Friday, July 4, 2025

Dhoni and Samson complete 350 sixes in T20 dainik bhaskar moments and facts | वैभव ने धोनी के पैर छुए: धोनी और सैमसन के टी-20 में 350 छक्के पूरे; म्हात्रे हैट्रिक चौके लगाने के बाद आउट

- Advertisement -


दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 62वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में वैभव सूर्यवंशी की फिफ्टी की बदौलत 17 बॉल रहते RR ने टारगेट हासिल कर लिया।

मंगलवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। एम एस धोनी और संजू सैमसन ने टी-20 में अपने 350 छक्के पूरे किए। नूर अहमद की फ्री-हिट बॉल पर सिक्स लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने फिफ्टी पूरी की। आयुष म्हात्रे ने तुषार देशपांडे को हैट्रिक चौके लगाने के बाद अगली बॉल पर आउट हुए।

पढ़िए CSK Vs RR मैच के टॉप मोमेंट्स…

1. धोनी से हाथ मिलाने के वक्त वैभव ने छुए पैर

मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तभी धोनी और वैभव का आमना-सामना हुआ। जैसे ही धोनी करीब आए वैभव ने हाथ मिलाने की जगह उनके पैर छू लिए। इसके बाद धोनी ने बड़े वैभव की ओर देखा और मुस्कान दी।

धोनी के पैर छूते हुए वैभव सूर्यवंशी।

2. युद्धवीर को अपने पहले ओवर में दो विकेट, कॉन्वे-उर्विल आउट

चेन्नई को पारी का दूसरा ओवर डाल रहे युद्धवीर सिंह ने अपने पहले ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने…

  • चौथी बॉल पर ड्वोन कॉन्वे को रियान पराग के हाथों कैच कराया। कॉन्वे ने शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को आगे निकलकर खेला। लेकिन बॉल, बैट पर सही तरीके से कनेक्ट नहीं हुई। मिड ऑफ पर खड़े रियान पराग ने आसान-सा कैच लपका।कॉन्वे 10 रन बनाकर आउट हुए।
  • ओवर की आखिरी बॉल पर युद्धवीर ने उर्विल पटेल को क्वेना मफाका के हाथों कैच कराया। उर्विल मिड ऑन के ऊपर से शॉट खेलना चाहते थे। यहां उनका बैट मुड़ा और क्वेना मफाका ने छलांग लगाकर कैच पकड़ा। उर्विल शून्य पर आउट हुए।

विकेट लेने के बाद युद्धवीर सिंह।

3. युद्धवीर के ओवर लगातार 2 छक्के लगे

पारी के चौथे ओवर में युद्धवीर सिंह ने 24 रन दिए। उनके ओवर में दो चौके और दो छक्के लगे। चेन्नई के अश्विन और म्हात्रे ने दो-दो बाउंड्री लगाई। ओवर की चौथी बॉल पर अश्विन ने फ्लिक शॉट खेलकर डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगाया। इसके बाद युद्धवीर ने नो बॉल फेंकी, जिस पर अश्विन ने सिंगल ले लिया। वहीं फ्री-हिट पर आयुष म्हात्रे ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स लगा दिया।

रविचंद्रन अश्विन 8 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हुए।

4. म्हात्रे ने हैट्रिक चौके लगाने के बाद आउट

चेन्नई की पारी का छठा ओवर फेंक रहे तुषार देशपांडे की बॉल पर आयुष म्‍हात्रे ने लगातार तीन चौके जड़ दिए। हालांकि ओवर की अगली ही बॉल पर वे क्वेन मफाका के डाइविंग कैच से पवेलियन लौट गए।

  • दूसरी बॉल: देशपांडे ने छोटी गेंद फेंकी। म्‍हात्रे ने स्टांस खोलकर गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री पर बाउंड्री के लिए भेज दिया।
  • तीसरी बॉल: म्हात्रे ने इस बार स्क्वायर के सामने चौका लगाया। तुषार देशपांडे ने फिर से छोटी गेंद डाली। म्‍हात्रे ने पुल शॉट खेलकर गेंद को इनफील्ड के ऊपर से उड़ाया।
  • चौथी बॉल: म्‍हात्रे ने तीसरा चौका ऑफ साइड पर, पॉइंट के पीछे शानदार अपर कट खेलकर लगाया। देशपांडे ने इस बार ऑफ स्टंप के बाहर बाल फेंकी थी।
  • पांचवीं बॉल: देशपांडे ने फुल लेंथ गेंद फेंकी। म्हात्रे इसे ग्राउंड के सामने छक्के के लिए मारना चाहते थे। लेकिन गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से लगी और टाइमिंग सही नहीं हुई।मफाका बाउंड्री से दौड़कर आए और आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार लो कैच पकड़ा।

आयुष म्हात्रे 20 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए।

क्वेना मफाका ने आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच लपका।

5. जायसवाल ने खलील को लगातार 4 बाउंड्री लगाई

यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान की पारी की शुरुआत चौके से की। इसके बाद खलील तीसरा ओवर डालने आए जिस पर उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगा दिया। इस ओवर में कुल 19 रन आए।

  • दूसरी बॉल: खलील अहमद ने ऑफ साइड पर बॉल फेंकी। जायसवाल ने अपने हाथ खोले और बैकवर्ड पॉइंट बाउंड्री पर फील्डर के पास से चौका लगा दिया।
  • तीसरी बॉल: जायसवाल ने इस बार कवर के ऊपर से चौका लगा दिया। खलील की सामने की ओर लेंथ बॉल पर जायसवाल ने पैर आगे बढ़ाया और इनफील्ड के ऊपर से लॉफ्ट करके एक और बाउंड्री हासिल की।
  • चौथी बॉल: यशस्वी ने इस बार कवर के ऊपर से पिछले शॉट की तरह सिक्स लगा दिया। लेंथ बॉल पर जायसवाल ने ताकत के साथ हवा में शॉट खेला और बॉल सिक्स के लिए चली गई।
  • पांचवीं बॉल: खलील ने इस बार छोटी बॉल फेंकी। जायसवाल ने बैकफुट से जोरदार शॉट खेलकर बैकवर्ड पॉइंट बाउंड्री पर चौका लगा दिया।

यशस्वी जायसवाल 19 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हुए।

6. सूर्यवंशी ने नूर अहमद के ओवर में लगातार 3 बाउंड्री लगाई

8वें ओवर में वैभव सूर्यवंशी ने नूर अहमद की बॉल पर लगातार तीन बाउंड्री लगाई। इनमें एक छक्का और दो चौके शामिल रहे। नूर के इस ओवर से 17 रन आए। वैभव ने पहले मिडविकेट पर सिक्स लगाया। इसके बाद कवर पर 2 चौके लगा दिए।

वैभव ने 33 बॉल पर 57 रन बनाए।

7. फ्री-हिट पर सिक्स से वैभव सूर्यवंशी की फिफ्टी

वैभव सूर्यवंशी ने 12वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने नूर अहमद के ओवर की 5वीं बॉल पर छक्का लगाया। यह फ्री-हिट बॉल थी, क्योंकि नूर अहमद ने पिछली बॉल नो डाली थी।

वैभव ने 27 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई।

फैक्ट्स और रिकार्ड्स…

  • एम एस धोनी और संजू सैमसन ने टी-20 में अपने 350 छक्के पूरे किए। धोनी ने इसके लिए 403 और संजू ने 303 मैच खेले। रिकार्ड्स की इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल है, जिनके नाम 463 मैच में 1056 सिक्स है।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -