Thursday, July 3, 2025

Motorola का छप्पर फाड़ ऑफर, सेल वाले दाम पर अभी से ऑर्डर कर सकते हैं ये 2 पॉपुलर फोन, हुए खूब सस्ते

- Advertisement -

Last Updated:

Flipkart big billion days sale Offer: मोटोरोला कुछ ऐसे फोन को लिस्ट किया है, जिन्हें फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2024 में सस्ते में खरीदा जा सकता है. जानिए टॉप 2 डील के बारे में.

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2024 की शुरुआत होने में बस हफ्ते भर का इंतजार करना है, और उससे पहले अपने मोटोरोला ने अपने कुछ पॉपुलर फोन पर मिलने वाले ऑफर का ऐलान कर दिया है. ऑफर के तहत ग्राहक कंपनी के Motorola Edge50 Pro, Motorola Edge50 Fusion को नए कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. बता दें कि मोटोरोला Edge50 प्रो और Fusion को ऑफर प्राइज़ पर प्री-बुक किया जा सकता है और फिर 26 सितंबर, 2024 से शुरू होने वाली बिग बिलियन डे बिक्री के दौरान इसे रिडीम किया जा सकता है.

Motorola Edge50 Pro के 12GB रैम और 256GB वेरिएंट वाले मॉडल को सेल में 35,999 रुपये के बजाए 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. बता दें कि इसमें बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है. फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- फोन स्पीकर की धीमी हो गई है आवाज़ तो बिना सर्विस सेंटर जाए हो जाएगी एकदम तेज, नहीं लगेगा एक पैसा

पानी और धूल से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलती है, और इसका वेगन लेदर फिनिश इसे एक प्रीमियम टच देती है. ये डिवाइस डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है. कैमरे के तौर पर मोटोरोला एज 50 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

पावर के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 125W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है, और 50W वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें- बारिश हो या सर्दी, मिनट भर में बिलकुल धूप जैसे कपड़े सुखा देगी ये छोटी सी मशीन, मामूली है दाम

इस फोन पर भी डिस्काउंट…
दूसरे फोन की बात करें तो कंपनी के Motorola Edge50 Fusion को ग्राहक 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकेंगे. आइए जानते हैं फोन के सभी फीचर्स के बारे में. मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 6.7-इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिलता है और ये 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.

कैमरे के तौर पर इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA-700C प्राइमरी सेंसर और 13MP अल्ट्रावाइड लेंस मौजूद है, जो मैक्रो कैमरा के रूप में भी काम करता है.  पावर के लिए मोटोरोला के इस फोन में 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -