Thursday, July 3, 2025

Pakistan PSL League 2025 DRS Controversy | IND PAK Border Tension | पाकिस्तान की PSL में DRS नहीं, टेक्नीशियन भारत के थे: तनाव के बीच घर लौट आए, अब वापस पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं

- Advertisement -


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिनेश चांडीमल ने पाकिस्तान सुपर लीग में नाबाद 48 रन बनाए।

पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) के बिना खेले जाएंगे। इस तकनीक की आपूर्ति करने वाली तकनीशियन टीम लीग के फिर से शुरू होने के बाद पाकिस्तान वापस नहीं आई। तकनीकी टीम में अधिकांश लोग भारतीय नागरिक हैं।

जो,PSL को 17 मई से दुबारा शुरू किए जाने के बाद पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया। PCB ने 9 मई को पाकिस्तान और भारत के बीच सीमा तनाव के कारण PSL को स्थगित कर दिया था।

पांच मैच बिना DRS के ही खेले गए क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक इंफो के मुताबिक 17 मई से दोबार शुरू हुए PSL में अब तक हुए पांच मैच बिना DRS के ही खेले गए हैं। हालांकि, इस बीच किसी विवाद का मामला सामने नहीं या है। वहीं, PCB ने अभी तक इसकी अनुपस्थिति के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है। अब केवल 2 मैच ही बाकी है। फाइनल 25 मई को खेला जाना है, जबकि क्वालिफायर 23 मई यानी आज खेला जाना है।

भारत के ड्रोन अटैक से रावलपिंडी स्टेडियम का क्षतिग्रस्त हिस्सा।

2017 से PSL में उपलब्ध था DRS PSL में DRS का इस्तेमाल 2017 से शुरू हुआ था। इसका इस्तेमाल भी अब भी हो रहा था। भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव की वजह से PSL को स्थगित किए जाने से पहले तक DRS का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पहले PCB बचे हुए मैच UAE में करवाना चाहता था PCB अपनी लीग के बचे मैच दुबई में कराना चाहता था, लेकिन आमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मैच होस्ट करने से इनकार कर दिया।

8 मई की सुबह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL के बाकी मैचों को UAE में कराने का ऐलान किया था। इसके बाद अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा था तनाव के बीच PSL के मैच UAE में कराना मुश्किल है। जिसके बाद PSB ने इसे स्थगित कर दिया है। वहीं 7 मई को भारत के ड्रोन हमले में रावलपिंडी का स्टेडियम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद PSL मैच री-शेड्यूल कर दिया गया था।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स फाइनल में पहुंच चुकी है PSL का फाइनल 25 मई को लाहौर में खेला जाएगा। क्वेटा ग्लैडिएटर्स फाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि दूसरे फाइनलिस्ट का तय आज लाहौर कैलेंडर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालिफायर्स मैच से हेगा। यह मैच भी लाहौर में खेला जाना है।

क्या है DRS

DRS यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम। यह एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें कोई खिलाड़ी अंपायर के फैसले को चुनौती देता है। इसके बाद वीडियो रीप्ले और बॉल ट्रैकर, हॉकआई, हॉट स्पॉट, पिच मैपिंग जैसी तकनीक मदद से फैसले का रिव्यू किया जाता है।

____________

यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच रिकॉर्ड्स मिचेल-शॉन मार्श, IPL में शतकवीर भाइयों की पहली जोड़ी:पहली बार 9 बल्लेबाजों के 500+ रन; राशिद ने 25 रन का ओवर फेंका

IPL में गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। कैंसर अवेयरनेस देने के लिए GT के प्लेयर्स लैवेंडर जर्सी पहनकर खेलने उतरे। टीम के अरशद खान बॉलिंग करते हुए 2 बार गिरे। वहीं लखनऊ के मिचेल मार्श इस IPL सेंचुरी लगाने वाले पहले विदेशी प्लेयर बने। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -