Friday, July 4, 2025

if delhi loses today then it will be out of the playoff race IPL Playoff Scenario | मुंबई आज जीतकर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी: दिल्ली को रेस में बने रहने के लिए जीत चाहिए; सूर्या ऑरेंज कैप के करीब

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 62 मैच खत्म हो चुके हैं। 5 टीमें नॉकआउट रेस से बाहर हो चुकी हैं, वहीं 3 ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। टॉप-4 के आखिरी स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दावेदार हैं, दोनों के बीच आज मैच होगा।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

राजस्थान ने 9वें नंबर पर फिनिश किया सीजन मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। चेन्नई ने 187 रन बनाए, जवाब में रॉयल्स ने 17.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दोनों टीमें प्लेऑफ से पहले ही बाहर थीं, मंगलवार का मैच जीतकर राजस्थान ने 9वें स्थान पर अपना सीजन फिनिश किया। वहीं चेन्नई के पास आखिरी मैच जीतकर 9वें नंबर पर आने का मौका है।

मुंबई जीती तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। MI के 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार से 14 पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतकर टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी। वहीं MI हार गई तो उन्हें फिर पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच जीतने के साथ दिल्ली के आखिरी मैच में हारने की दुआ भी करनी होगी।

दिल्ली को दोनों मैच जीतने होंगे दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में 6 जीत और एक बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स हैं। टीम पांचवें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर DC चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी और अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखेगी। दिल्ली ने फिर अगर आखिरी मैच में पंजाब को हरा दिया तो टीम प्लेऑफ में भी पहुंच जाएगी। DC आज अगर हार गई तो रेस से बाहर हो जाएगी। फिर आखिरी मैच जीतकर भी कोई फायदा नहीं होगा।

सूर्या बन सकते हैं टॉप स्कोरर गुजरात के साई सुदर्शन ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में टॉप पर पहुंच गए, उनके नाम 617 रन हैं। शुभमन गिल उनके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। राजस्थान के यशस्वी जायसवाल 559 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव आज 108 रन बनाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।

प्रसिद्ध टॉप विकेट टेकर गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा टूर्नामेंट में 21 विकेट लेकर टॉप गेंदबाज बने हुए हैं। उनके बाद CSK के नूर अहमद ने 20 और RCB के जोश हेजलवुड ने 18 विकेट लिए हैं।

पूरन टॉप सिक्स हिटर लखनऊ के निकोलस पूरन ने सोमवार को 1 छक्का लगाया। इसी के साथ उन्होंने टॉप सिक्स हिटर के रिकॉर्ड में अपनी पोजिशन मजबूत कर ली। उनके नाम 12 मैच में 35 छक्के हो गए। पंजाब के श्रेयस अय्यर और राजस्थान के रियान पराग ने 27-27 सिक्स लगाए हैं।

____________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच प्री-व्यू आज MI vs DC:दिल्ली के लिए जीत जरूरी, हारी तो बाहर; मुंबई के पास होगा एक और मौका

IPL 2025 के 63वें मैच में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछले मैच में मुबंई ने दिल्ली को 12 रन से हराया। पूरी खबर

IPL मैच मोमेंट्स वैभव ने धोनी के पैर छुए:धोनी और सैमसन के टी-20 में 350 छक्के पूरे; म्हात्रे हैट्रिक चौके लगाने के बाद आउट

IPL-18 के 62वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया। मंगलवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। एम एस धोनी और संजू सैमसन ने टी-20 में अपने 350 छक्के पूरे किए। नूर अहमद की फ्री-हिट बॉल पर सिक्स लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने फिफ्टी पूरी की। आयुष म्हात्रे ने तुषार देशपांडे को हैट्रिक चौके लगाने के बाद अगली बॉल पर आउट हुए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -