Tuesday, July 1, 2025

Trial against Hasina begins in Bangladesh | बांग्लादेश में हसीना के खिलाफ ट्रायल शुरू: पूर्व पीएम पर मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप दर्ज; कार्रवाई को टीवी लाइव पर दिखा रहे

- Advertisement -


ढाका6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेख हसीना पिछले साल अगस्त में हुए तख्तापलट के बाद बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई थीं।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध से आरोप जुड़े आरोपों में ट्रायल शुरू हो गया है। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) में रविवार को इन आरोपों को औपचारिक तौर पर दर्ज किया गया।

ICT के प्रोसिक्यूटर गाजी मनोवार हुसैन तमीम ने डेली स्टार को यह जानकारी दी है। चीफ प्रोसिक्यूटर ताजुल इस्लाम ने ट्रिब्यूनल में यह आरोप दर्ज कराए हैं। 12 मई को ट्रिब्यूनल की जांच एजेंसी ने हसीना के खिलाफ अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी।

इसमें जुलाई 2024 में आंदोलन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों के पांच आरोप लगाए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक 1500 से अधिक लोगों की हत्या की गई और 25 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

इस कार्रवाई को बांग्लादेश के सरकारी न्यूज चैनल BTV पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है।

आतंकी हाफिज के संगठन ने हसीना के तख्तापलट का जिम्मा लिया

26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JUD) के कुछ आतंकियों ने दावा किया है कि, उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भूमिका निभाई थी।

इसकी वजह से प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटना पड़ा था। PTI के अनुसार, ये बयान JUD आतंकी सैफुल्लाह कसूरी और मुजम्मिल हाशमी ने अपने भाषणों के दौरान दिए।

लाहौर में समर्थकों को संबोधित करते हुए कसूरी ने कहा,

QuoteImage

मैं चार साल का था जब 1971 में पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था। तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने घोषणा की थी कि उन्होंने खलीज (बंगाल की खाड़ी) में दो-राष्ट्र सिद्धांत को डुबो दिया है। 10 मई को हमने 1971 का बदला ले लिया है।

QuoteImage

हसीना का पासपोर्ट रद्द, गिरफ्तारी वारंट जारी

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी यूनुस सरकार ने हसीना पर हत्या, अपहरण से लेकर देशद्रोह के 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं।

बांग्लादेश सरकार ने जुलाई में हुई हत्याओं की वजह से शेख हसीना का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया है। वहीं बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। ट्रिब्यूनल ने हसीना को 12 फरवरी तक पेश होने का निर्देश दिया था।

बांग्लादेश भारत से हसीना को डिपोर्ट करने की अपील भी कर चुका है। हालांकि, भारत सरकार उनका वीजा बढ़ा चुकी है, जिससे यह साफ हो गया कि उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट नहीं किया जाएगा।

शेख हसीना ने 8 अप्रैल को सोशल मीडिया पर बात करते हुए कहा था कि पहले बांग्लादेश को विकास के मॉडल के तौर पर देखा जाता था, लेकिन अब ये आतंकी देश बन गया है।

इंटरपोल से हसीना के खिलाफ रेड-कॉर्नर नोटिस मांग चुके हैं

बांग्लादेश पुलिस ने इस साल अप्रैल में इंटरपोल से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी। हसीना के अलावा 11 अन्य लोगों के खिलाफ भी ऐसी ही मांग की गई।

शेख हसीना पिछले साल अगस्त में हुए तख्तापलट के बाद से भारत में रह रही हैं।

बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) ने शेख हसीना, उनके पूर्व मंत्रियों, सलाहकारों और अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। इन पर मानवता के विरुद्ध अपराध और नरसंहार के आरोप थे।

इंटरपोल का रेड नोटिस किसी व्यक्ति को ढूंढ़ने और उसे प्रत्यर्पण या कानूनी कार्रवाई से पहले अस्थायी रूप से गिरफ्तार करने में मदद करता है।

————————-

बांग्लादेश से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….

बांग्लादेश कुकी उग्रवादियों की पनाहगाह बन रहा:गुरिल्ला वॉरफेयर के लिए एक हजार उग्रवादियों को ट्रेनिंग दी; 30 हजार वर्दियां बरामद हुईं

बांग्लादेश कुकी उग्रवादियों की पनाहगाह बनता जा रहा है। बीते कुछ माह से प्रतिबंधित आतंकी संगठन कुकी चिन नेशनल फ्रंट (KNF) की गतिविधियों में यहां तेजी देखी गई है। इस बीच चटगांव में KNF की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -