने के विरोध में बरनाला, पंजाब में जैजी बी का पुतला भी जलाया गया था। विवाद बढ़ने पर पंजाब महिला आयोग ने पुलिस से इस पर रिपोर्ट मांगी थी।

प्रांतीय विधानसभा में 14 पंजाबी उम्मीदवार ब्रिटिश कोलंबिया की विधानसभा में पंजाबियों को वर्चस्व बना हुआ है। यहां पंजाबी मूल के 14 उम्मीदवार हैं, जिन्होंने जीत दर्ज की है, जो अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है। इनमें से पांच कंजर्वेटिव पार्टी से और नौ न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) से हैं। पंजाबी समुदाय की राजनीतिक भागीदारी और प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -