Friday, July 4, 2025

Google I/O 2025: गूगल बीम से लेकर जेमिनी 2.5 प्रो डीप थिंक तक, घोषित हुईं ये 5 चीजें – News18 Hindi

- Advertisement -


नई द‍िल्‍ली. Google I/O 2025 में, टेक दिग्गज गूगल ने अपने यूजर्स का एक्‍सपीर‍िएंस और बेहतर करने के ल‍िए कई पावरफुल AI इनोवेशन को पेश क‍िया. इसमें ज‍िस पर सबसे ज्‍यादा ध्‍यान गया, उनमें से एक है AI मोड फॉर सर्च, जो यूजर्स को लंबी और ड‍िटेल्‍ड क्वेरी दर्ज करने की सुविधा देता है. इससे उन्हें बेहतर सर्च परिणाम मिलते हैं. Google ने इस इवेंट में Google Beam भी पेश किया. DeepMind के CEO और नोबेल पुरस्कार विजेता Demis Hassabis ने Gemini 2.5 Pro Deep Think की घोषणा की, जो समानांतर सोच तकनीकों का उपयोग करने वाला एक एडवांस र‍िसर्च टूल है, जो फ‍िलहाल टेस्‍ट‍िंंग फेज में है. इसके अलावा, Google Meet में लाइव ट्रांसलेशन फीचर को भी पेश क‍िया. आइये आपको बताते हैं क‍ि Google ने इस इवेंट में अपने प‍िटारे से क्‍या-क्‍या न‍िकाला है.

1. Google का AI सर्च मोड :
गूगल ने अपने सर्च प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर “AI मोड” पेश किया है, जो अमेरिका में यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा. AI मोड के साथ, यूजर्स पारंपरिक सर्च एंट्रीज से तीन गुना लंबी क्वेरी डाल सकते हैं.

Apple का Siri बदल जाएगा! iPhone यूजर्स को मिल सकता है ChatGPT या Gemini को डिफॉल्ट असिस्टेंट सेट करने का ऑप्शन

2. गूगल बीम:
I/O 2025 में, Google ने एक नया कम्‍युन‍िकेशन टूल Google Beam पेश किया. ये वीडियो चैट और कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म कैमरों का उपयोग करके यूजर के 3D अवतार को वास्तविक समय में बनाता है. ये Project Starline का एक आसान और सस्ता वर्जन है. ये आर्ट‍िफ‍िश‍ियल इंटेल‍िजेंस पर निर्भर करता है ताकि यूजर्स की जीवंत, एनिमेटेड इमेज बनाई जा सकें.

3. जेमिनी 2.5 प्रो डीप थिंक:
गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ‘जेमिनी’ का नया वर्जन 2.5 प्रो डीप थिंक पेश किया है. यह प्लेटफॉर्म और भी अधिक स्मार्ट और तेज होगा, जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा.

Airtel ने Google से म‍िलाया हाथ, इन यूजर्स को 6 महीने के लिए म‍िलेगा फ्री 100GB क्लाउड स्टोरेज; जानें आपको भी म‍िलेगा क्‍या

4. Google Meet में लाइव ट्रांसलेशन फीचर :
Google Meet एक नया फीचर लॉन्च कर रहा है जो रियल-टाइम भाषा अनुवाद करता है.  हाल ही में हुए एक डेमो में, इस टूल ने स्पीकर के टोन और गति को सफलतापूर्वक दोहराते हुए स्पेनिश से अनुवाद किया. इस हफ्ते से, सब्सक्राइबर्स बीटा वर्जन का उपयोग कर सकते हैं, जो इंग्लिश और स्पेनिश के बीच लाइव ट्रांसलेशन को सपोर्ट करता है. जल्द ही और भी भाषाओं के ऑप्‍शन जोड़े जाने की उम्मीद है.

5. सर्च में रियल-टाइम एआई कैमरा शेयरिंग :
आज अपने I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान, गूगल ने अपने एआई-ड्रिवन “लाइव” मोड का उपयोग करने के दो और तरीके पेश किए. ये टूल यूजर्स को उनके कैमरे से कैप्चर की गई किसी भी चीज के बारे में सर्च करता है. ये iOS के लिए Gemini ऐप पर भी लॉन्च हो रहा है और लगभग एक महीने पहले से ही Gemini के एंड्रॉइड वर्जन पर उपलब्ध है.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -