Saturday, July 5, 2025

WhatsApp पर कॉल शेड्यूल कैसे करें? जरूरी बात हो या बर्थडे विश, भूलने की टेंशन अब खत्म! – News18 Hindi

- Advertisement -


Last Updated:

अगर आप अक्‍सर क‍िसी खास दोस्‍त को बर्थडे व‍िश करना भूल जाते हैं या जरूरी बात के ल‍िए क‍िसी को फोन करना भूल जाते हैं तो इसकी ज‍िम्‍मेदारी आप वॉट्सएप को दे सकते हैं. WhatsApp कॉल शेड्यूल करने की सुव‍िधा देता है. …और पढ़ें

वॉट्सएप पर कॉल शेड्यूल कैसे करें

हाइलाइट्स

  • WhatsApp पर कॉल शेड्यूल करने का नया फीचर जारी.
  • ग्रुप चैट में कॉल शेड्यूल कर सकते हैं.
  • कॉल शुरू होने से 15 मिनट पहले रिमाइंडर मिलेगा.

WhatsApp Schedule call Feature: मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के एक्‍सपीर‍िएंस को बेहतर करने के ल‍िए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में उसने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर जारी किया है. अब यूजर अपने WhatsApp पर कॉल शेड्यूल कर सकते हैं. ये बिल्कुल रिमाइंडर की तरह काम करता है. यूजर अब अपने WhatsApp Group Chats में कॉल शेड्यूल कर सकते हैं. ये फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए मददगार है जो अक्सर जरूरी कॉल या मीटिंग भूल जाते हैं. साथ ही यह किसी को बर्थडे की याद दिलाने का भी काम करेगा. नया फीचर कैसे काम करता है? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप…

क्या है कॉल शेड्यूलिंग फीचर?

वॉट्सएप का नया फीचर यूजर्स को ग्रुप चैट के अंदर ही वॉयस-वीडियो कॉलिंग के लिए खास समय और तारीख सेट करने की सुविधा देता है. जब आप कॉल शेड्यूल करते हैं तो इसका नोटिफिकेशन ग्रुप के सभी मेंबर्स को जाता है. साथ ही, कॉल शुरू होने से 15 मिनट पहले आपको रिमाइंडर भी मिलता है.

WhatsApp ला रहा धांसू फीचर, Status को कर पाएंगे फॉरवर्ड और रीशेयर; यूजर्स की मौज

WhatsApp पर कॉल को कैसे रीशेड्यूल करें?

1. सबसे पहले WhatsApp पर जाएं और ग्रुप चैट ओपन करें. यहां आपको कॉल शेड्यूल का ऑप्‍शन दिखाई देगा.
2. अब चैट स्क्रीन पर, दाएं कोने पर कॉल आइकन पर टैप करें. यहां आपको ‘शेड्यूल कॉल’ का ऑप्‍शन म‍िलेगा. इस पर टैप करें.
3. अगली स्क्रीन पर, अपनी कॉल के लिए कोई सब्‍जेक्‍ट या टॉपिक डाल सकते हैं और कॉल के लिए अपनी तारीख और समय चुनें.
4. आपको यहां ये भी ऑप्‍शन म‍िलेगा क‍ि आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं या वॉयस कॉल. आप दोनों में से एक का चुनाव कर सकते हैं.
5. अब आप ‘Schedule’ ऑप्‍शन पर क्‍ल‍िक करें.

ये तो गजब हो गया! कई हजार कम हो गया iPhone 15 Plus का दाम, Flipkart पर आया ऐसा धमाकेदार ऑफर

इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद, आपकी कॉल को ग्रुप चैट में एक ईवेंट के रूप में शेड्यूल किया जाएगा. ग्रुप के बाकी मेम्‍बर्स इस ईवेंट को देख पाएंगे और उन्हें कॉल टाइम से पहले एक नोटिफिकेशन भी मिलेगा.

ये नया फीचर उन पेशेवरों के लिए उपयोगी है जो टीम मीटिंग के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, जो छात्र ग्रुप स्टडी करते हैं और जो परिवार-दोस्‍तों के ग्रुप कॉल में शामिल होते हैं. बता दें क‍ि फिलहाल, ये कॉल शेड्यूलिंग सर्विस ग्रुप चैट के लिए उपलब्ध कराई गई है. आने वाले समय में इसे पर्सनल कॉल के ल‍िए भी जारी क‍िया जा सकता है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
hometech

WhatsApp पर कॉल शेड्यूल कैसे करें? जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -