Thursday, July 3, 2025

Kuldeep got angry when Mukesh dropped the catch dainik bhaskar moments and records | मुकेश के कैच छोड़ने पर कुलदीप भड़के: रोहित से विपराज का कैच छूटा; सूर्या ने सिक्स से फिफ्टी पूरी की

- Advertisement -


मुंबई29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में DC 18.2 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।

बुधवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। मुकेश कुमार ने सूर्यकुमार यादव का कैच छोड़ा जिसके बाद बॉलर कुलदीप यादव उन पर भड़क गए। रोहित शर्मा ने विपराज निगम का आसान-सा कैच छोड़ दिया। सूर्यकुमार यादव ने मुकेश कुमार की बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की।

पढ़िए MI Vs DC मैच के टॉप-7 मोमेंट्स & रिकार्ड्स…

ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान बजा

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में मैच से पहले राष्ट्रगान बजा। IPL में मैच से पहले आमतौर पर नेशनल एंथम नहीं बजाया जाता, लेकिन आर्मी के सम्मान में बुधवार को ऐसा किया गया। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था।

राष्ट्रगान के समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम।

चमीरा के ओवर में रिकेलटन के लगातार छक्के

रायन रिकेलटन ने दूसरा ओवर डाल रहे दुष्मंथा चमीरा की बॉल पर लगातार दो छक्के मारे। इस ओवर से 15 रन आए।

  • तीसरी बॉल: चमीरा ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर बॉल फेंकी। रिकेलटन ने आगे कदम बढ़ाया और नॉन-स्ट्राइकर के सिर के ऊपर से शानदार छक्का लगा दिया।
  • चौथी बॉल: चमीरा ने इस बार ऑफ स्टंप के बाहर छोटी बॉल फेंकी। रिकेलटन ने लाइन में आकर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बॉल को सिक्स के लिए भेज दिया।

रिकेलटन ने 18 बॉल पर 25 रन की पारी खेली।

मुकेश के कैच छोड़ने पर कुलदीप भड़के

सातवां ओवर डाल रहे कुलदीप यादव की बॉल पर मुकेश कुमार ने सूर्यकुमार यादव का कैच छोड़ा। इसकी अगली ही बॉल पर उन्होंने विकेट ले लिया।

  • तीसरी बॉल: कुलदीप यादव को सूर्यकुमार यादव ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद टॉप-एज लेकर हवा में खड़ी हो गई। मुकेश शॉर्ट फाइन लेग से बाई ओर बढ़े और स्ट्रेच करके डाइव भी लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर जमीन पर गई। यहां बॉलर कुलदीप यादव उन पर गुस्सा कर बैठे। जवाब में मुकेश ने भी उन्हें कुछ कहा।

मुकेश कुमार के कैच छोड़ने के बाद कुलदीप से उनकी बहस हो गई।

  • चौथी बॉल: कुलदीप ने रायन रिकेलटन को ओवरपिच बॉल फेंकी। उन्होंने हवा में स्वीप शॉट खेला। डीप पर खड़े माधव तिवारी ने डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। रिकेलटन 25 रन बनाकर आउट हुए।

रिकेलटन स्वीप शॉट खेलते समय माधव तिवारी को कैच दे बैठे।

आखिरी 12 बॉल पर 48 रन बने

18 ओवर के बाद MI का स्कोर 5 विकेट खोकर 132 रन था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने मिलकर बचे 2 ओवर में 48 रन बना डाले। पहले 19वें ओवर की 5 बाउंड्री का हाल-

  • सूर्या की सिक्स से फिफ्टी, पहली बॉल: मुकेश कुमार ने सूर्यकुमार को वाइड यॉर्कर बॉल फेंकी। सूर्या ने इसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शानदार तरीके से छक्के के लिए भेज दिया। इसी के साथ सूर्यकुमार ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की।

सूर्यकुमार यादव ने 43 बॉल पर 73 रन बनाए।

  • नमन ने लगातार 4 बाउंड्री लगाई, तीसरी बॉल: मुकेश कुमार ने ऑफ स्टंप के बाहर छोटी बॉल फेंकी। नमन ने इसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चार रन के लिए भेज दिया।
  • चौथी बॉल: इस बार नमन धीर ने यॉर्कर लेंथ की बॉल पर सिक्स लगा दिया। धीर ने अपनी कलाइयों को तेजी से घुमाया और इसे वाइड लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ऊपर से 6 रन के लिए भेज दिया।
  • समीर रिजवी से कैच छूटा, पांचवीं बॉल: मुकेश कुमार की ऑफ स्टंप के बाहर धीमी बाउंसर बॉल पर धीर ने पुल शॉट खेला। बॉल लॉन्ग ऑन पर समीर रिजवी के ऊपर से सिक्स के लिए चली गई। रिजवी यहां बॉल को जज नहीं कर सके और उनसे कैच छूट गया।

समीर रिजवी ने डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं कर सके।

  • छठी बॉल: ओवर की आखिरी बॉल पर नमन धीर ने कवर के ऊपर से चौका लगा दिया। इस ओवर से 27 रन आए।

अब जानिए 20वें ओवर में 21 रन कैसे आए-

  • पहली बॉल: दुष्मंथा चमीरा ने वाइड लेंथ पर बॉल फेंकी। सूर्या ने गेंद को धीरे से एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चार रन के लिए भेज दिया।
  • तीसरी बॉल: चमीरा की स्लोअर बॉल को सूर्यकुमार यादव ने डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगा दिया।
  • चौथी बॉल: इस बार चमीरा ने यॉर्कर लेंथ फेंकने की कोशिश की लेकिन बॉल फुल टॉस हो गई। सूर्या ने बैठक लगाकर डीप मिडविकेट पर लगातार दूसरा सिक्स लगा दिया।
  • पांचवीं बॉल: चमीरा ने इस बार ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर बॉल फेंकी। सूर्यकुमार ने चलाकी से इसे थर्डमैन की तरफ गाइड करके चौका लगा दिया। ओवर से कुल 21 रन आए।

सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर से 21 रन बटोरे।

जैक्स को पहली बॉल पर विकेट, विपराज की हैट्रिक बाउंड्री

दिल्ली की पारी का पांचवां ओवर फेंक रहे विल जैक्स ने अपनी पहली ही बॉल पर विकेट ले लिया। हालांकि अभिषेक के बाद बैटिंग करने आए विपराज निगम ने उन पर लगातार तीन बाउंड्री लगाई।

  • रिकेलटन ने अभिषेक पोरेल को स्टंपिंग किया 5वें ओवर में दिल्ली ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां अभिषेक पोरेल 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विल जैक्स ने रायन रिकेलटन के हाथों स्टंप कराया। ओवरपिच बॉल पर ड्राइव शॉट खेलने गए अभिषेक अपना बैलेंस नहीं संभाल पाए।

शॉट खेलते समय अभिषेक पोरेल का पैर हवा में चला गया था।

  • विपराज ने हैट्रिक बाउंड्री लगाई अभिषेक के आउट होने के बाद विपराज निगम ने विल जैक्स की बॉल पर लगातार तीन बाउंड्री लगाई। उन्होंने तीसरी बॉल पर छक्का लगाया। फिर चौथी और 5वीं बॉल पर चौके लगाए।

विपराज निगम 11 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित शर्मा से छूटा विपराज निगम का कैच

छठे ओवर में रोहित शर्मा से विपराज निगम का कैच छूटा गया। सैंटनर ने ओवर की आखिरी बॉल फुल लेंथ पर डाली। विपराज कवर की ओर खेलना चाहते थे। बॉल बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े रोहित शर्मा के हाथों पर गई, लेकिन वे इसे कैच नहीं कर सके। हालांकि मिचेल सैंटनर के ओवर में विपराज 20 रन पर उन्हीं को कैच दे बैठे।

विपराज के कट शॉट पर रोहित शर्मा से कैच छूट गया।

समीर रिजवी के 2 ओवर में दो कैच छूटे

  • विल जैक्स से समीर रिजवी का कैच छूटा 11वें ओवर में समीर रिजवी को जीवनदान मिला। कर्ण शर्मा के ओवर की चौथी बॉल पर विल जैक्स कैच को मिस जज कर गए और बॉल बाउंड्री के बाहर चली गई। ओवर की आखिरी बॉल पर आशुतोष शर्मा ने छक्का लगाया। इस ओवर 16 रन आए।

विल जैक्स ने समीर को 19 रन पर जीवनदान दिया।

  • सैंटनर ने खुद की बॉलिंग में कैच छोड़ा 12वें ओवर की 5वीं बॉल पर मिचेल सैंटनर के पास उन्हें अपनी ही बॉल पर कैच करने का मौका था, लेकिन वे एक हाथ से बॉल को पकड़ नहीं सके। यहां समीर ने सामने की तरफ तेजी से शॉट खेला था। रिजवी 39 रन बनाकर आउट हुए।

सैंटनर ने जब समीर का कैच छोड़ा तब वे 24 रन पर थे।

फैक्ट्स और रिकॉर्ड…

  • फाफ डु प्लेसिस IPL के चौथे सबसे उम्रदराज कप्तान बने। उन्होंने आज दिल्ली के रेगुलर कप्तान अक्षर पटेल के बीमार पड़ जाने पर टीम की कप्तानी की। फाफ की उम्र 40 साल और 312 दिन है। इस सूची में पहले नंबर पर चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी है, जिनकी उम्र 43 साल 317 दिन है।
  • कुलदीप यादव ने IPL में अपने 100 विकेट पूरे किए। उन्होंने पहले ओवर में रायन रिकेलटन को माधव तिवारी के हाथों कैच कराया। इसके लिए उन्होंने 97 मैच लिए।

सूर्या ने बावुमा की बराबरी की

सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में लगातार 25+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज में तेम्बा बावुमा की बराबरी की। दोनों के लगातार 13-13 25+ स्कोर बनाए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -