Tuesday, July 1, 2025

मात्र 5 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगा फोन, ये कंपनी ला रही है ‘बाहूबली’ पावर वाली फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी

- Advertisement -


Last Updated:

अगर आपके फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो जाती है तो बहुत जल्द इससे छुटकारा मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रियलमी एक ऐसी खास फास्ट चार्जिंग तकनीक ला रही है जिसकी मदद से फोन सिर्फ 5 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगा.

रियलमी ला रही है खास तकनीक.

फास्ट चार्जिंग को लेकर मोबाइल कंपनियां एक से बढ़ कर एक तकनीक पेश कर रही हैं. अभी तक हमने 80W, 100W, 120W और यहां तक की 210W चार्जिंग तकनीक को भी देख लिया है. लेकिन अब पता चला है कि एक ऐसी कंपनी भी है जो कि 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी लाने पर काम कर रही है. ये दमदार फास्ट चार्जिंग बैटरी को सिर्फ कुछ मिनट में फुल चार्ज करने की क्षमता रखती है. 5000mAh बैटरी के साथ अगर 300W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है तो मतलब फोन 0-100% चंद मिनट में पूरा हो जाएगा. एक लीक रिपोर्ट में Realme की 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिली है. चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (डीसीएस) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर रियलमी की इस फास्ट चार्जिंग तकनीक के बारे में डिटेल शेयर की है.

रिपोर्ट के मुताबिक ये अंदाज़ा लगाया गया है कि कंपनी इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को Realme GT 7 Pro में शामिल कर सकता है, जो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. कहा जा रहा है कि इसे इस साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है.

बताया गया है कि नई चार्जिंग तकनीक से फोन 3 मिनट में 50% तक और 5 मिनट में 100% तक चार्ज हो सकता है. अगर टिपस्टर के शेयर की गई जानकारी सही है, तो Realme का अगला फोन IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है, जो इसे पानी और धूल से बचाता है.

बता दें कि रियलमी ने पहले अपने GT Neo 5 में 240W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था, जिसमें 4,600mAh की बैटरी है. ये फोन 80 सेकेंड में 0 से 20% तक चार्ज हो जाता है और सिर्फ 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.

जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी के अलावा रेडमी ने भी Redmi 12 के डिस्कवरी वेरिएंट में 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की पेशकश की है. इससे 5 मिनट से भी कम समय में 4,100mAh की बैटरी फुल चार्ज हो सकती है.

hometech

मात्र 5 मिनट में 100% चार्ज होगा फोन, ये कंपनी ला रही है खास फास्ट चार्जिंग



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -