Wednesday, July 2, 2025

Vinesh Phogat Child Birth | Julana Congress MLA Baby News Update | रेसलर विनेश फोगाट मां बनीं, बेटे को जन्म दिया: 7 साल पहले हुई थी शादी; ज्यादा वजन से पेरिस ओलिंपिक से बाहर हुईं, फिर संन्यास लिया – Jind News

- Advertisement -


विनेश फोगाट की 7 साल पहले पहलवान सोमबीर राठी से शादी हुई थी।

हरियाणा की रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मां बन गई हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। विनेश को कल शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

.

विनेश के ससुर राजपाल राठी ने बताया कि ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी हुई है। फिलहाल, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। विनेश की शादी 7 साल पहले पहलवान सोमवीर राठी से हुई थी।

विनेश फोगाट ने 6 मार्च 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए की थी। उन्होंने पति सोमवीर राठी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर (एक नए अध्याय के साथ हमारी प्रेम कहानी जारी है)।” पोस्ट में उन्होंने बच्चे के पैरों के निशान और प्यार का प्रतीक भी शेयर किया था।

विनेश की प्रेग्नेंसी को लेकर पोस्ट…

विनेश फोगाट ने बताई थी पति सोमवीर राठी से लव स्टोरी…

  • 17 साल की उम्र में राठी से प्यार हुआ: विनेश फोगाट मूल रूप से चरखी दादरी के गांव बलाली की रहने वाली हैं। विनेश फोगाट ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह 17 साल की थीं तब उन्हें पहली बार प्यार हुआ। उन्हें ये पता चला कि जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के बख्ता खेड़ा के रहने वाले पहलवान सोमवीर राठी उन्हें पसंद करते हैं। सोमवीर ने ही लव स्टोरी को आगे बढ़ाने की पहल की थी। विनेश बताती हैं कि सोमवीर ने अपने कुछ दोस्तों की मदद से मेरा मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। नंबर तो हासिल कर लिया, लेकिन वो गलत थे। यह नंबर मेरा नहीं बल्कि मेरी मां का था।
  • राठी ने कहा- पहलवान जी, दोस्ती करनी है: विनेश ने बताया कि सोमवीर ने पहली बार जब उन्हें फोन किया तो बोले, पहलवान जी मुझे आपसे दोस्ती करनी है। हालांकि विनेश ने पूरी बात सुनने से पहले ही फोन काट दिया। विनेश बताती हैं कि उन्हें ये प्रेम कहानी शुरू करने में बहुत डर लग रहा था। वो नहीं चाहती थीं कि किसी भी सूरत में मम्मी को ये बात पता चले।
  • राठी को मैसेज भेजा- हड्डियां तोड़ दूंगी: सोमवीर राठी का फोन काटने के बाद विनेश ने उन्हें मैसेज करके बताया कि यह मेरी मां का फोन नंबर है। आज के बाद दोबारा फोन किया तो हड्डियां तोड़ दूंगी। विनेश ने बताया कि मेरी धमकी इतना असर कर गई कि सोमवीर ने मुझे 2 साल तक फोन नहीं किया। मुझे फोन का इंतजार था तो मैंने कभी उनका फोन नंबर ब्लॉक नहीं किया। सोमवीर दो साल तक उन्हें हर रोज मार्निंग में एक शायरी लिखकर भेज देते थे। विनेश भी रोज शायरी पढ़ती थीं, लेकिन जवाब कभी नहीं देती थीं। धीरे-धीरे विनेश दोस्ती करने के लिए मान गईं।
  • नौकरी के दौरान करीब आए, डेटिंग शुरू हुई: इसके बाद विनेश और सोमवीर को खेल कोटे से रेलवे में नौकरी मिल गई। जहां उनकी मुलाकात हुई। हालांकि, शुरू में दोनों की ज्यादा बात नहीं होती थी, लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती आगे बढ़ने लगी। कुश्ती के प्यार के कारण दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर इन दोनों के बीच प्यार के बाद डेटिंग शुरू हो गई।
  • राठी ने एयरपोर्ट पर विनेश को प्रपोज किया: साल 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में विनेश ने गोल्ड मेडल जीता था। जब वह मेडल जीतकर भारत लौटीं तो दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोमवीर राठी ने उन्हें प्रपोज कर दिया और अंगूठी पहना दी। 2018 में ही दोनों की शादी भी हो गई। तब से ये दोनों एक साथ हैं। सोमवीर भी कुश्ती खिलाड़ी हैं। 2 बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं।

विनेश-सोमवीर ने बेटी बचाने के नाम पर 8वां फेरा लिया था। इससे इनकी शादी चर्चित रही थी।

विनेश ने सोमवीर संग 8 फेरे लिए थे दोनों खिलाड़ियों ने 14 दिसंबर 2018 को शादी की थी। हिंदू रीति-रिवाज से देखें तो शादी में 7 फेरे लिए जाते हैं, लेकिन विनेश और सोमवीर ने 8 फेरे लिए थे। आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की शपथ पर खत्म हुआ था, इसलिए उनकी शादी काफी अलग रही थी।

पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालिफाई हुईं तो संन्यास लिया विनेश फोगाट ने 2024 में पेरिस ओलिंपिक में भाग लिया था। वहां विनेश ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में 6 अगस्त 2024 को एक ही दिन में 3 मैच खेले थे। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को पटखनी दी। विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं।

फाइनल खेलने से पहले वजन की जांच की गई तो उनका वजन ज्यादा निकला। उन्हें 15 मिनट मिले, लेकिन आखिरी बार वजन में भी वह 100 ग्राम अधिक निकलीं। इसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।

कांग्रेस में शामिल हुईं, पहला चुनाव जीत MLA बनीं पेरिस ओलिंपिक से लौटने के बाद विनेश फोगाट के समर्थन में दिल्ली एयरपोर्ट से उनके पैतृक गांव बलाली तक रोड शो निकाला गया। जहां सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी उनके साथ रहे। इसके बाद वह पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा से मिलीं। फिर विनेश की मुलाकात राहुल गांधी से हुई। इसके बाद विनेश ने पहलवान बजरंग पूनिया संग मिलकर कांग्रेस जॉइन कर ली। इसके बाद कांग्रेस ने विनेश को उनके ससुराल जींद के जुलाना से 2024 का चुनाव लड़वाया।

यहां विनेश फोगाट ने भाजपा के योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हरा दिया। विनेश फोगाट को 65,080 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे, भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 59,065 वोट मिल पाए थे।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -