Tuesday, July 1, 2025

5G फोन के बाद अब कंपनी ला रही है इस मोबाइल का नया अवतार, पहले ही पता चल गए खास फीचर्स

- Advertisement -


Last Updated:

ओप्पो ने हाल ही में A3X 5G को पेश किया था, और अब इसका नया अवतार वेरिएंट 4जी आने की तैयारी में है. इस फोन के फीचर्स और कीमत लीक हो चुकी है. आइए जानते हैं फोन की हर डिटेल…

Oppo A3x का 4जी वेरिएंट जल्द आ सकता है.

ओप्पो लगातार नए-नए फोन की पेशकश कर रहा है. कंपनी ने A3X 5G को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, और अब पता चल रहा है कि जल्द इसका 4जी वेरिएंट भी आने वाला है. कंपनी ने अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन कई लीक रिपोर्ट में फोन के खास फीचर्स सामने आ चुके हैं. टिप्सटर सुधांशु अंबोरे (@Sudhanshu1414) ने 91Mobiles के साथ मिलकर ओप्पो A3X 4G के ग्लोबल वेरिएंट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं. लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक इस 4जी वेरिएंट में 6.67-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, और ये 720×1,604 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आ सकता है.

इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000nits पीक ब्राइटनेस भी दी जाएगी. ये फोन स्नैपड्रैगन 6s Gen 1 4G SoC पर LPDDR4x रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है.

ये भी पढ़ें- होटल में सबसे पहले बाथरूम में रखी तौलिए और आईने के पीछे क्यों लगाना चाहिए हाथ, वजह जान लिया तो टलेगा खतरा!

कैमरे के तौर पर ओप्पो A3X 4G में पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक फ्लिकर सेंसर होने की उम्मीद की जा रही है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

पावर के लिए इस फोन में 5,100mAh की बैटरी मिलेगी जो 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है. ऐसा कहा जाता है कि इसका साइज़ 165.77×76.08×7.68mm और वजन 186 ग्राम है.

फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स भी लीक हुए हैं और पता चला है कि ओप्पो के लेटेस्ट मॉडल के 4जी वेरिएंट के लिए वाई-फाई 5, एक 3.5mm ऑडियो जैक और ब्लूटूथ 5 शामिल है. ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

4जी वेरिएंट की कीमत का अंदाज़ा इसके 5जी मॉडल से लगाया जा सकता है. ओप्पो A3X 5G को 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. जो कि इसके 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए है. वहीं इसके 4GB + 128GB ऑप्शन के लिए 13,499 रखी गई है.

इस हिसाब से देखें तो ओप्पो A3x 4G की कीमत भी 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं होगी और हो सकता है कि इसकी शुरुआती 10,999 रुपये रखी जाएगा. हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

hometech

5G फोन के बाद अब कंपनी ला रही है इस मोबाइल का नया अवतार, पहले ही पता चले फीचर



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -