Tuesday, July 1, 2025

Sheikh Hasina’s party will protest in Bangladesh | बांग्लादेश में 6 फरवरी से विरोध प्रदर्शन करेगी अवामी लीग: हसीना पर दर्ज आपराधिक मामलों को हटाने की मांग की

- Advertisement -


ढाका18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने देश भर में विरोध प्रदर्शन, हड़ताल और नाकेबंदी का ऐलान किया है। अवामी लीग ने शेख हसीना के खिलाफ दर्ज मुकदमों और देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में ये घोषणा की है।

पार्टी ने मंगलवार देर रात अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी। अवामी लीग ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने उनके कार्यक्रमों को रोकने की कोशिश की, तो और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।

पिछले साल 5 अगस्त को शेख हसीना के तख्तापलट के बाद अवामी लीग देश में पहला बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। कार्रवाई के डर से अभी कई पार्टी नेता छुपे हुए हैं।

4 मांगों को लेकर विरोध कर रही पार्टी

  • शेख हसीना के खिलाफ दर्ज सभी केस वापस लिए जाएं। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ दर्ज कथित हत्या का मामला भी शामिल है।
  • ICT ट्रिब्यूनल में चल रहे मामलों को खारिज किया जाए।
  • बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और नरसंहार को रोका जाए। पार्टी ने खासतौर पर हिंदू-बौद्ध-ईसाई समुदायों पर हमलों और धार्मिक स्थलों की तोड़फोड़ का मुद्दा उठाया है।
  • सरकार से “हत्या बंद करने” और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग।

बांग्लादेश ने भारत पर नशीली दवाओं की तस्करी का आरोप लगाया इस बीच बांग्लादेश में गृह मालमों के सलाहकार मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान भारत के साथ किए गए सभी ‘असमान समझौतों’ पर चर्चा की जाएगी। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश और भारत के सीमा सुरक्षा बल के प्रमुखों के बीच बातचीत होने वाली है।

चौधरी ने सीमावर्ती इलाकों में भारत के नागरिकों पर नशीली दवा बनाने और उन्हें बांग्लादेश में तस्करी करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पर निहत्थे बांग्लादेशी नागरिकों पर गोलीबारी पर भी चर्चा की जाएगी।

चौधरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा उल्लंघन, घुसपैठ, हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी को रोकने को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नदियों के पानी के न्यायसंगत बंटवारे, जल समझौतों के कार्यान्वयन और रहीमपुर नहर के मुहाने को फिर से खोलने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

———————————–

बांग्लादेश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

दावा- बांग्लादेशी सेना में तख्तापलट की साजिश:कट्टरपंथी अफसरों का भारत समर्थक आर्मी चीफ को हटाने का प्लान, इसमें पाकिस्तान भी शामिल

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद अब वर्तमान सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान के तख्तापलट की भी साजिश रची जा रही है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक बांग्लादेशी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद फैजुर रहमान सेना की बागडोर संभालने की तैयारियों में जुटे हैं। इस साजिश में कई कट्टरपंथी अफसर भी शामिल हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -