नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
11 दिसंबर 2015 को इलॉन मस्क, सैम ऑल्टमैन ने मिलकर OpenAI ऑफिशियली लॉन्च किया था।
टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए) में खरीदने का ऑफर दिया है। मस्क की AI कंपनी xAI के साथ-साथ वेलोर इक्विटी पार्टनर्स, बैरन कैपिटल जैसे इन्वेस्टर्स ने ये ऑफर दिया है।
मस्क के ऑफर को ठुकराते हुए OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन ने X पोस्ट में कहा- नो थैंक्यू, अगर आप (मस्क) चाहें तो हम ट्विटर (अब X) को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए) में खरीद लेंगे। इसके जवाब में मस्क ने ऑल्टमैन को “स्कैम ऑल्टमैन” कहा।
ओपनएआई को नॉन-प्रॉफिट रिसर्च लैब बनाना चाहते हैं मस्क
मस्क ने कहा, ओपनएआई के लिए ओपन-सोर्स, सेफ्टी-फोकस्ड फोर्स पर लौटने का समय आ गया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा हो। मस्क इस अधिग्रहण के जरिए ओपनएआई को फिर से एक नॉन-प्रॉफिट रिसर्च लैब बनाना चाहते हैं।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ये ऑफर मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के जरिए सोमवार को ओपनएआई के बोर्ड को दिया गया है।
ऑल्टमैन ने इलॉन मस्क के साथ मिलकर शुरू किया था OpenAI
- 2015 में इलॉन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने 9 अन्य लोगों के साथ मिलकर ओपनएआई की स्थापना की थी, लेकिन 2018 में मस्क इससे अलग हो गए। 2023 में मस्क ने ओपनएआई के कॉम्पिटिटर AI स्टार्टअप xAI की शुरुआत की।
- 2024 में, मस्क ने ओपनएआई और कुछ अधिकारियों पर अनुबंध उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया। कहा- OpenAI ने अपने नॉन-प्रॉफिट सिद्धांतों को छोड़ दिया है और अब एक कॉमर्शियल वेंचर की तरह काम कर रही है।
- ओपनएआई अब ‘कैप्ड प्रॉफिट’ मॉडल पर काम करता है, जिसमें निवेशक केवल सीमित मुनाफा ही कमा सकते हैं। सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक 260 बिलियन डॉलर (करीब 22 लाख करोड़ रुपए) के वैल्यूएशन पर OpenAI में 40 बिलियन डॉलर (करीब 3.4 लाख करोड़ रुपए) का निवेश कर रहा है।
OpenAI पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT की पेरेंट कंपनी OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है।
मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था ट्विटर इलॉन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) खरीदा था। ये डील 44 बिलियन डॉलर में हुई थी। आज के हिसाब से ये रकम करीब 3.8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा होती है। तब से लेकर अब तक प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। मस्क X को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं।
27 अक्टूबर 2022 को ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाला था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल थे। जब मस्क ने एक्स की कमान संभाली थी तो उसमे करीब 7500 एम्प्लॉई थे, लेकिन अब 2500 के करीब ही बचे हैं।
500 अरब डॉलर के स्टारगेट प्रोजेक्ट पर आमने-सामने हैं मस्क-ऑल्टमैन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रपोज्ड 500 अरब डॉलर के स्टारगेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन आमने-सामने आ गए हैं। इलॉन मस्क ने सॉफ्टबैंक की क्षमता पर सवाल उठाए हैं। वहीं, सैम ऑल्टमैन ने मस्क के आकलन को गलत बताते हुए स्टारगेट का बचाव किया था। सैम ऑल्टमैन, इस प्रोजेक्ट में साझेदार हैं, जबकि इलॉन मस्क, ट्रम्प प्रशासन का अहम हिस्सा हैं। पूरी खबर पढ़ें…