Thursday, July 3, 2025

आज भारत आ रहा है ऐसे तगड़े कैमरे वाला फोन जिसे देख ललचा जाएगा Vloggers का मन, लुक भी एकदम कमाल

- Advertisement -

इनफिनिक्स जीरो 40 5G आज भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. फोन की लॉन्चिंद दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इसका टीजर कई दिन पहले ही लाइव कर दिया गया था जहां से पता चला है कि ये इनफिनिक्स AI फीचर के साथ आएगा, और ये अपने सेगमेंट का पहला ऐसा फोन होगा जो 4K 60 FPS वीडियो कैमरा के साथ पेश किया जाएगा. ऐसी जानकारी मिली है कि फोन में 144Hz AMOLED डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा मिल सकता है. जैसा कि बताया गया है कि ये फोन एआई फीचर्स के साथ आएगा, इसलिए हो सकता है कि फोन में AI इरेजर और AI वालपेपर जैसी सुविधा दी जाए.

फोन को पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके फीचर्स का हिंट मिल जाता है. हो सकता है भारत में आने वाले मॉडल में भी ग्लोबली लॉन्च हुए फोन वाला वेरिएंट दिया जाए.

ये भी पढ़ें- फोन स्पीकर की धीमी हो गई है आवाज़ तो बिना सर्विस सेंटर जाए हो जाएगी एकदम तेज, नहीं लगेगा एक पैसा

Infinix Zero 40 5G ग्लोबल वेरिएंट 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. फोन के डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिलने की उम्मीद है.

कैमरे के तौर पर Infinix Zero 40 5G में 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. टीज़र में फोन के फ्लैशलाइट, बूके कैमरा और जूम फ्लैशलाइट को हाइलाइट किया गया है.

ये भी पढ़ें- बारिश हो या सर्दी, मिनट भर में बिलकुल धूप जैसे कपड़े सुखा देगी ये छोटी सी मशीन, मामूली है दाम

बनेगा Vloggers की पसंद
टीज़र में साफतौर पर लिखा है कि इसमें मिलने वाले वीडियो पोर्टेट  फीचर से व्लॉगर की चांदी होने वाली है. बताया गया है कि इसमें DSLR शूटिंग की तरह नैचुरल ब्लर बैकग्राउंड के साथ वीडियो को पोर्टेट में रिकॉर्ड किया जा सकेगा.

ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड इनफिनिक्स यूआई पर काम करता है. इनफिनिक्स के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC दिया जाता है, जिसे 24GB तक की डायनामिक रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ बढ़ाया जा सकता है.

मिलेगी दमदार बैटरी 
पावर के लिए Infinix Zero 40 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W (वायर्ड) और 20W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. टीज़र में कहा गया है कि ये फोन अल्ट्रा लाइट होगा. साथ ही ये भी बताया गया कि इसका वजन 195 ग्राम और मोटाई 7.9mm होगी. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि फोन की कीमत कितनी रखी जाएगी.

Tags: Flipkart deal, Mobile Phone



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -