Thursday, July 3, 2025

Rewari Cyber fraud Accountant| IPL betting Dream11 scam | IPL में 3 करोड़-थार जीतने के चक्कर में अकाउंट खाली: वॉट्सऐप ग्रुप से रेवाड़ी के अकाउंटेंट को फंसाया; आईडी-पासवर्ड तक ले लिए – Rewari News

- Advertisement -


माई 11 सर्किल ऐप में मोटी रकम कमाने के नाम पर अकाउंटेंट से हुई ठगी की जानकारी देते एसपी हेमेंद्र मीणा।

हरियाणा के रेवाड़ी में IPL मैच में 3 करोड़ और थार जीतने के चक्कर में अकाउंटेंट का बैंक खाता ही खाली हो गया। अकाउंटेंट को वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर ठगों ने झांसा दिया कि वह उनके कहे मुताबिक टीम बनाए तो ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग ऐप में जीत जाएगा।

.

बहाने से ठगों ने उसकी गेमिंग ऐप की आईडी और पासवर्ड तक ले लिए। इसके बाद क्यूआर कोड भेजकर उससे रुपए मंगवाते रहे। जब कई मैच में उसकी टीम नहीं जीती तो उसे शक हुआ। जिसके बाद उसने मैच एक्सपर्ट बने ठगों से बात की और रुपए लौटाने को कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया।

जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी कि उससे 1.68 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सिलसिलेवार ढंग से जानिए, कैसे हुई ठगी

  • टेलीग्राम के जरिए वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ा: रेवाड़ी शहर में अकाउंटेंट फर्म चलाने वाले युवक ने बताया कि वह टेलीग्राम ऐप चलाता है। टेलीग्राम पर ही एक ग्रुप में शामिल युवक ने उसे एक वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ दिया। यह ग्रुप IPL में ड्रीम टीम कॉन्टेस्ट खेलने और उन्हें गाइड करने वालों का था। वह भी कुछ दिन से इस ग्रुप की एक्टीविटी नोट कर रहा था। रोजाना ही ग्रुप से जुड़े लोग मैसेज डालते कि आज उन्होंने 50 हजार रुपए जीत लिए। कोई कहता कि 10 लाख जीत लिए तो कोई मैसेज डालता 20 लाख जीत लिए। ग्रुप के लोग उन्हें बधाई देते।
  • बधाई संदेश देकर लालच में आया: अकाउंटेंट ने आगे बताया कि लोगों के बधाई संदेश देखकर उसने भी ड्रीम टीम के लिए माई इलेवन ऐप पर अपनी आईडी जनरेट कर ली। इसकी जानकारी उसने ग्रुप के लोगों को दी तो एक सदस्य ने उसे भी IPL मैच में रैंक दिलवाकर लाखों रुपए जितवाने की बात कही। इसके बाद उस ग्रुप सदस्य से पर्सनल चैट शुरू हो गई। उसने रुपए जीतने के लिए टीम चुनने का तरीका बताया।
  • ड्रीम टीम के लिए आईडी और उसके पासवर्ड ले लिए: अकाउंटेंट ने बताया कि ग्रुप का सदस्य उसे जो तरीके बता रहा था, वह उसे समझ नहीं आ रहे थे। 2-3 दिन तक जब यह सिलसिला चलता रहा तो युवक ने उससे कहा कि आप अपनी ड्रीम टीम वाले अकाउंट की आईडी और पासवर्ड मुझे दे दो। मैं ही आपके लिए 3-4 टीमें बना देता हूं, आप बस पेमेंट करते रहना। अकाउंटेंट के मुताबिक, युवक के कहने पर उसने माई 11 सर्किल ऐप की आईडी और पासवर्ड युवक को दे दिए।
  • 4 बार में 1 लाख 68 हजार रुपए ट्रांसफर कराए: अकाउंटेंट के मुताबिक, आईडी और पासवर्ड लेने के बाद युवक ने उसे 27 अप्रैल को कॉल किया कि आज IPL में मुंबई व लखनऊ और दिल्ली कैपिटल व आरसीबी के बीच मैच है। इसमें आपकी टीमें बना देता हूं। स्वीकृति देने के बाद युवक का शाम को फोन आया कि आपके नाम से 4 टीमें बना दी है, आप पेमेंट कर दो। इस पर युवक ने 4 बार में 1 लाख 68 हजार रुपए क्यूआर कोड भेजकर ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद उससे कहा गया कि मैच के बाद पार्टी के लिए तैयार रहना।
  • रैंक नहीं मिली, रुपए भी नहीं दिए: अकाउंटेंट के मुताबिक रुपए भेजने के बाद वह खुश था कि आज तो मोटी रकम हाथ आएगी। रात को दोनों मैच खत्म हो गए, लेकिन उसके पास युवक की न तो कॉल आई और ना ही मैसेज। उसने अपनी माई 11 सर्किल ऐप आईडी चेक की तो उसमें भी उसे कोई रैंक नहीं मिली। इसके बाद उसने वह वॉट्सऐप ग्रुप चेक किया, जिसमें वह जुड़ा था। पता चला कि इस ग्रुप को भी डिलीट कर दिया गया था। उसने युवक के नंबर पर कॉल किया तो उसने रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।

मामले की जांच कर रही पुलिस रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI चरण सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में ट्रांजैक्शन हुई है, उनके जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। अभी मामले की जांच चल रही है। आमजन को भी ऐसे साइबर ठगों के झांसे में नहीं आना चाहिए, ऐसे मामलों में सावधानी बरतने से ही बचा जा सकता है।

साइबर कंप्लेंट नंबर 1930 पर कॉल करें रेवाड़ी एसपी हेमेंद्र मीणा ने कहा कि साइबर ठग तरह-तरह के प्रलोभन देकर शिकार बनाते हैं। ऐसे लोगों से युवाओं को सावधान रहना होगा। यदि आपके साथ किसी प्रकार प्रकार की वित्तीय या ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है तो इसकी शिकायत तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट नंबर 1930 पर कॉल करके दर्ज करवाएं। इसके अलावा www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं। अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क या साइबर थाना की मदद लें।

***********

ये खबर भी पढ़ें….

हरियाणा के करनाल में सरपंच ने ₹3 करोड़-थार जीती:पंजाब-लखनऊ के IPL मैच में ₹49 में टीम बनाई

हरियाणा के करनाल में सरपंच ने माई 11 सर्किल ऐप पर IPL मैच में टीम बनाकर 3 करोड़ और थार जीती है। शेखपुरा सुहाना गांव के सरपंच विक्रम गरीब परिवार से आते हैं। पहले भी वह ऑनलाइन गेम खेलकर छोटी-मोटी रकम जीत चुके हैं। इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद विक्रम के परिवार में खुशी का माहौल है। आस पड़ोस के लोग और रिश्तेदार उन्हें घर पर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -