Wednesday, July 2, 2025

Trump administration’s decision on Harvard case put on hold for now | हार्वर्ड मामले में ट्रम्प प्रशासन के फैसले पर फिलहाल रोक: यूनिवर्सिटी को विदेशी छात्रों के दाखिले पर लगे प्रतिबंध में 30 दिनों  की राहत

- Advertisement -


वॉशिंगटन डीसी21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को विदेशी छात्रों के दाखिले पर लगे प्रतिबंध में 30 दिनों की अंतरिम राहत मिली है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हार्वर्ड की विदेशी छात्रों को दाखिला देने की पात्रता खत्म करने के फैसले पर फिलहाल फेडरल कोर्ट ने रोक लगा दी है।

इस मसले पर गुरुवार को सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी फिलहाल छात्रों का नामांकन जारी रख सकती है।

हार्वर्ड ने कहा था कि अगर उसे विदेशी छात्रों को दाखिला देने की अनुमति नहीं दी जाती, तो इससे यूनिवर्सिटी के करीब 25% छात्रों पर असर पड़ेगा।

यूनिवर्सिटी के वकीलों ने अदालत में कहा कि यह फैसला अचानक और बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के लिया गया, जबकि नियमों के मुताबिक विभाग को कारण बताना और 30 दिन का समय देना जरूरी होता है।

क्या है मामला?

ट्रम्प प्रशासन ने हार्वर्ड पर यह आरोप लगाया कि वह कैंपस में यहूदी विरोध को बढ़ावा दे रहा है और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मिलकर काम कर रहा है।

साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि यूनिवर्सिटी ने छात्रों की विचारधारा को उकसाने वाला माहौल बनाया है।

ट्रम्प ने बुधवार को ओवल ऑफिस में कहा,

QuoteImage

हार्वर्ड को अनुशासन में रहना होगा। उन्हें विदेशी छात्रों की संख्या 15% तक सीमित रखनी चाहिए।

QuoteImage

हार्वर्ड ने क्या कहा?

हार्वर्ड के वकीलों ने कोर्ट में दलील दी कि यह ट्रम्प प्रशासन का यह फैसला बदले की कार्रवाई से भरा है, जो यूनिवर्सिटी की अकादमिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सीधा हमला करता है।

वकीलों ने कहा कि यह फैसला संघीय नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि विभाग ने बिना कोई ठोस कारण बताए अचानक सर्टिफिकेशन रद्द कर दिया।

यूनिवर्सिटी को मिलने वाले फंड पर भी खतरा

यह अकेला मामला नहीं है जिसमें हार्वर्ड ट्रम्प प्रशासन से भिड़ी है। यूनिवर्सिटी पहले से ही एक अन्य मुकदमे में भी उलझी है, जिसमें प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के 3 अरब डॉलर के फेडरल रिसर्च फंड को बंद करने का फैसला लिया है।

यूनिवर्सिटी का कहना है कि यह सभी कार्रवाइयां राजनीतिक बदले से प्रेरित हैं।

हार्वर्ड में 27% बाहरी छात्र, भारत के 788 छात्र

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लगभग 27% बाहरी छात्र हैं। वहां अभी लगभग 6,800 विदेशी स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। इनमें भारत के 788 छात्र हैं।

ज्यादातर स्टूडेंट्स F-1 या J-1 वीजा पर हैं। F-1 वीजा अमेरिकी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है, जबकि J-1 वीजा स्कॉलर्स, रिसर्चर्स सहित एक्सचेंज विजिटर्स के लिए है।

—————————–

ट्रम्प प्रशासन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प 130 दिन में अपने 11 फैसले पलट चुके हैं:180 कोर्ट ने रोके; प्रशासन के आदेशों के खिलाफ 250 से ज्यादा याचिका दायर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल शुरू हुए अभी सिर्फ 130 दिन ही हुए हैं। लेकिन उनकी नीतियों को लेकर विवाद और कानूनी चुनौतियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -