Tuesday, July 1, 2025

Meta agrees $25m payout to Trump over suspended accounts | ट्रम्प को 217 करोड़ का मुआवजा देंगे मार्क जुकरबर्ग: कोर्ट के बाहर मामले को निपटाया; मेटा ने 2021 में फेसबुक-इंस्टा अकाउंट बंद किया था

- Advertisement -


वॉशिंगटन1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प की जीत के बाद मार्क जुकरबर्ग 27 नवंबर को मार-ए-लागो गए थे।

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 25 मिलियन डॉलर (करीब 217 करोड़ रुपए) का मुआवजा देगी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस मामले में कानूनी समझौते पर दस्तखत कर दिया है।

6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में हुए दंगों के बाद मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम से ट्रम्प का अकाउंट डिलीट कर दिया था। तब ट्रम्प राष्ट्रपति के पद पर ही थे। मेटा के इस फैसले को लेकर ट्रम्प ने केस कर दिया था। अब इसी मामले को जुकरबर्ग अदालत से बाहर निपटाना चाहते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुआवजे में से 22 मिलियन डॉलर (190 करोड़ रुपए) ट्रम्प की राष्ट्रपति लाइब्रेरी के लिए जाएगा और बाकी रकम कानूनी फीस और बाकी चीजों के लिए खर्च होगी।

मार्क जुकरबर्ग(सबसे बाएं) अपनी पत्नी के साथ ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे।

ट्रम्प की जीत से पहले मेटा ने अकाउंट बहाल किया मेटा ने जुलाई 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले ट्रम्प के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया था। नवंबर में हुए चुनाव में ट्रम्प की जीत के बाद से ही मेटा उनसे जुड़े मामले को निपटाने में लग गया था।

ट्रम्प की जीत के बाद जुकरबर्ग उनसे मिलने फ्लोरिडा में रिसॉर्ट मार-ए-लागो गए थे। इसके एक महीने बाद ट्रम्प के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए मेटा ने 1 मिलियन डॉलर (8.6 करोड़ रुपए) का दान भी दिया था। मार्क जुकरबर्ग, ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे।

जुकरबर्ग ने पिछले बुधवार को एक मीटिंग में अमेरिकी टेक कंपनियों का समर्थन करने और ‘अमेरिकी मूल्यों’ की रक्षा करने के लिए ट्रम्प प्रशासन की तारीफ की थी।

ट्रम्प और जुकरबर्ग कई साल तक एक-दूसरे के विरोधी रहे हैं। ट्रम्प ने 2017 में मार्क जुकरबर्ग के प्लेटफॉर्म फेसबुक को ‘ट्रम्प विरोधी’ कहा था। चार साल बाद अकाउंट डिलीट करने बाद तो ट्रम्प और जुकरबर्ग के रिश्ते और ज्यादा खराब हो गए। ट्रम्प ने मार्च 2024 में भी जुकरबर्ग पर गुस्सा निकाला था और फेसबुक को ‘लोगों का दुश्मन’ कहा था।

न्यूज चैनल ABC भी ट्रम्प को 129 करोड़ रुपए देगा

ABC न्यूज के एंकर जॉर्ज स्टेफानोपोलोस ने लाइव टीवी पर ट्रम्प को दोषी कहा था।

ट्रम्प ने पिछले महीने न्यूज चैनल ABC के साथ भी एक पुराना मामला निपटाया था जिसमें उन्हें 15 मिलियन डॉलर (129 करोड़ रुपए) का मुआवजा देना तय किया। ट्रम्प ने ABC न्यूज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

दरअसल, ABC न्यूज के एंकर जॉर्ज स्टेफानोपोलोस ने पिछले साल 10 मार्च को लाइव टीवी पर दावा किया था कि ट्रम्प को लेखिका ई. जीन कैरोल के साथ बलात्कार के मामले में दोषी करार दे दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -