Thursday, July 3, 2025

WhatsApp पर यूज़र्स को आ रही है ये दिक्कत, अगर आपके ऐप में भी है तो न हो परेशान, ये है समाधान

- Advertisement -


वॉट्सऐप जिस तरह से हम सभी की डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है कि अगर ये थोड़ी देर के लिए बंद हो जाए तो समझ नहीं आता कि क्या जाए. चाहे मैसेज हो या कॉल, आज के समय में ज्यादातर लोग वॉट्सऐप की मदद से बातचीत कर रहे हैं. अगर कॉल करने का टाइम नहीं, और मैसेज लिखने में टाइम लगता है तो इसमें वॉइस चैट का भी ऑप्शन मिल जाता है. इससे तुरंत कोई भी बात कही जा सकती है, और रिसीवर तक ये मैसेज के रूप में फटाक से पहुंच जाता है. लेकिन कुछ लोगों को ऐप में एक दिक्कत आ रही है.

WABetaInfo ने X पर जारी किए एक पोस्ट में बताया है कि वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉयड 2.24.19.35 अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद कुछ यूज़र्स को समस्या आ रही है. ये परेशानी वॉयस नोट्स के साथ आ रही है, जिसका इस्तेमाल करने पर ऐप क्रैश हो रहा है.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

इसके अलावा पोस्ट ये भी बताया गया है कि ये दिक्कत किसी के स्टेटस अपडेट पर रिप्लाई करने पर भी आ रही है. WB ने कहा है कि फिलहाल इसका समाधान नहीं आया है, और यूज़र्स को अभी इंतजार करना पड़ेगा जब तक कंपनी बग-फिक्स अपडेट सॉलूशन नहीं जारी करती है.

Photo: WABetaInfo.

इससे पहले पता चला था कि ऐप में कुछ यूज़र्स को लॉक्ड चैट और फिल्टर में भी परेशानी आ रही है. हालांकि इसके लिए वॉट्सऐप ने बग फिक्स जारी कर दिया था और फिर ये दिक्कत ठीक हो गई.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में किस नंबर पर चलाना चाहिए फ्रिज? सालों से इस्तेमाल करने वाले भी करते हैं गलती

अभी आया है ये फीचर
वॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड 2.24.17.21 अपडेट के लिए बीटा यूज़र्स के लिए स्टेटस अपडेट से जुड़ा खास फीचर पेश किया है. नए अपडेट में यूज़र्स को स्टेटस अपडेट के लिए लाइक रिएक्शन फीचर मिल गया है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स दूसरे यूज़र्स से नए तरीके से कनेक्ट हो पाएंगे, क्योंकि रिएक्शन के लिए उन्हें हार्ट इमोजी दी जाएगी.

Tags: Whatsapp, WhatsApp Account



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -