Thursday, July 3, 2025

एक नहीं दो-दो फोन को आज सेल में दे रही है कंपनी, कमाल हैं इनके फीचर्स और डिज़ाइन, रैम में खूब ताकत

- Advertisement -

Last Updated:

रियलमी 13 5जी और रियलमी 13 प्लस 5G की आज सेल रखी जा रही है. सेल फ्लिपकार्ट पर है और यहां से ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है.

रियलमी 13 5जी सीरीज़ के फोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. आज यानी कि 6 सितंबर को 13 5जी और 13 प्लस 5जी को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी, और यहां से ग्राहकों को कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. अगर आप फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक, HDFC बैंक, Axis Bank, SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,500 की छूट दी जा रही है. इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत फोन 2,000 रुपये सस्ता हो जाएगा.

कीमत की बात करें तो फोन के बेस मॉडल की कीमत क्रमशः 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है. वहीं, प्लस मॉडल की कीमत 8जीबी, 128जीबी और 256जीबी के लिए 22,999 रुपये और 24,999 रुपये है. फोन को 12GB + 256GB में भी उपलब्ध कराया जाएगा, और इसकी कीमत 26,999 रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें-फोन स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट साफ करते हुए 90% लोग करते हैं ये गलतियां, फिर हमेशा के लिए बर्बाद होता है मोबाइल!

Realme 13 5G में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, और रियलमी 13+ 5G में थोड़ी छोटी 6.67 इंच की स्क्रीन मिलती है. इन दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ रेजोलूशन दिया जाता है. फोन के बेस मॉडल में LCD पैनल है, जबकि प्लस वेरिएंट में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

Realme 13 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी और रियलमी 13+ 5G डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस हैं. ये फोन वर्चुअल रैम के साथ आता है, जिन्हें 12GB तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं दोनों फोन में 256GB तक का स्टोरेज मिलता है. दोनों डिवाइस में हीट डिसिपेशन के लिए स्टेनलेस स्टील VC है, लेकिन प्लस वेरिएंट का साइज़ थोड़ा बड़ा है. Realme 13 5G डुओ में Android 14 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है, और इसमें इसमें स्मार्ट शॉट, स्मार्ट लूप, गेमिंग नेटवर्क जैसे कई AI फीचर्स मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

कैमरे की बात करें तो Realme 13 5G और 13+ 5G ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आते हैं. फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमेरी सेंसर शामिल है, जिसे 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो यूनिट के साथ पेश किया जाता है. सेल्फी के लिए दोनों फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है.

रियलमी 13+ 5G में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाती है जो स्टैंडर्ड मॉडल में 45W और प्लस वेरिएंट में 80W तक की चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Realme का कहना है कि 13+ 5G ने TUV SUD से लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेशन हासिल किया है.

hometech

एक नहीं दो-दो फोन को आज सेल में दे रही है कंपनी, कमाल हैं फीचर्स और डिजाइन



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -