Thursday, July 3, 2025

दिवाली सेल में इतने कम दाम पर मिल जाएगा लेटेस्ट iPhone! सभी ऑफर जोड़ देंगे तो बस देने होंगे इतने…

- Advertisement -
हाइलाइट्स

iPhone 15 Pro के 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को सस्ते में खरीदने का मौका.फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान आईफोन 15 प्रो मिलेगा सस्ता.फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया जाता है.

ऐपल के नए आईफोन 16 लॉन्च के बाद कुछ फैंस ऐसे हैं जो बस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब कंपनी के पुराने मॉडल को सस्ता किया जाए. सस्ता हो जाने पर लोग उसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो अगर आप भी इस लिस्ट में हैं जो आईफोन के सस्ते होने के इंतजार में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल फ्लिपकार्ट पर 26 सितंबर से शुरू होने वाली बिग बिलियन डेज़ सेल के ऑफर्स से धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है. अब पता चला है कि ग्राहक सेल में से आईफोन 15 प्रो को काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी डील…

iPhone 15 Pro के 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान 99,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद इसपर 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- आपके अलावा कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp? सेकेंड भर में करें चेक और बदलें सेटिंग

इन ऑफर के बाद इस फोन की कीमत 89,999 रुपये हो जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 15 Pro को पिछले साल भारत में 1,34,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. उस हिसाब से देखा जाए को फैंस के लिए ये डील काफी सही साबित हो सकती है.

कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस
ऐपल iPhone 15 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया जाता है. इसका डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ काम करता है, जो बेहतरीन ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देने का वादा करता है. इस फोन में डायनेमिक आइलैंड फीचर मिलता है, जिसमें यूज़र्स तमाम तरह के अलर्ट और लाइव नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- खूब सस्ती हुईं ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, रगड़ कर चमका देंगी कपड़े, सर्दी में देती हैं गर्म पानी

इस आईफोन में प्रो-क्लास GPU के साथ A17 Pro चिप मिलती है, जिससे इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है. कैमरे के तौर पर इस प्रो मॉडल के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसका कैमरा हाई-रेजॉलूशन इमेज कैप्चर भी कर सकता है.

ऐपल iPhone 15 Pro में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिलता है. इस एक्शन बटन से यूज़र्स कैमरा एक्सेस करने से लेकर फोकस मोड फीचर तक को एक्सेस कर सकते हैं.

 

Tags: Apple Latest Phone, Diwali Sale



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -