Thursday, July 3, 2025

धड़ाम से गिर गई Oneplus के दमदार फोन की कीमत, मिलता है DSLR जैसा कैमरा, 5400mAh की बैटरी

- Advertisement -

Last Updated:

अगर आप कोई नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न पर एक बेहतरीन डील लाइव की गई है. लाइव हुए ऑफर के तहत वनप्लस 12 को बड़ी छूट पर घर ला सकते हैं.

अमेज़न पर मिलने वाली गजब डील के बीच एक ऐसा ऑफर सामने आया है जिसे देखकर आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. खासतौर पर वनप्लस के फैंस को ये डील काफी पसंद आने वाली है. दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं वनप्लस 12 पर मिलने वाले ऑफर के बारे में. अमेज़न.इन से मिली जानकारी के मुताबिक वनप्लस 12 को ग्राहक 64,999 रुपये के बजाए 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. सबसे पहले तो ये बता दें कि इस कीमत में बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है. एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर ग्राहक 41,250 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकेंगे.

इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5400mAh बैटरी, दमदार 2K डिस्प्ले है. साथ ही इसमें प्रो-लेवल हैसेलब्लैड कैमरा सिस्टम है. आइए जानते हैं फोन के सभी फीचर्स के बारे में.

ये भी पढ़ें- आधे टाइम में फुल चार्ज करना है फोन तो जरूर कर डालें ये 4 काम, फटाक से 100% होगी बैटरी

फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 nits ब्राइटनेस के साथ 6.82-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन के फ्रंट ग्लास को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन और बैक पर कोर्निंग ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है.

वनप्लस 12 में कैमरे के तौर पर इसके रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो कि सोनी IMX581 लेंस और OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 6X in सेंसर जूम के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल का जूम कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

वनप्लस 12 फोन में 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 4nm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.

वनप्लस 12 में पावर के लिए 5,400mAh की बैटरी दी गई है और ये 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -