Friday, July 4, 2025

Jio new recharge plan offers daily 2gb data free calling 98 days validity

- Advertisement -


हाइलाइट्स

999 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को 98 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है.Jio के 999 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जाता है.इस प्लान के साथ जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है.

रिचार्ज कराते समय समझ में नहीं आता है कि कौन सा कराया जाए. वैसे तो ज्यादातर लोग यही देखते हैं कि कोई किफायत दाम वाला पैक मिल जाए. ताकि ज्यादा खर्च भी न करना पड़े और फायदा भी भरपूर मिले. इसी बात को ध्यान में रखकर टेलीकॉम कंपनियां एक से बढ़ कर एक रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं. इसी बीच दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो की बात करें तो कंपनी अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए कई खास प्लान ऑफर करती है, जिसमें अभी एक लेटेस्ट 999 रुपये का प्लान भी जोड़ा गया है. इस प्लान में कई ऐसी खासियत हैं जो ग्राहकों को अपनी ओर खींच सकती है आइए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में…

जियो के 999 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को 98 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. यानी कि एक बार रिचार्ज करा लिया तो करीब 3 महीने से ज्यादा की फुर्सत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- साल की सबसे बड़ी छूट पर मिल रहे हैं ब्रांडेड TV और फ्रिज, वाशिंग मशीन के ऑफर देख खरीद लेंगे आप

प्लान में हर दिन 2जीबी डेटा दिया जाता है, तो अगर 98 दिनों के हिसाब से कुल डेटा देखें तो इसमें टोटल 196GB डेटा मिल जाता है. ये प्लान अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ आता है.

Photo: Jio

कॉलिंग के तौर पर हर प्लान की तरह इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जाता है. साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS भी मिल जाएंगे. प्लान में जियो की ऐप्स को कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस के तौर पर दिया जाएगा, जिसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड शामिल है. ध्यान रहे कि इस प्लान के साथ जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है.

ये भी पढ़ें- एक दो की नहीं, इन 4 OnePlus फोन की लुढ़क गई कीमत, सस्ता होने के साथ फ्री में मिल रहा है ईयरबड्स भी

OTT के लिए ये प्लान हैं बेस्ट
इसलिए जो यूज़र्स OTT वाला कोई अच्छा प्लान तलाश कर रहा उसे ये प्लान नाखुश कर सकता है. तो आपको बता दें कि अगर आप ओटीटी बेनिफिट चाहते हैं तो कंपनी 1,049 रुपये और 1,299 रुपये के प्लान ऑफर करती है.

दोनों प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है, और इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इनमें हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. 1,049 रुपये के प्लान में सोनी लिव और ज़ी 5 सब्सक्रिप्शन मिलता है. वहीं 1,299 रुपये वाले प्लान में नेटफ्लिक्स मोबाइल का एक्सेस मिल जाता है.

Tags: Reliance Jio



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -