Tuesday, July 1, 2025

आधे दाम में फोन, ऐपल का लैपटॉप भी सस्ते में, टैब पर भी भारी छूट! ये हैं आज की अमेज़न की बेस्ट डील

- Advertisement -


अमेज़न ग्रेट फ्रीडम सेल चल रही है, और सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. सेल का आखिरी दिन 12 अगस्त को है और ऐसे में अगर आपने अभी तक शॉपिंग नहीं की है तो आपके लिए कई ऐसे ऑफर मिल रहे हैं जो बस खत्म होने वाले हैं. वैसे तो अमेज़न पर हर कैटेगरी पर कुछ न कुछ ऑफर और डील दी जा रही है, लेकिन आज की मिलने वाली बेस्ट डील को कंपनी ने जारी भी किया है. आइए जानते हैं आज कौन से सामान पर कितने की छूट दी जा रही है.

आज की बेस्ट डील के तहत ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G, ऐपल मैकबुक एयर, लेनेवो टैब, HD के लैपटॉप को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कौन सा सामान कितने दाम पर घर लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  बारिश के मौसम में इस ट्रिक से चलाया कूलर तो AC की तरह ठंडा होगा कमरा! एक गलती से बढ़ेगी चिपचिपाहट

सेल में सैमसंग गैलेक्सी S21  FE 5G को अमेज़न सेल में 74,999 रुपये के बजाए सिर्फ 24,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.

अमेजन सेल की बेस्ट डील.

ऐपल मैकबुक Air M1 को अमेज़न सेल में से अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस प्रीमियम मैकबुक को ग्राहक 92,990 रुपये के बजाए 66,990 रुपये में घर लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती

Lenevo Tab M11 को अमेज़न की ग्रेट फ्रीडम सेल में अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस लैपटॉप को ग्रहक 31,000 रुपये के बजाए 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

HP लैपटॉप को ग्राहक अच्छे ऑफर के साथ घर ला सकते हैं. इस लैपटॉप को अमेज़न सेल में 47,147 रुपये के बजाए 27,490 रुपये में घर लाया जा सकता है.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -