Thursday, July 3, 2025

Virat Kohli practiced for half an hour at Ekana | कोहली ने आधे घंटे लाल पिच पर बैटिंग की: इकाना में मोहम्मद शमी के साथ मस्ती, दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बैठकी लगी – Lucknow News

- Advertisement -


लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL मैच के दौरान विराट कोहली गुरुवार को दूसरी बार प्रैक्टिस करने उतरे। करीब आधे घंटे तक नेट पर बैटिंग करके पसीना बहाया। मोहम्मद शमी के साथ मस्ती करते हुए मैदान में भी देखे गए। उसके बाद मैदान से बाहर चले गए। 8 मई को भी विराट

.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ियों ने भी प्रैक्टिस की। खिलाड़ियों ने लाल और काली मिट्टी के पिच पर प्रैक्टिस की है। इस दौरान खिलाड़ियों ने मैदान में बैठकर हंसी-मजाक भी किया। आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच खेला जाएगा।

पहले देखिए प्रैक्टिस की 3 तस्वीरें…

इकाना स्टेडियम में लाल मिट्टी की पिच पर विराट कोहली ने बैटिंग की प्रैक्टिस की।

इकाना स्टेडियम में विराट कोहली ने प्रैक्टिस के दौरान अपना हल्का-फुल्का अंदाज भी दिखाया।

इकाना स्टेडियम में RCB और SRH के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की।

थ्रो डाउन विशेषज्ञों ने विराट के लिए गेंद फेंकी

विराट कोहली ने लाल मिट्टी की पिच पर बैटिंग की प्रैक्टिस की। उनके लिए थ्रो डाउन विशेषज्ञ बॉलिंग करते हुए देखे गए। शुरुआती करीब 15 बॉल कोहली को थ्रो डाउन विशेषज्ञों ने डाली। विराट इन गेंदों को रोकते नजर आए।

बाद में कई गेंदों पर कवर ड्राइव और स्टेट ड्राइव लगाते नजर आए। प्रैक्टिस के दौरान कुछ कैच भी उठे। स्पिन और तेज गेंदों पर विराट ने बड़ी हिट्स लगाने का भी प्रयास किया। वह मिड ऑन, मिड ऑफ और स्ट्रेट ड्राइव लगाते हुए भी दिखे।

वहीं, प्लेयर्स के वार्म अप करने के दौरान RCB के मुख्य कोच पिच का निरीक्षण करते हुए भी देखे गए।

मोहम्मद शमी के साथ 15 मिनट की मस्ती

विराट कोहली ने बैटिंग प्रैक्टिस के बाद करीब 15 मिनट तक मोहम्मद शमी के साथ मस्ती की। इस दौरान दोनों बातचीत करते हुए देखे गए। दोनों खिलाड़ी गले भी मिले। बातचीत के दौरान दोनों खिलाड़ी हंसते हुए दिखाई पड़े।

इसके बाद विराट कोहली मैदान से बाहर चले गए। करीब 1 घंटे तक ही विराट मैदान पर मौजूद रहे। वहीं, मैदान पर आने के बाद विराट ने पहले वार्म अप भी किया था। RCB के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा था कि आज भी हमने एक छोटा ट्रेनिंग सेशन किया। हम कल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लखनऊ में दोनों मैच जीतकर टीम क्वालीफायर में पहुंचेगी।

कोहली ने मोहम्मद शमी के साथ मैदान पर हंसी-मजाक की।

मैदान पर लगी पंचायत, ट्रेविस और शमी ने भी की प्रैक्टिस

SRH के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी प्रैक्टिस करने के लिए मैदान पर देखे गए। मोहम्मद शमी ने भी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेकर बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए। ट्रैविस हेड मुथैया मुरलीधरन सहित अन्य खिलाड़ियों के साथ में नजर आए।

क्रुणाल पांड्या, अभिषेक शर्मा, दिनेश कार्तिक सहित अन्य खिलाड़ी मैदान में बैठ और लेटकर एक दूसरे से बातचीत करते हुए देखे गए।

स्पिन बॉलिंग कोच मुथैया मुरली धरन ने हैदराबाद के ओपनर्स संग बातचीत की।

RCB की टीम ने सिर्फ एक घंटे प्रैक्टिस की

RCB की टीम ने करीब एक घंटे तक ही मैदान पर प्रैक्टिस की। शाम 5:00 से प्रैक्टिस शुरू हुई। पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मैदान पर प्रेक्टिस करने के लिए उतरे, उसके बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते हुए नजर आए।

करीब 6:30 बजे तक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस कर वापस लौट गए। आरसीबी के खिलाड़ियों ने मुख्य रूप से लाल मिट्टी के पिच पर बैटिंग और बॉलिंग की प्रैक्टिस की।

फिल साल्ट, रजत पाटीदार, भुवनेश्वर कुमार, रोमारियो शेफर्ड ने वार्म अप के साथ में बॉलिंग बैटिंग की प्रैक्टिस की। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने पहले काली मिट्टी के पिच पर प्रैक्टिस की। लाल मिट्टी के पिच पर प्रैक्टिस की है। SRH की तरफ से अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और पैट कमिंस प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -