Tuesday, July 1, 2025

BBC said- White House’s claim of removing Gaza story is wrong | BBC बोला- गाजा स्टोरी हटाने का व्हाइट-हाउस का दावा गलत: ट्रम्प की प्रेस सेक्रेटरी का आरोप – हमास की बात को सच मानता है चैनल

- Advertisement -


वॉशिंगटन डीसी/लंदन10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रिटिश न्यूज चैनल बीबीसी ने गाजा से जुड़ी रिपोर्ट को हटाने के व्हाइट हाउस के दावे को गलत बताया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लीविट ने दावा किया था कि बीबीसी ने राफा में एक राहत केंद्र के पास हुई मौतों और घायलों की खबर को हटाया है। उन्होंने कहा कि बीबीसी ने अपनी हेडलाइन को नई जानकारी आने के बाद बदल दिया था।

इसके जवाब में बीबीसी ने साफ किया कि उसने अपनी खबर नहीं हटाई है। चैनल ने कहा कि उसकी हेडलाइन घटना से जुड़ी नई जानकारियों के साथ पूरे दिन अपडेट होती रही, जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है।

व्हाइट हाउस का आरोप- एक ही खबर के लिए कई हेडलाइंस दी

कैरोलीन लीविट से मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान गाजा में हुई मौतों पर सवाल किया गया था। इसके जवाब में लीविट ने कहा कि,

QuoteImage

हम रिपोर्ट्स की जांच कर रहे हैं, कुछ मीडिया की तरह हम हमास की बातों को तुरंत सच नहीं मानते।

QuoteImage

उन्होंने आरोप लगाया कि बीबीसी ने एक ही खबर के लिए कई हेडलाइंस दीं, इनमें इजराइली टैंक ने 26 मारे, 21 मारे और इजरायली गोलीबारी में 31 की मौत जैसी हेडलाइंस शामिल थीं।

लीविट ने कहा कि बीबीसी ने फुटेज की जांच के बाद खबर को हटाया और माना कि कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला। लीविट ने एक दूसरे मीडिया हाउस से जुड़ी पोस्ट को X पर शेयर किया, जिसमें उसने गाजा से जुड़ी स्टोरी हाटने की बात कही थी।

बीबीसी बोला- हम अपनी पत्रकारिता पर कायम

बीबीसी के प्रवक्ता ने कहा कि फुटेज की जांच के बाद खबर हटाने का दावा पूरी तरह गलत है। हमने कोई खबर नहीं हटाई और हम अपनी पत्रकारिता पर कायम हैं।”

बीबीसी ने कहा कि सबसे पहले डॉक्टरों ने 15 मौतें बताईं, फिर गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 31, और रेड क्रॉस ने कम से कम 21 का आंकड़ा दिया। इन सभी आंकड़ों को साफ तौर पर सोर्स सहित बताया गया था।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -