Friday, July 4, 2025

Jofra Archer ruled out of ODI series against West Indies | वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर: दाएं हाथ के अंगूठे में चोट; इंडिया-ए सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस टीम अनाउंस

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जोफ्रा आर्चर IPL खेलने के दौरान इंजर्ड हो गए थे।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे, उन्हें सीधे हाथ के अंगूठे में चोट लगी। जिससे वे अब तक उबर नहीं सके और इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए।

आर्चर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में चुना गया था। सीरीज 29 मई से शुरू होगी। आर्चर की जगह ल्यूक वुड को स्क्वॉड में जगह मिली है। ECB ने इंडिया-ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड लांयस टीम भी अनाउंस कर दी।

4 मई को इंजर्ड हुए थे RR के तेज गेंदबाज आर्चर कोलकाता के खिलाफ 4 मई को मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे। उन्हें सीधे हाथ के अंगूठे में चोट लगी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद IPL को 8 दिन के लिए रोका गया। टूर्नामेंट 17 मई से फिर शुरू हुआ, लेकिन आर्चर राजस्थान से खेलने के लिए नहीं लौटे।

आर्चर के साथ इंग्लैंड के सैम करन और जैमी ओवर्टन भी IPL के लिए भारत नहीं आए। आर्चर ने राजस्थान के लिए 12 लीग मैचों में 11 विकेट लिए। हालांकि, उनकी टीम 14 में से 4 ही मुकाबले जीत सकी और 8 पॉइंट्स के साथ नंबर-9 पर रही।

जोफ्रा आर्चर ने IPL 2025 में 11 विकेट लिए।

टी-20 टीम में आर्चर का नाम नहीं जोफ्रा आर्चर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ही टीम में चुना गया था। फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें टी-20 टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन अब इंजरी के कारण वे वनडे सीरीज भी नहीं खेल सकेंगे। आर्चर ने इसी साल भारत में आखिरी बार टी-20 इंटरनेशनल खेला था।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताया कि आर्चर की मेडिकल जांच हो रही है। अगर वे फिट रहे तो आगे आने वाली सीरीज में टीम का हिस्सा बन सकेंगे। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे 29 मई, 1 जून और 3 जून को खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच फिर 6 जून से टी-20 सीरीज भी शुरू होगी। इंग्लैंड फिर 20 जून से भारत के खिलाफ 5 टेस्ट खेलेगा।

जोफ्रा आर्चर डेब्यू के बाद से लगातार इंजरी से जूझ रहे हैं।

इंग्लैंड लायंस टीम अनाउंस इंडिया-ए के खिलाफ 2 अनऑफिशियल टेस्ट के लिए ECB ने इंग्लैंड लायंस की टीम अनाउंस कर दी है। क्रिस वॉक्स को भी स्क्वॉड में रखा गया। जेम्स रियू को टीम की कप्तानी सौंपी गई। रेहान अहमद को पहले मुकाबले की टीम में चुना गया। दूसरे टेस्ट में उनकी जगह जॉर्डन कॉक्स टीम का हिस्सा बनेंगे। 30 मई से दोनों टीमों के बीच सीरीज शुरू होगी।

स्क्वॉड: जेम्स रियू (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सोनी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, इमिलियो गे, टॉम हैंस, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकीनी, डैन मौसले, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स।

——————————————

टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए

KKR के CEO ने IPL नियम बदलाव पर उठाए सवाल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL के बचे हुए लीग मैचों के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। पहले यह एक घंटा था। कोलकाता का कहना है कि इसे IPL के दोबारा शुरू होने के साथ ही लागू किया जाना चाहिए था। अगर ऐसा होता तो कोलकाता अभी प्लेऑफ की रेस में बनी रहती। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -