Thursday, July 3, 2025

Samsung भी चला Apple की राह, भारत में शुरू क‍िया Galaxy S25 Edge का प्रोडक्‍शन; ‘मेड इन इंडिया’ को बढ़ावा – News18 Hindi

- Advertisement -


Last Updated:

सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge का उत्पादन शुरू कर दिया है. यह कदम ‘मेड इन इंडिया’ पहल को और मजबूत करेगा.  

Galaxy S25 Edge

हाइलाइट्स

  • सैमसंग ने भारत में Galaxy S25 Edge का उत्पादन शुरू किया.
  • Galaxy S25 Edge को नोएडा फैक्ट्री में बनाया जा रहा है.
  • Galaxy S25 Edge की कीमत ₹1.09 लाख से ₹1.22 लाख के बीच है.

नई द‍िल्‍ली. कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने घोषणा की है कि उसने भारत में अपने सबसे पतले स्मार्टफोन, Galaxy S25 Edge का उत्पादन शुरू कर दिया है. इस डिवाइस को 13 मई को भारत सहित वैश्विक बाजारों में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया था. सैमसंग के अनुसार, Galaxy S25 Edge उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो एक पतला और आसानी से ले जाने वाला फोन चाहते हैं जो हाई परफॉर्मेंस भी देता है. इसमें एडवांस Galaxy AI फीचर्स हैं, जिसमें मल्टीमोडल AI शामिल है, जो विजन और वॉयस के जर‍िए रियल-टाइम इंटरैक्शन करता है. Galaxy S25 Edge को कंपनी के नोएडा वाली फैक्ट्री में तैयार क‍िया जा रहा है.

क्वालकॉम एआई चिपसेट, स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म पर आधारित इस स्मार्टफोन की कीमत ₹1.09 लाख से ₹1.22 लाख के बीच है.  मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च ने खुलासा किया है कि 2024 में, भारत में बने सभी स्मार्टफोन्स में से 94 प्रतिशत ऐपल और सैमसंग के थे. फर्म ने अनुमान लगाया कि सैमसंग ने बाजार में स्मार्टफोन प्रोडक्‍शन में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अग्रणी स्थिति हासिल की.

भारत का दबदबा
बता दें क‍ि भारत में ऐपल भी अपने हैंडसेट मैन्‍युफैक्‍चर करा रहा है. ऐसे में सैमसंग का गैलेक्सी S25 एज को भारत में बनाना ये द‍ि‍खाता है क‍ि भारत वैश्विक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है.

Counterpoint Research के अनुसार, मार्च 2025 तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Samsung ने 17 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की. इसका मुख्य कारण कंपनी का विस्तारित पोर्टफोलियो है. खासकर S सीरीज के स्मार्टफोन्स. इसमें भी S25 अल्ट्रा सीरीज ने कंपनी के प्रीमियम सेगमेंट में सबसे अधिक हिस्सेदारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Samsung ने Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन के साथ एक विशेष लिमिटेड-एडिशन Galaxy Ring भी लॉन्च किया है. इस नए वर्जन में एक अनोखा डिजाइन है. इसे टू-टोन टाइटेनियम ब्लैक कहा जा रहा है.  इसमें टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर के कलर का म‍िक्‍शचर है, जो इसे एक स्टाइलिश लुक देता है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
hometech

Samsung भी चला Apple की राह, भारत में शुरू क‍िया Galaxy S25 Edge का प्रोडक्‍शन



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -