2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
UAE की किसी टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ दूसरी टी-20 सीरीज जीत है। इससे पहले उन्होंने 2021 में आयरलैंड को इसी अंतर से हराया था।
शारजाह में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में UAE ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज जीत ली है। UAE ने अलीशान शरफू के प्रेशर में खेले गए नाबाद 68 रनों और हैदर अली की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 163 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया। यह UAE की किसी टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ दूसरी टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले उन्होंने 2021 में आयरलैंड को इसी अंतर से हराया था। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 84-8 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन अंतिम ओवरों में वापसी करते हुए 9 विकेट पर 162 रन बना पाई। वहीं UAE ने 3 विकेट पर 163 रन बना कर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
अलीशान शरफू ने 47 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 68 रन बनाए।
बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर फेल बांग्लादेश के लिए शुरुआत खराब रही और पहले मैच में शतक लगाने वाले परवेज हुसैन इमोन खाता खोले बिना आउट हो गए। कप्तान लिटन दास ने 14 रनों की पारी खेली, तो तौहीद हृदोय भी कोई रन नहीं बना पाए।
महेदी हसन जब दो रन बनाकर आउट हुए तो टीम का स्कोर 4 विकेट पर 49 रन हो गया। इसके बाद ओपनर तंजिद हसन 18 गेंद पर 40 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। बांग्लादेश की आधी पारी 57 रनों पर सिमट गई।
हसन महमूद और शोरिफुल इस्लाम ने स्कोर 150 के पार पहुंचाया इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। जाकेर अली ने एक छोर से 41 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी और का साथ नहीं मिला। 84 रनों पर बांग्लादेश के 8 विकेट गिर चुके थे। जाकेर ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। 128 पर जाकेर अली आउट हो गए।
इसके बाद हसन महमूद और शोरिफुल इस्लाम ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 32 रन जोड़े। दोनों ने ये रन सिर्फ 10 गेंद पर बनाकर टीम को 162 रनों तक पहुंचा दिया। हैदर अली ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। साघीर खान को दो विकेट मिले।
हैदर अली ने UAE के लिए 3 विकेट हैदर अली ने UAE के लिए 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट लेकर बांग्लादेश को संकट में ला दिया।
कप्तान लिटन दास और तौहिद हृदय उनके शिकार बने। हैदर अली ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मैतुल्लाह खान और मुहम्मद सागिर खान ने दो-दो विकेट लिए।
मैतुल्लाह खान ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट और सागिर खान ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिए। वहीं ध्रुव परासर और अकिफ राजा को 1-1 विकेट लिए
शरफू के अलावा आसिफ खान ने UAE के लिए बनाए रन बांग्लादेश के 162 रन के जवाब में UAE ने 22 वर्षीय शरफू की शानदार पारी की बदौलत यह मैच जीत लिया। उन्होंने 47 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 68 रन बनाए।
आसिफ खान ने भी 26 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
शरफू के जीत शॉट लगाने के बाद आसिफ खान ने नागिन डांस करके अपने खुशी का इजहार किया।
______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL मैच मोमेंट्स कुलदीप यादव ने मुकेश कुमार पर दिखाया गुस्सा:रोहित से भी छूटा आसान कैच; सूर्या-नमन ने आखिरी 12 गेंदों में 48 रन बनाए
IPL-18 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रन से हरा दिया। बुधवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। मुकेश कुमार ने सूर्यकुमार यादव का कैच छोड़ा जिसके बाद बॉलर कुलदीप यादव उन पर भड़क गए। रोहित शर्मा ने विपराज निगम का आसान-सा कैच छोड़ दिया। सूर्यकुमार यादव ने मुकेश कुमार की बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। पूरी खबर