Wednesday, July 2, 2025

Red Corner Note ; Interpol Against Happy Passian | Batala Police | हैप्पी पासियां समेत 5 गैंगस्टरों का रेड कॉर्नर नोटिस: पंजाब पुलिस ने इंटरपोल से जारी कराया; BKI आतंकी अमेरिका में FBI की हिरासत में – Batala News

- Advertisement -


एफबीआई की गिरफ्त में हैप्पी पासियां।

पंजाब की बटाला पुलिस ने आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुहिम छेड़ी है और इंटरपोल से पांच कुख्यात गैंगस्टरों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस हासिल किया है।

.

बब्बर खालसा के आतंकी और गैंगस्टर हैप्पी पासियां समेत 5 गैंगस्टरों पर विदेश में बैठकर अपने स्थानीय साथियों को बटाला और आसपास के इलाकों में आतंक और अराजकता फैलाने का निर्देश देने का आरोप है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में हुए बम धमाकों की घटनाओं में हैप्पी पासियां का नाम लगातार सामने आ रहा था। इतना ही नहीं हैप्पी पासियां लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बम धमाकों की जिम्मेदारी भी ले रहा था।

जिसके बाद बटाला पुलिस ने यह कदम उठाया है। हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियां की बात करें तो उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पहले ही जांच के दायरे में ले चुकी है।

NIA की तरफ से हैप्पी पासियां के खिलाफ जारी ऑर्डर।

हैप्पी के चार साथी भी घेरे में

पुलिस ने हैप्पी पासियां के अलावा पवित्तर सिंह, हुशनदीप सिंह, शमशेर सिंह और हरि सिंह के खिलाफ ये कदम उठाया है। बटाला के एसएसपी सुहैल कासिम मीर का कहना है कि जांच में कई बातें सामने आई हैं। ये आरोपी अपने लोकल ऑपरेटिव को साथ जोड़ कर बम धमाकों, टारगेट किलिंग और फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

जिले में बढ़ते अपराध, खासकर फिरौती से जुड़े मामलों को लेकर पुलिस ने दोहरा रणनीति अपनाई है- एक ओर विशेष टीमों का गठन कर कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर फरार अपराधियों के खिलाफ इंटरपोल से रेड-कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाए जा रहे हैं।

फिरौती के लिए भी आईं कॉल्स पिछले दिनों कई उद्योगपतियों को विदेशों से फिरौती की धमकी भरी कॉल्स मिली थीं, जिससे पुलिस सतर्क हो गई थी। इन कॉल्स का सीधा संबंध उन्हीं गैंगस्टरों से है जो विदेशों में बैठकर नेटवर्क चला रहे हैं।

रेड-कॉर्नर नोटिस का महत्व: रेड-कॉर्नर नोटिस गिरफ्तारी वारंट नहीं होता, लेकिन यह इंटरपोल के सदस्य देशों को उस अपराधी की जानकारी और गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग का अनुरोध होता है। एसएसपी के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में जांच से यह सामने आया है कि स्थानीय स्तर पर ग्रेनेड हमले, टारगेट किलिंग और फायरिंग में शामिल लोग तो पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इनके मास्टरमाइंड विदेशी ठिकानों से इन गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं, जिन तक भारतीय एजेंसियों की पहुंच कठिन है।”

एफबीआई की गिरफ्त में है पासियां

बीते महीने 17 अप्रैल को हैप्पी पासियां को अमेरिका में अरेस्ट कर लिया गया था। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने पासियां की गिरफ्तारी की फोटो शेयर की थी। फोटो के साथ लिखा था- भारत के पंजाब में हुए आतंकवादी हमलों के जिम्मेदार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया है।

इंटरनेशनल टेररिस्ट ग्रुपों से जुड़ा हरप्रीत अवैध रूप से अमेरिका में घुसा। पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था। अमेरिकी एजेंसी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने उसे हिरासत में ले रखा है।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -