Thursday, July 3, 2025

RCB has a chance to become the table topper Gujarat Titans vs LSG IPL Playoff Scenario | RCB के पास टेबल टॉपर बनने का मौका: गुजरात टाइटंस का टॉप-2 फिनिश मुश्किल; निकोलस पूरन के 40 छक्के पूरे

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL में लीग स्टेज के 6 ही मैच बचे हैं। प्लेऑफ की 4 टीमें तो कन्फर्म हो गई हैं, लेकिन क्वालिफायर-1 में कौन सी टीमें रहेंगी, यह तय होना बाकी है। गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर उनके क्वालिफायर-1 खेलने की उम्मीदों को कम कर दिया।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

गुजरात हारी, लेकिन टॉप पर कायम गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने अहमदाबाद में 235 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने फाइट दिखाई, लेकिन टीम 202 तक ही पहुंच सकी।

  • गुजरात टाइटंस को 13 मैचों में चौथी हार मिली। टीम 9 जीत से 18 पॉइंट्स लेकर अब भी पहले नंबर पर है। उन्हें टॉप-2 में फिनिश करना है तो चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच जीतना ही होगा।
  • लखनऊ सुपरजायंट्स को 13 मैचों में छठी जीत मिली। टीम 12 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर ही है, लेकिन उन्होंने गुजरात के टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया। LSG अब अपने आखिरी मैच में RCB का काम भी बिगाड़ सकती है।

आज टॉप पर पहुंच सकती है RCB IPL में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। RCB के 12 मैचों में 8 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 17 पॉइंट्स हैं। टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और आज का मैच जीतकर नंबर-1 पर भी पहुंच जाएगी। फिर उन्हें टॉप-2 में फिनिश करने के लिए लखनऊ के खिलाफ आखिरी मैच भी जीतना होगा। अगर RCB आज हारी तो टीम का टॉप-2 में फिनिश करना मुश्किल होगा।

SRH बिगाड़ सकती है बेंगलुरु का खेल प्लेऑफ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने LSG को पिछला मैच हराकर उन्हें प्लेऑफ से बाहर किया था। टीम आज RCB का भी गणित बिगाड़ सकती है। हैदराबाद के 12 मैचों में 4 जीत और एक बेनतीजा मैच से 9 पॉइंट्स हैं। SRH के पास प्लेऑफ में पहुंच चुकी टीम का गणित बिगाड़ने का आखिरी मौका है, क्योंकि उनका आखिरी मैच टॉप-4 की रेस से बाहर कोलकाता के खिलाफ होगा।

टॉप-2 में फिनिश क्यों जरूरी? IPL में फाइनल खेलने के लिए प्लेऑफ सिस्टम अपनाया जाता है। जिसमें टॉप-2 पोजिशन में फिनिश करने वाली टीमें क्वालिफायर-1 में भिड़ती हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली फाइनल में पहुंचती है, वहीं हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका रहता है। 3 और 4 नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर होता है, इसे जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम से भिड़ती है। वहीं एलिमिनेटर हारने वाली टीम बाहर हो जाती है। फाइनल में पहुंचने के ज्यादा मौकों को देखते हुए ही टीमें टॉप-2 पोजिशन में रहना चाहती हैं।

सुदर्शन टॉप स्कोरर गुजरात के साई सुदर्शन 18वें सीजन के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं। उनके नाम 13 मैचों में 638 रन हो गए। गुजरात के शुभमन गिल 636 रन बनाकर दूसरे और मुंबई के सूर्यकुमार यादव 583 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।

प्रसिद्ध टॉप विकेट टेकर गुजरात के ही प्रसिद्ध कृष्णा टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनके नाम 13 मैच में 21 विकेट हैं। चेन्नई के नूर अहमद भी 21 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

पूरन के 40 छक्के पूरे 18वें सीजन के टॉप सिक्स हिटर निकोलस पूरन ने गुजरात के खिलाफ 5 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके 13 मैचों में 40 सिक्स पूरे हो गए। लखनऊ के ही मिचेल मार्श 32 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव 30 सिक्स लगाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -