Thursday, July 3, 2025

आ रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला एक और 5G फोन, पहले वाले मॉडल को खूब पसंद कर चुके हैं लोग!

- Advertisement -


Tecno Pova 6 Neo 5G की लॉन्च डेट आखिरकार सामने आ गई है. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन को 11 सितंबर को पेश किया जाएगा. इसके अलावा अमेज़न से भी कंफर्म हो गया है कि बिक्री के लिए फोन को अमेज़न.इन पर ही उपलब्ध कराया जाएगा. फोन का टीज़र काफी दिनों पहले जारी किया गया था, और यहां से फोन के डिजाइन का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. कंपनी ने टेक्नो पोवा 6 Neo के 5G वेरिएंट का डिज़ाइन भी टीज़ किया गया है. बता दें कि टेक्नो पोवा 6 Neo का 4G वेरिएंट अप्रैल में चुनिंदा ग्लोबली पेश किया गया था.

Tecno Pova 6 Neo 5G के टीज़र से पता चलता है कि फोन कई AI-सपोर्टेड कैमरे और खास फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. टीज़र के माइक्रोसाइट पर जारी की गई फोटो में से फोन के डिज़ाइन का पता लग रहा है. ऐसा मालूम होता है कि फोन में दो रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, और इसके अलावा इसमें LED फ्लैश के साथ बाएं कोने में लंबे शेप में कैमरे होंगे.

ये भी पढ़ें-फोन स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट साफ करते हुए 90% लोग करते हैं ये गलतियां, फिर हमेशा के लिए बर्बाद होता है मोबाइल!

कैमरे के तौर पर Tecno Pova 6 Neo 5G में HDR सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया जाएगा. ये फोन AI-सपोर्टेड फोटो एडिटिंग टूल और कई खास जेनरेटिव एआई फीचर्स के साथ आता है.

Photo: Tecno

वहीं Tecno Pova 6 Neo 5G फोन का फ्रंट कैमरा टॉप पर एक होल-पंच स्लॉट के अंदर रखा हुआ दिखाया गया है. डिस्प्ले पतले बेजल के साथ दिखाई देता है. इसके अलावा इसका वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के राइट साइड पर रखा गया है.

कितनी हो सकती है कीमत?
आखिर में कीमत की बात करें तो कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि भारत में Tecno Pova 6 Pro 5G की कीमत 19,999 रुपये से शुरू हो सकती है, जो कि इसके 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए होगी. वहीं फोन के 12GB + 256GB ऑप्शन की कीमत 21,999 रुपये रखी जा सकती है.

Tags: Mobile Phone



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -