Thursday, July 3, 2025

DC Vs MI IPL 2025 Penalty; Mukesh Kumar | Code of Conduct Violation | मुकेश कुमार पर जुर्माना: दिल्ली और मुंबई मैच के दौरान IPL आचार संहिता के उल्लंघन पर मैच फीस का 10% फाइन

- Advertisement -


36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया।

इस मैच में दिल्ली के गेंदबाज मुकेश कुमार को IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है।

लेवल-1 के दोषी मुकेश कुमार ने अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग का दुरुपयोग) के तहत लेवल-1 अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

एक ओवर में दिए 27 रन एक ओवर में मुकेश कुमार ने 27 रन दिए। 19वें ओवर में सूर्या ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा। फिर एक रन लेकर स्ट्राइक नमन धीर को सौंप दी। अमन ने अगले चार गेंदों में 2 छक्का और 2 चौका जड़ा। उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर छक्का, पांचवी गेंद पर एक फिर सिक्स और आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। मुकेश ने 48 रन देकर दो विकेट लिए।

19 वें ओवर में मुकेश कुमार ने 27 रन दिए

दिल्ली टूर्नामेंट से बाहर मुंबई प्लेऑफ में सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बाद मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह के तीन-तीन विकेट की बदौलत दिल्ली कैपिट्स को 59 रन से हराते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई।

180 रन के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। मुंबई इंडियंस के लिए स्पिनर सैंटनर ने चार ओवर में महज 11 रन देकर तीन जबकि तेज गेंदबाज बुमराह ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

__________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL का गणित प्लेऑफ की चारों टीमें तय:मुंबई ने दिल्ली को हराकर बाहर किया; आज गुजरात 20 पॉइंट्स हासिल कर सकती है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में ग्रुप स्टेज के 63 मैच खत्म होने के बाद ही प्लेऑफ की 4 टीमें मिल गईं। बुधवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ स्पॉट कन्फर्म की। इससे दिल्ली बाहर होने वाली छठी और आखिरी टीम बनी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -