Thursday, July 3, 2025

5500mAh बैटरी, पावरफुल डिस्प्ले के साथ इस दिन आ रहा है Vivo का एक और धाकड़ फोन, कैमरा भी होगा कमाल

- Advertisement -
हाइलाइट्स

वीवो V40e में ऑरा लाइट के साथ एक इन्फिनिटी आई कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन होगा.ये फोन मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज़ कलर में उपलब्ध कराया जाएगा.वीवो V40e को धूल और पानी से बचाने के लिए IP65-रेटिंग दिए जाने की उम्मीद है.

वीवो के नए फोन Vivo V40e को लेकर लगातार नई-नई रिपोर्ट आ रही हैं, और अब कंपनी ने बता दिया है कि फोन को कब लॉन्च किया जाएगा. पता चला है कि Vivo V40e को भारत में 25 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि फोन के लिए वीवो इंडिया वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट बना दी गई है, जहां से फोन के डिज़ाइन और कुछ खास डिटेल का पता लग गया है. सबसे पहले तो ये बता दें कि आने वाला ये फोन कंपनी के V40 सीरीज़ में तीसरा मॉडल होगा, और इससे पहले Vivo V40 और V40 Pro लॉन्च किए जा चुके हैं.

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन को दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि Vivo V40e में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच का डिस्प्ले होने की बात सामने आई है. इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है.

ये भी पढ़ें- फोन स्पीकर की धीमी हो गई है आवाज़ तो बिना सर्विस सेंटर जाए हो जाएगी एकदम तेज, नहीं लगेगा एक पैसा

Vivo V40e का डिज़ाइन पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ा अलग हो सकता है. ये फोन मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज़ कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. फोन में 120Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले, HDR10+ सपोर्ट, 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 6.77-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. हालांकि Vivo V40e के प्रोसेसर को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसे मीडियाटेक के डाइमेंशन 7300 SoC के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.

कैमरे के तौर पर वीवो V40e में ऑरा लाइट के साथ एक इन्फिनिटी आई कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन होगा. ये डुअल कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ 2x पोर्ट्रेट मोड के साथ 50-मेगापिक्सल सोनी सेंसर के साथ आएगा. फोन के फ्रंट में इसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया जाएगा. कैमरा सेटअप एआई इरेज़र और एआई फोटो एन्हांसर जैसे फीचर के साथ पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- बारिश हो या सर्दी, मिनट भर में बिलकुल धूप जैसे कपड़े सुखा देगी ये छोटी सी मशीन, मामूली है दाम

पावर के लिए Vivo V40e में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी जाएगी. ये फोन 7.49mm पतला और इसका वजन 183 ग्राम है.

इस फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP65-रेटिंग दिए जाने की उम्मीद है. फोन की कीमत और सभी फीचर्स को ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही मालूम होंगे.

Tags: Mobile Phone



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -