Thursday, July 3, 2025

U19 Indian Cricket teams UK Tour | 3 players from Punjab selected Former cricketer Harbhajan shared information | U19 Indian Cricket Team | Punjab | Former cricketer Harbhajan Singh | Jalandhar | पंजाब के 3 खिलाड़ी अंडर-19 भारतीय टीम में सिलेक्ट: इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे; पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने PCA की तारीफ की, कहा-और भी दावेदार तैयार – Jalandhar News

- Advertisement -

जालंधर के रहने वाले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह।

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पंजाब के युवा क्रिकेटरों विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार और अनमोलजीत सिंह को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में चुने जाने पर बधाई दी है। तीनों को आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली टीम में शामिल किया गया है।

.

इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की युवा वनडे सीरीज और 24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं।

हरभजन ने एक वीडियो जारी कर तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी

हरभजन ने अंडर-19 टीम में पंजाब के तीन खिलाड़ियों को शामिल किए जाने पर खुशी जताई और भारतीय क्रिकेट के सर्वोत्तम हित में लगातार काम करने के लिए पंजाब क्रिकेट संघ की प्रशंसा की।

पंजाब क्रिकेट संघ के मुख्य क्रिकेट सलाहकार हरभजन ने कहा- यह बहुत खुशी का दिन है क्योंकि पंजाब के तीन खिलाड़ियों को अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है।

विहान, राहुल और अनमोलजीत बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हरभजन ने कहा- मैं प्रार्थना करता हूं कि वे विजयी होकर लौटें और उनके परिवारों और कोचों को हार्दिक बधाई।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज विहान पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए भारत की अंडर-19 टीम के उप-कप्तान थे। वहीं, बाकी दो खिलाड़ियों ने भी अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

हरभजन सिंह बोले- आगे भी पंजाब से कई मजबूत दावेदार आ रहें

हरभजन सिंह ने कहा- पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने हमेशा भारत और बीसीसीआई के हित में काम किया है और आगे भी करता रहेगा। पंजाब के युवा भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और भारतीय टीम के लिए पंजाब से कई मज़बूत दावेदार आ रहे हैं; इसका पूरा श्रेय पीसीए को जाता है और मुझे पीसीए का हिस्सा होने पर गर्व है।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -